latest news Hisar: Farmers protest against CM in Uklana: Police detains farmers
हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़।
हिसार की ताजा खबर : हिसार जिले के उकलाना में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हिसार लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह के समर्थन में समरस विजय संकल्प रैली करने पहुंचे तो किसानों ने उनका जमकर विरोध किया और काले झंडे दिखाने का प्रयास किया। किसने की पहले से ही कॉल को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हुए थे और पुलिस ने समय रहते किसानों को हिरासत में ले लिया और उन्हें पड़कर एक बस में बिठाकर कहीं दूर ले गई।
आपको बता दे की किसान नेताओं ने संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भाजपा उम्मीदवार का विरोध करने का ऐलान किया हुआ है काफी गांव में जब भाजपा में द्वारा चुनाव प्रचार करने के लिए जाते हैं तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब हिसार जिले के उकलाना में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की उकलाना में आयोजित होने वाली रैली स्थल के बाहर भी किसान पहुंच गए और उन्होंने जमकर सरकार और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज करवाया। किसानों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हुए थे ताकि किसी भी अप्रिय घटना होने से पहले ही स्थिति पर काबू पाया जा सके। पुलिस ने किसान नेताओं और किसानों को हिरासत में ले लिया और उन्हें बस में बैठ कर कहीं दूर ले गई।
विरोध करने जाने से पहले किस नेता जोगिंदर सिंह नैन ने बताया कि भाजपा ने पूंजीपति लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों और मजदूरों का शोषण किया है। जब 13 महीने से किसान दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे थे तो भाजपा की गलत नीतियों के कारण हमारे बीच रहने वाले करीब साढ़े 7 सौ किसान शहीद हो गए। लेकिन भाजपा नेता आखिरी दम तक किसानों को आतंकवादी और खालिस्तान बताते रहे। भाजपा जजपा गठबंधन के नेताओं ने भी किसानों को गुमराह करते हुए उनकी आवाज को दबाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जिस समय नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हुए तो उन्होंने स्वामीनाथन रिपोर्ट का समर्थन किया था और कहा था कि 50 दिनों में वह पूरे देश के किसानों को खुशहाल बना देंगे लेकिन सत्ता में आने के बाद वह कहते रहे की 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर देंगे। लेकिन किसानों की आय तो दुगनी नहीं हुई और ना ही किसान खुशहाल हुआ परंतु किसानों के ऊपर कर्ज का बोझ कई गुना जरूर बढ़ गया है।
किसान नेताओं ने कहा कि भाजपा नेता चुनाव के समय भी जनता को बरगलाने के लिए विकास के मुद्दे पर कोई बात नहीं करते बल्कि धर्म जात के नाम पर हम लोगों को बांटने के काम कर रहे हैं। भाजपा नेता आज अंग्रेजों वाली फुट डालो और राज करो की नीति अपना कर हमारे ऊपर राज कर कुछ राजनीतिक घरानों को फायदा पहुंचाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश का किसान मजदूर जागरूक हो चुका है और उन्होंने पूरी तरह से मन बना लिया है कि इस बार चुनाव में भाजपा को उसका असली चेहरा दिखाने का काम वोट की चोट से जरूर करेंगे।
आपको बताते चले कि हरियाणा के हिसार सिरसा रोहतक सोनीपत लोकसभा सीटों से भाजपा उम्मीदवारों को कई दिनों से विरोध का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि यह विरोध नायक जनता पार्टी के नेता एवं प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को भी झेलना पड़ रहा है। जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशांत सिंह द्वारा पार्टी छोड़ने के बाद जजपा में भगदड़ सी मची हुई है और काफी नेता जननायक जनता पार्टी को बाय-बाय कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर बरवाला विधानसभा से जननायक जनता पार्टी के विधायक जोगीराम सिहाग के भी को छोड़ने की खबरें खुब वायरल हो रही है। ऐसे में जननायक जनता पार्टी और उसके नेता अब बैक फुट पर नजर आ रहे हैं।
सोमवार को जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने चरखी दादरी में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला अगर उन्हें अपने पास बुलाते हैं तो वह हर कीमत पर जाने के लिए तैयार हैं बस एक बार ओम प्रकाश चौटाला उन्हें अपने पास बुलाने के लिए कह दें। ऐसे में प्रदेश में चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है कि जननायक जनता पार्टी का इनेलो में विलय हो सकता है। लेकिन इनेलो नेता इन बातों बातों का विरोध कर रहे हैं और उन्हें भली बात ही पता है कि जननायक जनता पार्टी का यह विरोध इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के लिए भी हानिकारक हो सकता है।
इस संबंध में इनेलो के राष्ट्रीय प्रवक्ता उम्मेद सिंह लोहान से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के नेताओं को उनकी गलत नीतियों के कारण हर जगह विरोध का सामना करना पड़ रहा है। जननायक जनता पार्टी के अधिकतर नेता पार्टी को छोड़ चुके हैं और आने वाले कुछ दिनों में इस पार्टी में केवल मां बेटा विधायक ही बचेंगे। इनेलो में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला विश्वास घात करने वाले लोगों को कभी माफ नहीं करते और इन लोगों ने तो परिवार के साथ साथ देश व प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात किया है। इनको इनेलो में किसी भी कीमत पर शामिल नहीं किया जाएगा।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.