![]() |
डबवाली रोड पर एक तरफ का रास्ता खोलने के बाद गुजरते वाहन। |
Latest News Sirsa : संयुक्त किसान मोर्चा के दिल्ली कूच के ऐलान को लेकर सिरसा में डबवाली रोड स्थित घग्गर के पुराने पुल पर 11 फरवरी से बंद किए गए रास्ते को पुलिस ने एक ओर से खोल दिया है। रास्ता खुलने से जहां वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है, वहीं काफी गांवों के ग्रामीणों को भी फायदा हुआ। लेकिन एक तरफ का रास्ता खुलने के कारण वाहनों का जाम लग गया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवान पहले की तरह ही तैनात हैं।
पुल पर रास्ता खोलने का काम सोमवार से ही पुलिस कर्मियों ने आरंभ कर दिया था। पुलिस ने पत्थर हटाकर बीते दिवस केवल दुपहिया वाहनों के लिए रास्ता बनाया था। आज सुबह पुलिस कर्मियों ने जेसीबी तथा क्रेन की मदद से हाइवे पर रखे हुए सीमेंट के बड़े बड़े ब्लॉक्स व पत्थर हटा दिए और बैरिकेड्स भी साइड में कर दिए। रास्ता रोकने के लिए रखे गए मिट्टी के बैगों को भी हटाकर रास्ता साफ कर दिया गया। रास्ता खुलने से वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है क्योंकि पुलिस प्रशासन ने 11 फरवरी को ही इस रास्ता को बंद दिया था क्योंकि किसानों ने दिल्ली कूच का आह्वान किया था। उसे देखते हुए पुलिस ने हाइवे पर बड़े-बड़े सीमेंट के ब्लॉक्स, पत्थर, पाइप, लोहे के बैरिकेड्स लगाकर रास्ता बंद कर दिया था। कंटीली तार बिछाई गई थी। रास्ता बंद होने की वजह से सिरसा का डबवाली से संपर्क कट गया था। वाहन चालक फंस गए थे।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
Hansi News : हांसी में शादी समारोह में शार्ट सर्किट से लगी आग, मचा हड़कंप
Uklana News : ऑक्सफोर्ड स्कूल उकलाना का छात्र लापता; छात्र के परिजनों ने स्कूल पर लगाए गंभीर आरोप
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.