Latest News Hisar: Car and tractor-trolley collide in Hansi
कार में शादी समारोह से लौट रहे थे युवक, शव हांसी के नागरिक अस्पताल में भेजा
Haryana News Today : दिल्ली हिसार हाईवे ( Delhi Hisar Highway ) पर हांसी के नजदीकी गांव अनिपुरा के पास एक कार व ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच टक्कर ( Road Accident in Hansi) हो गई। इस हादसे में कार व ट्रैक्टर सवार घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए civil Hospital Hansi में पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि 3 घायलों की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया। Sadar Police Station Hansi सदर थाना पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया।
जानकारी के मुताबिक रोहतक जिले के महम चौबीसी के भैरव गांव के रहने वाले हैं और कार में 17 वर्षीय सौरभ, 21 वर्षीय आर्यन व 18 वर्षीय अर्चित सवार थे। ये तीनों कार में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस घर लौट रहे थे। वहीं ट्रैक्टर ट्राली चालक ढाणा कलां निवासी संजय अपने गांव की तरफ जा रहा था। इसी दौरान कार और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला और इलाज के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया। जबकि आर्यन व अर्चित को हिसार रैफर कर दिया। वही ट्रैक्टर ट्राली चालक संजय भी घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए नागरिक अस्पताल हांसी में दाखिल करवाया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही हांसी सदर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
Budana Murder Case Update : बुडाना मर्डर केस में खुलने लगी परतें, पुलिस रिमांड में उगल रहा राज
डबल मर्डर के आरोपित को गांव लेकर पहुंची पुलिस, ग्रामीणों ने की मांग,
नाबालिग के साथ मिलकर बारी बारी फिल्मी स्टाइल में किए डबल मर्डर
https://www.haryana-news.in/layers-of-budana-murder-case-are-being-revealed-and-secrets-are-being-revealed-in-police-remand/
Hisar-Chandigarh Highway Accident : रोडवेज व ट्रैवलर बस आपस में टकराईं
Hisar-Chandigarh Highway Accident : रोडवेज व ट्रैवलर बस आपस में टकराईं
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.