Hisar ki Taaja Khabar : उकलाना में युवक पर लाठी डंडों से हमला

 Hisar ki taaja khabar : youth was attacked with sticks in Uklana

झगड़ रहे युवकों के बीच बचाव करने पर बाइक सवार युवकों ने किया हमला

Haryana News Today : हिसार जिले के उकलाना कस्बे में एक युवक को दूसरे के झगड़े में बीच बचाव करना उस समय भारी पड़ गया, जब युवक सामान खरीद कर घर जा रहा था तो रास्ते में हमलावर बाइक सवार युवकों ने उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा गया है।

FC colony उकलाना निवासी कृष्ण ने बताया कि करीब 10 बजे में उकलाना मण्डी से घर का सामान लेकर घर जा रहा था। जब मैं मुकेश अण्डे की दुकान के पास पहुंचा तो तीन लड़के आतुल के साथ मार पिटाई कर रहे थे। जो मैने उन्हे छुड़वा दिया। उके बाद तीने लड़के वहां से अपने मोटर साईकिल पर चढ़कर चले गये। फिर मैं अपने घर जाने लगा तो रास्ते में सामने से वह तीनो लड़के अपने हाथ में लाठी-डण्डो लेकर मोटर साईकिल पर सवार होकर आए और मेरा रास्ता रोक लिया। कृष्ण ने बताया कि वो युवकों कहने लगे कि तु हमारे झगड़े के बीच मे क्यो आया। इतना कहते ही पोना ने अपने हाथ में लिया डण्डा मेरे सिर में मारा उसके बाद अमन व दीनी ने भी मेर ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। मेरी लात घुस्सो व डण्डो से मार पिटाई की जिसके कारण में जमीन पर नीचे गिर गया। वहां से जाते समय तीनों ने धमकी देते हुए कहा कि आज तो बच गया आईन्दा ऐसा किया तो तुझे जान से मार देगें। उसके बाद मेरा भाई विजय व अतुल मुझे CHC बरवाला ले गये। जहां पर डा. साहब ने प्राथमिक उपचार कर मुझे MAMC अग्रोहा का रैफर कर दिया।

हमले की सूचना मिलते हैं उकलाना थाना पुलिस बरवाला अस्पताल पहुंची तो पता चला कि युवक को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है तो पुलिस की टीम अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंची और घायल के बयान दर्ज कर हमलावर युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading