प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की हिसार जिले में प्रगति की समीक्षा कर अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने दिए अहम दिशा-निर्देश
KPS Hisar News :
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जिले में प्रगति की समीक्षा मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित वीसी सभागार में आयोजित बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा द्वारा की गई। बैठक में बिजली विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए योजना के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाने की बात की गई।
अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना के लाभार्थियों की संख्या में और वृद्धि की जाए और योजना के प्रचार-प्रसार में तेजी लाई जाए। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि किसी भी तरह की तकनीकी या प्रशासनिक बाधाओं का समाधान तुरंत किया जाए ताकि लाभार्थियों को कोई परेशानी न हो।अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना के संचालन में पारदर्शिता बनाकर रखी जाए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि सभी पात्र व्यक्तियों तक योजना का लाभ समय पर पहुंचे और योजना के उद्देश्य को सही तरीके से लागू किया जाए।प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें बुनियादी सुविधाओं, विशेषकर बिजली, का लाभ प्रदान करना है। इस योजना के तहत पात्र परिवारों को सोलर बिजली कनेक्शन प्रदान किए जाते हैं ताकि गरीबों के घरेलू खर्चों में राहत मिलकर जीवन में सुधार आ सके।
बैठक में एसई ओमवीर ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के आंकड़ों को प्रस्तुत करते हुए बताया कि हिसार जिला राज्य के अन्य जिलों की तुलना में अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में अब तक हजारों गरीब और जरूरतमंद परिवारों को इस योजना के तहत बिजली कनेक्शन प्रदान किए गए हैं, जिससे उनका जीवन स्तर सुधारने में मदद मिल रही है। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने योजना के तहत की जा रही गतिविधियों और उसमें आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की। बैठक में एक्सईएन विनीत पात्तड़ और प्लानिंग अधिकारी संजीव नैन भी मौजूद रहे।
KPS Haryana News :
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि सीएम विंडो व जन संवाद पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निपटान अधिकारी समय सीमा में पूरा करना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को अपनी शिकायतों का शीघ्र समाधान मिल सके।
Latest Hisar News :
नगर निकाय चुनाव को लेकर किए जाने वाले खर्च का ब्यौरा उम्मीदवार जमा करवाना सुनिश्चित करें। यह बात खर्च पर्यवेक्षक पुनीत शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर उम्मीदवार खर्च संबंधित ब्योरा जमा करवाना सुनिश्चित करें। खर्च पर्यवेक्षक पुनीत शर्मा ने बताया कि निकाय चुनावों को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से हर पहलू पर निगाह रखने के निर्देश हैं। इसी के तहत उम्मीदवारों के चुनावी खर्च पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है।
Breaking News Hisar :
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए चल रहे सखी वन स्टॉप सेंटर के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू राणा ने बताया कि सेंटर में किसी भी तरह की हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि इस सेंटर में कानूनी परामर्श, चिकित्सीय सहायता, पुलिस सहायता और मानसिक परामर्श जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा जरूरतमंद महिलाओं को आश्रय और पुनर्वास की भी सुविधा दी जा रही है।
Hisar News Today :
उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं जिला हिसार की प्रभारी अमनीत पी. कुमार 27 फरवरी को लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में अधिकारियों की बैठक लेंगी।
उन्होंने बताया कि आईएएस अमनीत पी. कुमार 27 फरवरी को लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में होने वाली बैठक में जिले की महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं को लेकर संबंधित विभागों द्वारा अभी तक किये गए कार्यों की जानकारी लेंगी। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों भाग लेने की हिदायत दी गई है। इस दौरान ग्राम सरंक्षक स्कीम, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं के साथ-साथ जन सेवाएं प्रदान करने की कार्यप्रणाली तथा हिसार जिले से जुड़े अलग-अलग प्रोजेक्टस के संबंध में चर्चा की जाएगी।
Share this content:
Discover more from Latest Haryana News - हरियाणा के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.