Latest News Jind: Deputy CM master stroke on Jind political pitch.
नितिन गडकरी से मिलकर जींद, उचाना बाइपास के प्रोजेक्टस को दिलवाई मंजूरी
हरियाणा न्यूज जींद : जिस बाइपास की मंजूरी का इंतजार बांगर के लोग कई दशकों से करते आ रहे थे उन बाइपास के प्रोजेक्टों को मंजूरी दिला कर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बांगर की पिच पर मास्टर स्ट्रोक लगाने का काम किया। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर बुधवार को जींद जिले के लिए दो बड़े प्रोजेक्टों को मंजूरी दिलाने का काम डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया। जींद जिले को 8 नेशनल हाइवे से जोड़ा गया है।
भारतमाला योजना के तहत उचाना में उत्तरी बाइपास का निर्माण करवाया जाएगा, इसके बनने से आस-पास के क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा। उचाना का यह बाईपास नार्थन बाइपास के नाम से जाना जाएगा। जींद शहर के रोहतक रोड से पश्चिमी बाइपास को मंजूरी दिलवाई गई है जो कि रोहतक रोड से नरवाना रोड में जाकर मिलेगा। यह बाइपास भी भारतमाला योजना के तहत बनाया जाएगा। इस बाइपास के निर्माण से जींद शहर के चारों तरफ से जुड़ जाएगा। दोनों परियोजनाओं को पूरा होने से जींद, उचाना में विकास की गति में इजाफा होगा। जींद शहर को जाम से मुक्ति इसके निर्माण से मिलेंगी।
जेजेपी के लिए जींद अहम
जेजेपी पार्टी की स्थापना जींद के पांडू पिंडारा से हुई थी। जेजेपी के लिए जींद अहम है। पहले चुनाव उप चुनाव के तौर पर जेजेपी ने जींद से लड़ा था। जेजेपी उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला 40 हजार के आस-पास मत लेकर दूसरे स्थान पर रहे थे। जींद जिले में जेजेपी के तीन विधायक है तो जींद विधानसभा में दूसरे नंबर पर जेजेपी उम्मीदवार रहे। जिले की उचाना विस सीट से खुद दुष्यंत चौटाला विधायक है जो प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम है। जींद जिला जेजेपी के लिए हर दृष्टि से अहम है। भाजपा नेता चौ. बीरेंद्र सिंह द्वारा बार-बार दुष्यंत चौटाला के उचाना से चुनाव नहीं लड़ने के बयान देने के बाद दुष्यंत चौटाला स्पष्ट कर चुके है कि इस बार नहीं बल्कि लगातार उचाना से ही वो (दुष्यंत चौटाला) चुनाव लड़ेंगे।
दो बाइपास को मंजूर करवा फ्रंट पर आई जेजेपी
जींद जिले में दो बाइपास को मंजूरी दिलवाने से जींद में जेजेपी फ्रंट पर आ गई है। किसान आंदोलन के चलते माना जा रहा था कि जींद में सबसे अधिक नुकसान जेजेपी को हुआ है। इस नुकसान को काफी हद तक निरंतर भरपाई करने में लगे दुष्यंत चौटाला हुए है। निरंतर जेजेपी का ग्रॉफ उचाना के साथ-साथ जींद जिले में बढ़ रहा है। जींद जिले से ही जेजेपी ने बूथ योद्धा की शुरूआत की है। निरंतर खुद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला संगठनात्मक सहित अन्य संगठन की नीतियों पर फीडबैक लेते रहते हैं।
ये खबरें भी पढ़ें :-
निजी अस्पताल में भर्ती मरीज को एंबुलेंस चालक सरकारी अस्पताल में छोड़कर फरार
मौसम विभाग का अलर्ट, जाने कब राहत ठंड से राहत मिलने के आसार
All India inter University women football championship
Hisar Sports News: women college Hisar
आधा किलो अफीम सहित कार सवार दो युवक काबू, अफीम तस्करी से जुड़ी जानकारी के लिए पुलिस रिमांड
हांसी, नारनौंद व बरवाला के 20 गांव होंगे विकास कार्य, लगे टेंडर
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.