केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने अधिकारियों को ज़िले की विकास परियोजनाओं को जल्द पूरा करने की हिदायत दी
KPS Haryana News : केन्द्रीय योजना, सांख्यिकी, कार्यक्रम कार्यान्वयन एवं संस्कृति राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपसी तालमेल व समन्वय स्थापित करते हुए ज़िले की विभिन्न विकास परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने की हिदायत दी है। वे शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में विकास परियोजनाओं तथा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय विरासत शहर विकास एवं संवर्धन योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, उज्जवला योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूअर्बन, समग्र शिक्षा, मिड डे मिल, ई-श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सांसद विकास निधि, ग्रामीण पेयजल तथा बाल विकास सहित अन्य योजनाओं को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों से रिपोर्ट ली।
बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे जिला से निकलने वाले नेशनल हाईवे पर साइन बोर्ड एवं रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। केंद्रीय मंत्री ने भिवाड़ी क्षेत्र से हरियाणा के धारूहेड़ा रिहायशी क्षेत्र में आने वाले दूषित औद्योगिक पानी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए गंभीर प्रयास करने के निर्देश दिए और कहा कि धारूहेड़ा और मसानी बैराज में दूषित पानी की समस्या एक गंभीर समस्या है, स्थानीय लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सभी संबंधित विभाग ठोस कार्य योजना बनाकर उस पर त्वरित गति से कार्य करें। केंद्रीय मंत्री ने रेवाड़ी शहर में बनने वाले बस स्टैंड की प्रगति रिपोर्ट अधिकारियों से ली।
उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि रेवाड़ी शहर के नए बस स्टैंड के निर्माण की समय सीमा तय होनी चाहिए। बैठक में पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन व रोडवेज डिपो के जीएम ने केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया की रेवाड़ी शहर के बस स्टैंड का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। बैठक में रेलवे ओवरब्रिज पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों से कहा कि सभी ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण होना चाहिए। बैठक में जिले के माजरा भालखी गांव में बन रहे एम्स के निर्माण कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सरकार की यह मंशा है कि यहां जल्द ही ओपीडी आरंभ कर दी जाए।
केंद्रीय मंत्री ने रेवाड़ी शहर के आवासीय क्षेत्र के सूक्ष्म व लघु उद्योगों को रीलोकेट करने के लिए कार्य योजना तैयार करने को कहा। उन्होंने बावल में यातायात व पार्किग व्यवस्था को दुरुस्त करने की हिदायत दी और कहा कि यहां सड़कों पर जाम ना लगे, इसके लिए बेहतर योजना बनाकर उस पर कार्य किया जाए। डीसी अभिषेक मीणा ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का बैठक में पहुंचने पर स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए केंद्रीय मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर विधायक डॉक्टर कृष्ण कुमार, चेयरपर्सन पूनम यादव, धारूहेड़ा नगर पालिका अध्यक्ष कंवर सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष मनोज यादव, अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि, डीएमसी राहुल मोदी, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, उदय सिंह, सीटीएम प्रीति रावत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Hansi Police Encounter Update :
जिला नगर आयुक्त ने सर्कुलर रोड से सोमवार तक अतिक्रमण हटाने की डेडलाइन दी
इसके उपरांत अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध चलाया जाएगा व्यापक अभियान
Latest Rewari Haryana News Update :
रेवाड़ी जिला नगर आयुक्त राहुल मोदी ने सर्कुलर रोड पर सभी संस्थान/प्रतिष्ठान, दुकानदार सहित सभी से सोमवार तक अतिक्रमण हटाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण से यातायात में व्यवधान उत्पन्न होता है। इसके अतिरिक्त आमजन को असुविधा का भी सामना करना पड़ता है। इसीलिए सभी से यह अपील है कि वह सोमवार तक अपना अतिक्रमण हटा। यदि सोमवार तक किसी ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो इसके उपरांत नगर परिषद द्वारा व्यापक अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत उल्लंघना करने वालों के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
समाधान शिविर में अधिकारियों ने सुनी जनसमस्याएं
समाधान शिविर में शुक्रवार को एसडीएम सुरेंद्र सिंह व सीटीएम प्रीति रावत ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ जनशिकायतों की सुनवाई की। गांव भाड़ावास में अवैध तरीके से मिट्टी खनन को लेकर आई शिकायत को लेकर जांच के आदेश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे अपने विभागों से संबंधित समस्याओं के संबंध में एक्शन टेकन रिपोर्ट को नियमित रूप से अपडेट करें। जन समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं के मद्देनजर यदि जरूरत हो तो मौका मुआयना अवश्य किया जाए और समस्या के समाधान की दिशा में सभी विकल्पों पर विचार किया जाना चाहिए। विभागाध्यक्षों का यह दायित्व है कि वे जन समस्याओं का पूरी गंभीरता के साथ निपटारा करें। लघु सचिवालय के सभागार में कार्य दिवस के दिन सुबह दस से बारह बजे तक समाधान शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में पैमाईश, फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी, पेंशन इत्यादि समस्याएं मुख्य रूप से रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर समाधान शिविर में आने वाली हर एक शिकायत पर उचित एवं प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
टी०बी० उन्मूलन अभियान के तहत गांव बीकानेर में कार्यकम आयोजित
Rewari News Today :
टी०बी० उन्मूलन अभियान के तहत गांव बीकानेर में आयुष विभाग की तरफ से एक कार्यकम आयोजित किया गया। आयुष्मान आरोग्य मन्दिर में एएमओ डॉ राहुल बतरा, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट मीनू देवी व औषधालय के अन्य कर्मचारियों द्वारा लोगों को टी०बी० के लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में विस्तार से बताया गया। गौरतलब है कि ज़िला प्रशासन की तरफ से एक जागरूकता वैन भी चलाई गई है, जिसका उददेश्य गाँव-गाँव जाकर टी०बी० के बारे में लोगों को अधिक-से-अधिक जागरूक करना तथा टी०बी० ग्रस्त मरीजों के इलाज के बारे में उचित सलाह देना है। गांव बीकानेर में आमजन को प्रचार सामग्री भी वितरित की गई। इस मुहिम का लक्ष्य रेवाड़ी जिले को टी०बी० मुक्त बनाना हैं।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.