Latest News Haryana: NPA EO does not care about the orders of Deputy Chief Minister
चौटाला हाउस से हिसार रोड को मिलाने वाला मार्ग पूरी तरह जर्जर
सिरसा, 03 मार्च। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आदेशों की नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी को कतई परवाह नहीं है जिसका जीता जागता प्रमाण उन द्वारा चौटाला हाउस से लेकर हिसार रोड को मिलाने वाले जर्जर मार्ग का अभी तक निर्माण कार्य आरंभ नहीं करवाना है। शहर में स्थिति इतनी गंभीर है कि शहर के अनेक हिस्सों में कुकुरमुत्तों की तरह पैदा हुई अवैध कॉलोनियों में रातोंरात सडक़ें बनाई जा रही हैं जिसके विपरीत इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग यहां से गुजरते हैं और दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा बार बार यहां इस मार्ग को मेटल रोड के रूप में तबदील करने के आदेशों को नगरपरिषद प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। विशिष्ट बात यह है कि अकेले मार्ग पर रोजाना हजारों की संख्या में लोग अपने बच्चों को इस क्षेत्र में स्थित स्कूलों में छोडऩे और लेने जाते हैं मगर मार्ग की जर्जर स्थिति इतनी गंभीर है कि यहां नित्य दुर्घटना हो रही हैं और लोग चोटिल हो रहे हैं।
10 करोड़ के विकास कार्य लंबित:
नगरपरिषद प्रशासन केवल शहर में सौंदर्यीकरण व विकास कार्यों का महज ढिंढोरा पीट रही है जिसका उदाहरण पिछले दिनों 10 करोड़ की लागत से सडक़ों के हुए टेंडर हैं। बताया जाता है कि ये टेंडर स्थानीय विधायक की विकास निधि का ही अंग हैं लेकिन आज भी हिसार की एक फर्म के नाम टेंडर होने के बावजूद शहर में विकास कार्य लंबित हैं। हालात ये हैं कि विधायक के प्रतिनिधि के तौर पर उनके अनुज ने शहर में विभिन्न गलियों को बनवाने के लिए नारियल फोड़े थे, वे गलियां आज भी अधूरी हैं। 10 करोड़ के विकास कार्यों में से अभी तक महज करीब 4 करोड़ की राशि खर्च हुई जबकि 6 करोड़ के विकास कार्य अधर में लटके हैं। उपरोक्त स्थितियां ये प्रदर्शित करती हैं कि नगरपरिषद सिरसा विकास कम और विकास से संबंधित ढिंढोरा पीटकर अपनी वाहवाही करने में अधिक परिश्रम कर रही है।
50 लाख के गड्ढों की रिपेयरिंग भी संदेह के घेर में:
नगरपरिषद प्रशासन ने शहर की विभिन्न सडक़ों में हुए गहरे गड्ढों की रिपेयरिंग के नाम पर 25-25 लाख रुपए के दो अलग-अलग टेंडर दिए थे लेकिन इन गड्ढों को भरने के नाम पर भारी अनियमितता बरती गई। बाद में इसकी शिकायत मुख्यमंत्री उडऩदस्ते को मिलने के बाद जब जांच शुरू हुई तो परिणाम चौंकाने वाले निकले। सीएम फ्लाइंग ने भी इस जांच में स्वीकारा कि 50 लाख की राशि से करवाई जाने वाली रिपेयरिंग हुई ही नहीं। नप अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार ने महज कागजों में ही इन गड्ढों की रिपेयरिंग कर दी जिसकी जांच मुख्यमंत्री उडऩदस्ते कार्यालय में लंबित पड़ी है।
ईओ बदले, हालात नहीं:
नगरपरिषद सिरसा की ओर से विकास कार्यों व सौंदर्यीकरण की दिशा में करोड़ों खर्चने का दावा करने वाले नप प्रशासन के आलाधिकारी महज कागजों में ही विकास करते हैं जबकि धरातल पर इस विकास का कुछ भी नजर नहीं आता। नप की ओर से बार-बार एक ही ठेकेदार को शहर में लाइटें लगाने का कार्य दिया जा रहा है। हिसार रोड पर दिल्ली पुल से लेकर बाजेकां मोड तक डिवाइडर के बीच में लगी फैंसी लाइटें भी संदेह के घेरे में आ गई है। नगरपरिषद अधिकारियों की मेहरबानी से इस मार्ग पर फैंसी लाइटें तो लगी हैं लेकिन ये रोशन कब होंगी, कोई नहीं जानता। बताया जाता है कि नगरपरिषद प्रशासन ने इस ठेकेदार को अपना आशीर्वाद देते हुए इन फैंसी लाइटों का पूरा भुगतान भी कर दिया है। समय समय पर नप की प्रशासनिक बागडोर बदलती रही लेकिन निजाम नहीं बदला। समय के पहिए के चलते वर्तमान ईओ की ओर से भी अपना दायित्व ग्रहण करते समय शहर को पैरिस बनाने के दावे किए गए थे जो महज ख्वाबों में ही हैं।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
Latest News Haryana : प्रसव पीड़ा के दौरान महिला की मौत, बच्चे को भी नहीं बचा पाए डॉक्टर
Barwala News : छात्र पर सुए से वार, एक नामजद सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज !
Latest News Haryana : हरियाणा में आसमान से बरसी आफत, पानी से ज्यादा गिरे ओले,
नारनौंद क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद
हरियाणा में प्रेमी जोड़े ने लगाया फंदा, गांव गुहांड में हड़कंप
हवस की पुजारन बेटी, पकड़ी गई तो कर दिया ऐसा काम कि हर बेटी हो गई शर्मशार
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.