IPS officer पर यौन शोषण के आरोपों की चिट्ठी वायरल, शुरूआती जांच में आरोप मिले संदेहास्पद, 19 महिला कर्मियों के बयान दर्ज

0 minutes, 9 seconds Read

Letter accusing IPS officer of sexual harassment goes viral, and initial investigation finds allegations suspicious, statements of 19 women employees recorded

यौन शोषण मामले पर बड़ा अपडेट : 19 महिला पुलिस कर्मियों के बयान किए गए दर्ज, नहीं मिला कोई साक्ष्य


Haryana News Today : जींद जिले के एक IPS officer पर यौन शोषण के आरोपों की चिट्ठी social media पर वायरल होते ही Haryana police के आला अधिकारी हरकत में आ गए हैं। हाईप्रोफाइल मामला होने के चलते आनन-फानन में आला अधिकारियों ने फतेहाबाद की पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी (आईपीएस) के नेतृत्व में जांच तेज कर दी है।

जांच टीम की मुखिया आस्था मोदी (आईपीएस) ने शनिवार को जांच शुरू कर दी। शुरूआती जांच में अभी तक जो तथ्य सामने आए हैं, उनसे संकेत मिल रहे हैं कि लगाए गए आरोप संदेहास्पद हैं तथा किसी प्रकार की साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि वायरल चिट्ठी में जिन 7 महिला पुलिस कर्मियों के नाम शिकायतकर्ता के तौर पर दिए गए हैं, जिनमें से ज्यादातर महिला पुलिस कर्मियों के बयान दर्ज किए गए हैं। जिन्होंने अपने बयानों में ऐसी किसी चिट्ठी के बारे में जानकारी होने से इंकार किया है।

जांच अधिकारी आईपीएस आस्था मोदी ने बताया कि शुरूआती जांच में अभी तक 19 महिला कर्मियों के बयान दर्ज किए गए हैं। लेकिन कोई भी साक्ष्य सामने नहीं आया है। जल्द ही जांच रिपोर्ट पूरी करके मुख्यालय को सौंप दी जाएगी।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading