latest Sirsa News: Married woman from Hisar absconded leaving her daughter behind, married woman going from her maternal home to in-laws house disappeared midway
Sirsa News : हिसार जिले की एक विवाहिता सिरसा जिले के रानियां में अपने मायके मिलने के लिए गई थी कि अपनी बेटी को नानी के पास छोड़कर अज्ञात प्रस्तुतियों में लापता हो गई। विवाहिता की शादी गरीब 9 साल पहले हिसार जिले के आदमपुर क्षेत्र के रहने वाले युवक से हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं। वहीं रनिया क्षेत्र के गांव से एक विवाहिता अपने घर से ससुराल जाने के लिए निकली थी कि बीच रास्ते गायब हो गई। रनिया थाना पुलिस ने दोनों मामलों में पीड़ितों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज कर विवाहिताओं की तलाश शुरू कर दी है।
रानियां थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव कुताबढ़ तहसील ऐलनाबाद जिला सिरसा की रहने वाली हूँ। पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी बेटी रजनी की शादी करीब 9 साल पहले हिसार जिले के आदमपुर के रहने वाले गोविंदा के साथ की थी। शादी के बाद उसकी बेटी ने दो बच्चों को जन्म दिया और उनका गृहस्ती जीवन ठीक-ठाक चल रहा था। 4 दिसंबर को उसकी बेटी रजनी मेरी नाती को लेकर हमारे घर गांव कुताबढ़ तहसील ऐलनाबाद जिला सिरसा आई थी। लेकिन 16 दिसंबर की रात को उसकी बेटी रजनी अपनी बेटी को छोड़कर बिना बताए घर से कहीं पर चली गई। उन्होंने अपने स्तर पर अपनी बेटी की काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
वहीं सिरसा जिले के रानियां के गांव बंगला क्लोनी सन्त नगर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 22 वर्षीय बेटी शादीशुदा है और वो 10 दिसंबर को अपने ससुराल जाने के लिए घर से 12 बजे रवाना हुई थी। लेकिन आज तक वह ना ही तो अपनी ससुराल पहुंची है और ना ही वापस मुड़कर अपने घर मायके आई है। आज तक वह अपनी बेटी की अपनी जान पहचान वर रिश्तेदारियों में तलाश करते रहे लेकिन उसका कहीं से भी कोई सुराग नहीं लगा। रानियां थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए छानबीन शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.