Latest Rohtak News: नोनंद गांव में आईटीआई के छात्र पर चाकुओं से हमला, गंभीर

Latest Rohtak News: ITI student attacked with knives in Nonand village

रोहतक जिले के गांव नोनंद में दूध देने जा रहे ITI  के छात्र पर चाकुओं से हमला कर घायल कर दिया गया। गंभीर हालत में घायल युवक को पीजीआइ के ट्रामा सेंटर में दाखिल करवाया गया। घायल युवक की पहचान गांव नोनंद निवासी  21 वर्षीय अक्षय पुत्र सतीश के रूप में हुई। वह किलोई आइटीआइ का तृतीय वर्ष का छात्र है।

घायल युवक के पिता सतीश ने बताया कि मंगलवार को करीब पौने पांच बजे इलेक्ट्रिक स्कूटी से दोनों दूध देने गांव में गए थे। जैसे ही जाटान पाना के पास पहुंचे तो वह दूध देने के लिए एक घर में चला गया। इस दौरान बेटा स्कूटी पर ही था। इसके बाद पहले से ही घात लगाकर बैठे पांच युवकों ने अक्षय को पकड़ लिया और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। दो आरोपित तो पहचान में आ गए, जिनके नाम अंकित व रवि हैं और बाकी तीन आरोपित भी गांव के ही हैं।

आरोप है कि वह काफी समय से बेटे को आइटीआइ से आते समय भी रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी देते रहते थे और कई बार झगड़ा भी किया है। इसी तरह मंगलवार को भी जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं पुलिस ने सूचना के आधार पर जांच शुरू कर दी है और घायल युवक के बयान लिए जाने बाकी है। फिलहाल जिन युवकों की पहचान हुई है, उन्हें पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।


Discover more from Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

You May Have Missed

Discover more from Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading