Latest News Hisar: CM gifts development projects worth Rs 146 crore to Hisar district
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता व श्रम मंत्री अनूप धानक ने किया लोकार्पण
हरियाणा न्यूज टूडे, हिसार : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिसार जिले को लगभग 146 करोड़ रुपये की राशि की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता व श्रम मंत्री अनूप धानक ने विभिन्न विभागों की 16 परियोजनाओं उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें बरवाला शहर में नए बस स्टैंड तथा पेयजल योजना के नवीनीकरण व बढ़ोतरी के कार्यों का शिलान्यास, राजली हैड से चार गांवों जिसमें, बिछपड़ी, पंघाल, सरसौद व जेवरा के जलघरों के लिए पानी व्यवस्था, फरीदपुर पाबड़ा लिंक चैनल का शिलान्यास, आदर्श प्ले स्कूल बनभौरी का उद्घाटन, राजकीय उच्च विद्यालय खरकड़ी के नए भवन व चारदीवारी का शिलान्यास, अमृत सरोवर योजना के तहत गांव नंगथला, डाटा, शेखपुरा, सोरखी, गंगवा व कुलाना में तालाबों का उद्घाटन इत्यादि शामिल हैं।
निकाय मंत्री ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नई सोच के साथ नए भारत के निर्माण का संकल्प लिया है। वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में प्रदेश सरकार ने लोगों को बड़ी सौगात दी है। लोगों की शिकायतों और समस्याओं को भी सुना जा रहा है और मौके पर ही उसके समाधान के कदम भी उठाए जा रहे हैं।
निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे को विश्व स्तर के हवाई अड्डे के रूप में विकसित करना हमारी प्राथमिकता है। हवाई अड्डे के आसपास के क्षेत्र को मैन्युफैक्चरिंग एवं मेंटेनेंस हब के रूप में विकसित करने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सरकार ने अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ विभिन्न प्रकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे वास्तविक हकदार व्यक्तियों तक पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद नागरिकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए परिवार पहचान पत्र एक सशक्त माध्यम बन गया है। नागरिकों को सरल व सुगम माध्यम से सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से शुरू की गई परिवार पहचान पत्र योजना का असर अब अब धरातल पर पर दिखाई देने लगा है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से 60 वर्ष की आयु पूरी करने वाले पात्र व्यक्ति की घर बैठे ही पेंशन बनाई जा रही है और साथ ही पात्र व्यक्ति के बीपीएल कार्ड व आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-चिरायु हरियाणा कार्ड भी बनाए जा रहे हैं।
श्रम मंत्री अनूप धानक ने कहा कि वर्तमान सरकार ने पूरे प्रदेश को एक इकाई मानकर समान विकास किया है। जिले को मिली विभिन्न सरकारी विभागों से जुड़ी इन विकास परियोजनाओं से आमजन को काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का विकास कर उसे समाज की मुख्यधारा में शामिल करना केंद्र व प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। कार्यक्रम को विधायक विनोद भयाणा व जोगीराम सिहाग ने भी संबोधित किया। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने मुख्य अतिथि व अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, वे निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण सामग्री के साथ पूर्ण हों। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता प्रवीण जैन, रामचंद्र गुप्ता, कृष्ण बिश्राई अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष राजकुमार इंदौरा, सुरेंद्र सैनी, लोकेश असीजा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
Hansi News: हांसी में तेल से भरा टैंकर पलटा, खेतों में फायर ब्रिगेड से बारिश
जींद में व्यक्ति ने खुद को मारी गोली, पहले पत्नी पर चलाई थी गोली, पत्नी बची तो खुद ने किया सुसाइड
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.