Latest News kisan andolan : किसानों और पुलिस में टकराव, तीन किसानों सहित 6 लोगों की गई जान, किसानों ने टाला दिल्ली कूच,जाने हरियाणा पंजाब बॉर्डरों की ताजा स्थित / Haryana News Today

Latest News kisan andolan : किसानों और पुलिस में टकराव, तीन किसानों सहित 6 लोगों की गई जान, किसानों ने टाला दिल्ली कूच,जाने हरियाणा पंजाब बॉर्डरों की ताजा स्थित

0 minutes, 23 seconds Read

Latest News Kisan Andolan: Clash between farmers and police, 6 people including three farmers lost their lives

हरियाणा न्यूज हिसार : फसलों पर एमएसपी की मांग को लेकर किसान लंबे समय से मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार किसानों को उनकी फसलों पर एमएसपी कानून की गारंटी देने को तैयार नहीं है। इसको लेकर किसान सरकार पर दबाव बनाने के लिए दिल्ली कूच का ऐलान कर चुके हैं। बुधवार को हरियाणा के अंबाला के शंभू बॉर्डर और जींद जिले के गांव दातासिंह वाला खनौरी बॉर्डर पर दिन भर स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। अब तक इस आन्दोलन में तीन किसानों सहित तीन पुलिस कर्मियों की मौत हो चुकी है। फिलहाल किसानों ने रणनीति के तहत दिल्ली कूच दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। 

किसान दिल्ली जाने के लिए पुलिस द्वारा की गई बेरिकेटिंग तक पहुंच गए तो पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिए। वहीं बुधवार को खनौरी बॉर्डर पर एक युवा किसान की मौत हो गई। जोकि दो बहनों का ईक्लौता भाई था। बताया जा रहा है कि बॉर्डर पार करने के दौरान पंजाब के बठिंडा जिले के रामपुरा क्षेत्र के गांव बल्लो गांव का रहने वाला शुभकरण के सिर में चोट लग गई थी। जिसके काराण उसकी  मौत हो गई। उसके शव को पटियाला के राजिंदरा मैडिकल कॉलेज के शव गृह में रखा गया है। 

आपको बतां दें कि पंजाब के किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए हरियाणा पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने हरियाणा के अंबाला जिले के शंभू बॉर्डर, जींद जिले के दाता सिंह वाला बॉर्डर और सिरसा के डबवाली सहित कैथल व कुरूक्षेत्र जिले में सात लेयर की बेरिकेटिंग की हुई है। जिसको पार करना पंजाब के किसानों के लिए ढेढी खीर साबित हो रहा है। इसके अलावा हरियाणा पुलिस ने पंजाब से हरियाणा के रास्ते दिल्ली जाने वाले सभी रास्तों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की हुई है। एक अखबार के पत्रकार ने अंबाला के शंभू बॉर्डर पर पुलिस को आंसू गैस के गोले लोड करते हुए का वीडियो सूट कर लिया तो पुलिस ने उसको पकडक़र उसकी वीडिय़ो व फोटो डिलिट करवाकर उसको छोड़ दिया। वो बार पर पुलिस से गुहार लगाता रहा कि उसको शंभू बॉर्डर पर जाने दिया जाए। लेकिन पुलिस ने उसकी एक ना सुनी और उसको वापस भेज दिया। 

शंभू बॉर्डर और खनौरी के दातासिंह वाला बर्ॉर्डर पर बैठे किसानों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जब भी किसान दिल्ली जाने के लिए आगे बढ़ते हैं तो पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले और रबड़ की बुलेट दागनी शुरू कर दी जाती हैं। किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि एक तरफ तो सरकार बातचीत के लिए न्यौता दे रही है और दूसरी तरफ देश के ही दो राज्यों के बॉर्डर पर उनके साथ दूसरे देश के आतंकियों जैसा सलूक किया जा रहा है। 

आपको बतां दें कि फिलहाल किसान संगठनों के द्वारा दिल्ली कूच को बुधवार के लिए टाल दिया गया है। किसानों ने रणनीति बनाई है कि अब वो गुरूवार को दिल्ली कूच करेंगे। किसान संगठनों ने यह फैसला खनौरी बॉर्ढर पर युवा किसान शुभकरण की मौत के बाद लिया है। क्योंकि बॉर्डरां पर स्थिति ज्यादा तनावपूर्ण हो गई थी। किसानों ने सफेद झंडा लहराकर शांति का संदेश दिया तो जवाब में पुलिस की तरफ से भी सफेद झंडा लहराया गया। उसके बाद खनौरी और शंभू बॉर्डर पर शांति बनी हुई है। 

किसानों के दिल्ली कूच के फैसला एक दिन के लिए टालने से पहले बॉर्डरों पर पूरा दिन स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। इस दौरान बताया जा रहा है कि एक दर्जन से अधिक किसान घायल हो गए। वहीं कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। जिनमें से दो तीन किसानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं फतेहाबाद के टोहाना में भी रतिया के पास बॉर्डर पर तैनात एसआई विजय कुमार की मौत होने की सूचना मिल रही है। इस किसान आंदोलन में अब तक तीन किसानों सहित तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। अब तक इस आंदोलन में अलग अलग कारणों से तीन पुलिस कर्मियों सहित तीन किसानों की मौत हो चुकी है। लेकिन अभी तक इनकी मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। 

Plz Click

आपको यहां बताते चलें कि किसानों का आरोप है कि पुलिस द्वारा लगातार आंसू गैस के गोले दागने व रबड़ की गोली चलाने से कई किसान घायल हो गए। इस किसान आंदोलन के कोऑर्डिनेटर सरवण सिंह पंढेर व किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल सहित बुजुर्ग किसानों को भी आंसू गैस के  दागने से दिक्कत हुई तो वहां पर मौजूद अन्य युवा किसान उन्हें वहां से दूर ले गए। 

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण होने के कारण दिल्ली कूच को दो दिनों के लिए टाल दिया गया है। शंभू बॉर्डर और खनोरी बॉर्डर सहित अन्य जगहों पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से विचार विमर्श कर आगामी रणनीति बनाई जाएगी। ताकि पुलिस से भी भिड़ंत ना हो और किसी भी प्रकार से किसी की जान माल की हानि ना हो। उन्होंने तमाम किसानों से झरिया बनाए रखने की अपील की है।

जींद के पुलिस अधीक्षक  सुमित कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने हरियाणा न्यूज को बताया कि र्बार्डर को क्रास करने के लिए किसानों ने धान की पराली में आग लगा दी और उसमें लाल मिर्च डालकर पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने आरोप लगाते हुए बताया कि किसानों ने तलवार व अन्य हथियारों से पुलिसकर्मियों पर हमला करने से हरियाणा पुलिस के 12 जवानों को गंभीर चोटें आई हैं। 

हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com

ये खबरें भी पढ़ें :-

Google News Hayana Link

Haryana News WhatsApp group

Haryana Breaking News Today 

Kisan Protest Latest News : किसानों का दिल्ली कूच, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले; शंभू और खनौरी बॉर्डर पर भारी तनाव, पुलिस की लाठी चार्ज व आंसू गैस के गोलों से बचने के लिए किसानों ने अपनाई ये रणनीति 

Hansi, Meham, Rohtak Railway Line : नवनिर्मित हांसी महम रोहतक रेलवे लाइन को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर साधा निशाना, हांसी से रोहतक रेल में पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा का जगह-जगह स्वागत 

जाने हरियाणा में सोलर पैनल पर किन किन लोगो को मिलेगी 75% सब्सिडी 

कृषि मेले की‌ झलकियां : टीटीसी में कृषि दर्शन प्रर्दशनी ; जाने इस कृषि मेले में क्या रहा खास ! krishi philosophy exhibition

यंग लड़कियों में बढ़ रहा है सर्वाइकल कैंसर, जाने कैसे हो सकता है सर्वाइकल कैंसर से बचाव 

Kisan Andolan : अब तक तीन किसानों की बलि ले चुकी भाजपा सरकार

किसानों ने खेड़ी चोपटा में की आंदोलन की रूपरेखा तैयार, खेड़ी चोपटा से किसानों ने कर दिया बड़ा ऐलान

Hisar Accident : हिसार में स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवारों को कुुचला ; महिला व युवक की मौत, रोडवेज विभाग में कार्यरत थी मृतका

आस्ट्रेलिया वर्क वीजा कैसे लगवाएं और वर्क वीजा के नाम पर ठगी से कैसे बचें

किसान आंदोलन के समर्थन में भाकियू ने बनाई रणनीति, क्या सरकार होगी चित

किसान आंदोलन पार्ट टू अपडेट 

आप नेता बोले : इंटरनेट बंद करके व्यापारियों और आम जनता को नुकसान पहुंचा रही सरकार


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading