कैथल में कानूनगो और दलाल रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू, जमीन की निशानदेही के बदले मांग रहे थे 30 लाख रिश्वत / Haryana News Today
कैथल में कानूनगो और दलाल रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू, जमीन की निशानदेही के बदले मांग रहे थे 30 लाख रिश्वत

कैथल में कानूनगो और दलाल रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू, जमीन की निशानदेही के बदले मांग रहे थे 30 लाख रिश्वत

0 minutes, 7 seconds Read

law officer and the broker were caught red handed taking bribe in Kaithal, after taking 20 lakhs, they were pressuring to take 5 lakhs more

20 लाखों लेने के बाद पांच लाख ओर लेने के लिए बना रहे थे दबाव

Haryana News Today : हरियाणा के कैथल में जमीन रिलीज करने की एवज में कानूनगो और दलाल एक व्यक्ति से लगातार रिशु देने की डिमांड कर रहे थे 20 लाख रुपए देने के बाद भी जब आरोपित 5 लाख और देने के लिए पीड़ित पर दबाव बनाने लगे तो पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में कर दी। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम में 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों कानूनगो और दलाल को रंगे हाथों काबू कर लिया। इसकी सूचना मिलते ही कैथल जिले के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

एंटी करप्शन ब्यूरो में दी शिकायत में राजकुमार ने बताया कि उसने सेक्टर 18 में एक प्लॉट खरीदने का इकरारनामा करवाया हुआ है। इस प्लांट के निशान दही करवाने के लिए पंचकूला लैंड एक्विजिशन विभाग में कार्यरत कानूनगो कर्मबीर ने 30 लाख रुपए की रिश्वत लेने की डिमांड की। उसने इस काम के लिए 20 लाख रुपए तो दे दिए, परंतु कानूनगो कर्मबीर और दलाल कागज देने के बदले 5 लाख रुपए ओर मांगने लगे।

पीड़ित राजकुमार ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग को दी तो कृषि एवं कल्याण विभाग के उपनिदेशक बाबूलाल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर एक टीम का गठन किया गया। जमीन की निशानदेही करने के बाद आरोपित कानूनगो और दलाल चरण सिंह ने ₹500000 देने के लिए पीड़ित व्यक्ति को मंगलवार की शाम करीब 7:00 बजे कैथल के हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय के बाहर आने को कहा तो पीड़ित एसीबी की टीम के साथ मौके पर पहुंचा और पूर्व योजना के तहत कानूनगो और दलाल चरण सिंह को रिश्वत के 5 लाख रुपए देकर एससीबी टीम को इशारा कर दिया। इशारा मिलते ही एंटी करप्शन विभाग की टीम ने छापा मारकर दोनों को काबू कर लिया और उनके कब्जे से रिश्वत में ली गई ₹500000 की राशि भी बरामद कर ली। जब दोनों के हाथ धुलवाए गई तो उनके हाथ लाल हो गए।

एंटी करप्शन विभाग के इंस्पेक्टर सुबह सिंह ने बताया कि राजकुमार नामक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि अधिकारी और दलाल उस जमीन की निशान देही करवाने के मामले में रिश्वत की डिमांड कर रहे हैं। तुरंत एक टीम का गठन करें मौके पर छापेमारी के लिए भेजी गई। एंटी करप्शन विभाग की टीम ने राजकुमार को केमिकल लगाकर 5 लाख रुपए दे दिए। जब टीम को इशारा मिलते कानूनगो कर्मबीर और दलाल चरण सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया है।‌ उनके कब्जे से रिश्वत में लिए गए 5 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं। बताया जा रहा है कि जब टीम ने मौके पर छापेमारी की तो आरोपी तूने भगाने का प्रयास किया लेकिन टीम ने उन्हें काबू कर लिया।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading