Latest news of Haryana: Soil is worth 90 rupees and challan is more than 4 lakhs
करनाल महापंचायत में अर्थ मूवर्स ने रोया दुखड़ा, बोले हमारे बच्चों का पेट काट खजाना भरने में लगी सरकार
डंपर में मिट्टी भरते हुए जेसीबी। |
हरियाणा न्यूज, करनाल : साहब हम गरीब मजदूर आदमी हैं, ट्रैक्टर डंपर और जेसीबी के सहारे सारा दिन मिट्टी में रहकर बड़ी मुश्किल से अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करते हैं लेकिन आपकी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आपके अधिकारी 80 90 रुपए की मिट्टी के चार लाख रुपए से ज्यादा के चालान काटकर हमारे पेट पर लात मार रहे हैं। ये बातें हरियाणा अर्थ मूवर्स एसोसिएशन के प्रधान आनंद तोमर, उपप्रधान श्याम राणा व प्रदेश महासचिव मनोज लांबा ने करनाल की अनाज मंडी में अर्थ मूवर्स की महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा। मिट्टी उठाने के कार्य को मीनिंग से बाहर करवाने की मांग को लेकर हजारों की संख्या में लोग करनाल के अनाज मंडी में इकट्ठा हुए और सरकार से मिट्टी उत्थान कार्य को मीनिंग से बाहर करने की मांग की।
करनाल महापंचायत में अर्थ मूवर्स। |
उन्होंने कहा कि पूरे देश में एक कानून और एक संविधान की बात की जा रही है लेकिन हरियाणा सरकार ने ऐसे कानून बना दिए हैं जो पूरे देश के किसी भी प्रदेश में नहीं है। हरियाणा सरकार की गलत नीतियों और गलत सोच के कारण ही आज मिट्टी का कार्य करने वाले लोगों सहित आम जन भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि फाइनेंस और बैंक से लोन लेकर काफी लोगों ने ट्रैक्टर ट्राली डंपर जेसीबी इत्यादि का प्रबंध कर मिट्टी उठाने के कार्य में लगाए हुए हैं ताकि वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। इस कार्य में काफी लोग गरीब परिवारों से संबंध रखते हैं जिनके पास जमीन जायदाद के नाम पर कुछ भी नहीं है। साथ ही कोई ड्राइवर की नौकरी करता है तो कोई जेसीबी पर ऑपरेटर के पद पर रहकर अपने परिवार का पेट भर रहा है। इस कार्य में हरियाणा के हजारों लोग लगे हुए हैं परंतु सरकार की गलत नीतियों के कारण अब उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
उन्होंने कहा कि मिट्टी कभी भी टकर नहीं डाली जाती और पुराने जमाने से बुजुर्गों से बात सुनते आ रहे हैं कि अनतोली मिट्टी के ऊपर नीचे बैठे हैं, परंतु यह सरकार तो मिट्टी का तोल करवाने पर तुली हुई है। अगर भूल बस किसी गाड़ी में 10-20 किलो मिट्टी ज्यादा ढल जाएतो उसे गाड़ी का चालान 425000 रुपए का काट दिया जाता है, जबकि मिट्टी की कीमत मात्र 80 से 90 रुपए ही होती है। इस हिसाब से हरियाणा के कानून के मुताबिक जुर्माना 5300 गुणा अधिक वसूला जा रहा है जोकि पूरी दुनिया में कहीं पर भी नहीं है।
उन्होंने कहा कि वह मिट्टी अपने घरों में तो डालते नहीं बल्कि मिट्टी की जरूरत हर इंसान को सर छुपाने के लिए आशियाना बनाते समय जरूरत पड़ती है और वह उनकी जरूरत के मुताबिक मिट्टी उपलब्ध करवाते हैं। अगर ऐसे ही भारी भरकम जुर्माना उनसे वसूलत गया तो आने वाले समय में गरीब लोगों के लिए छठ का प्रबंध करना नामुमकिन हो जाएगा। इसलिए वह सरकार से मांग करते हैं कि अन्य प्रदेशों की तरह हरियाणा में भी मिट्टी उत्थान के कार्य को मीनिंग से बाहर करें और जो भारी भरकम जुर्माना उनके साधनों पर लगाया जा रहा है उससे भी उन्हें राहत दी जाए।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
Latest News Haryana : प्रसव पीड़ा के दौरान महिला की मौत, बच्चे को भी नहीं बचा पाए डॉक्टर
Barwala News : छात्र पर सुए से वार, एक नामजद सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज !
Latest News Haryana : हरियाणा में आसमान से बरसी आफत, पानी से ज्यादा गिरे ओले,
नारनौंद क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद
हरियाणा में प्रेमी जोड़े ने लगाया फंदा, गांव गुहांड में हड़कंप
हवस की पुजारन बेटी, पकड़ी गई तो कर दिया ऐसा काम कि हर बेटी हो गई शर्मशार
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.