Latest News Hisar: People in panic due to leopard entering Hisar
अखबार बेचने वाले ने देखा तेंदुआ, पुलिस को दी सूचना
दिवार फांदते हुए तेंदुआ। |
हरियाणा न्यूज हिसार : हिसार में रविवार सुबह उस समय दहशत फैल गई जब एक अखबार बेचने वाले ने तेंदुआ को घुसता हुआ देखा। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। अखबार बेचने वाले ने जब इस बारे में स्थानीय लोगों को बताया तो लोगों में खौफ का माहौल बन गया। लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 की टीम को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। शुरुआत में इसे अफवाह समझ रहे थे, लेकिन जब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई तो सच में तेंदुआ घुसता हुआ नजर आया।
रेस्क्यू करने पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम। |
जब लोगों के बताने पर सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो उसमें तेंदुआ दिखाई दिया। तेंदुआ एक कंप्यूटर सेंटर के अंदर घुसा हुआ बताया जा रहा है। वन विभाग की टीम उसे पकड़ने की कोशिश में लगी हुई है। लोग घरों में मौजूद बच्चों व महिलाओं को बाहर निकलने से रोक रहे हैं। तेंदुएं की खबर से स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। कुछ लोग लापरवाही भी करते नजर आए।
ऋषि नगर हिसार में मकान का दरवाजा खोलने की कोशिश करता तेंदुआ। |
अखबार बेचने वाले कश्मीर ने बताया कि वो ऋषि नगर में अखबार बेचने का काम करता है। हर रोज की तरह रविवार को भी वो जब अखबार लेकर करीब सुबह 7 बजे श्मशान घाट ऋषि नगर के पास पहुंचा तो उसे एक तेंदुआ देखाई दिया। उसने लोगों को इसकी जानकारी दी, ताकि कोई अनजाने में घर से बाहर ना निकले। शुरुआत में इसे अफवाह समझ रहे थे लेकिन जब भीमसेन के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो गली में घूमता हुआ तेंदुआ नजर आ गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी
स्थानीय लोगों ने डायल 112 को फोन कर इसकी जानकारी दी गई तो पुलिस ने वन विभाग को मामले की सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची हुई है। बताया जा रहा है कि ऋषि नगर में स्थित कंप्यूटर सेंटर के अंदरतेंदुआ मौजूद है। जिसे पकड़ने में टीम लगी हुई है। DSP सत्यपाल यादव और सिटी थाना SHO कुलदीप भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।
ये खबरें भी पढ़ें :-
वाहन की टक्कर से तालाब में गिरने से बाइक सवार की मौत
Haryana sports news today:महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता
जिला पार्षद प्रतिनिधि की गाड़ी लगाई आग, फायर कर दी धमकी
पुलिस पूछताछ में खुलासा : मकान ताऊ से विवाद; दहशत फैलाने के लिए किया फायर
Latest News Jind: जींद की राजनीतिक पिच पर डिप्टी सीएम का मास्टर स्ट्रोक
निजी अस्पताल में भर्ती मरीज को एंबुलेंस चालक सरकारी अस्पताल में छोड़कर फरार
मौसम विभाग का अलर्ट, जाने कब राहत ठंड से राहत मिलने के आसार
All India inter University women football championship
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.