Latest News Haryana: गेहूं की फसल में लगी आग, 20 एकड़ के करीब गेहूं की फसल जलकर खाक

0 minutes, 21 seconds Read

 Latest News Haryana: Fire breaks out in wheat crop, about 20 acres of wheat crop burnt to ashes

Screenshot_2024_0417_222236 Latest News Haryana: गेहूं की फसल में लगी आग, 20 एकड़ के करीब गेहूं की फसल जलकर खाक
गांव बैंसी के खेतों में गेहूं की फसल में लगी हुई आग।

हरियाणा न्यूज टूडे, रोहतक की ताजा खबर : रोहतक जिले के लाखन माजरा के नजदीकी गांव बैंसी के खेतों में अज्ञात कारणों से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि आपको बुझाने के लिए लाखन माजरा सहित रोहतक और महम से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ी। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक करीब आधा दर्जन किसानों की 20 एकड़ के करीब गेहूं की फसल जलकर खाक हो चुकी थी। ( Rohtak News Today)

मिली जानकारी के मुताबिक महम लाखनमाजरा रोड़ पर गांव बैंसी के खेतों में नहर के पास खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में बुधवार को आग लग गई। खेतों में आग के लपेटे उठाती देख किसान आग पर काबू पाने के लिए खेतों की तरफ दौड़ पड़े और इसकी सूचना फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग बढ़ती ही जा रही थी इसको देखते हुए महम और रोहतक से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ी और कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों और किसानों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक करीब आधा दर्जन किसानों की 20 एकड़ के करीब गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो चुकी थी। ( Rohtak Haryana News)

दमकल कर्मियों ने बताया कि गांव बैंसी के खेतों में अज्ञात कारणों से गेहूं की फसल में आग लग गई थी। आग लगने के कारण किसान  जयवीर, बारु, टीनू, रणधीर, सुरज, आजाद, संजय और अजय की करीब 20 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। अगर समय रहते सूचना नहीं मिलती तो ज्यादा नुकसान हो सकता था। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। (Rohtak ki taaja khabar

इस संबंध में लाखन माजरा थाना प्रभारी समरजीत सिंह ने बताया कि  गांव बैंसी के खेतों में गेहूं की फसल में आग लगने की सूचना मिली थी आज पर काबू पा लिया गया है और करीब डेढ़ दर्जन से अधिक एकड़ गेहूं की फसल इसकी चपेट में आई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। किसानों के साथ-साथ खेतों की तरफ जाने वाला कोई भी व्यक्ति जब तक खेतों में गेहूं की कटाई नहीं हो जाती और भूसे की तुड़ी नहीं बनाई जाती तब तक खेतों में आग ना जलाएं और ना कोई बिड़ी सिगरेट दिलाए। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमारी छोटी सी लापरवाही किसानों के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है। ( Breaking News Haryana)

बुधवार को चली तेज हवाओं की वजह से लगी आग ने लाखनमाजरा, बैंसी में 20 एकड़, काहनौर में 8, बोहर और पहरावर में फसल अवशेष, जसिया में 1, सुनारिया में भी एक और खेड़ी साध गांव में खड़ी गेहूं फसल को लील लिया। एक साथ कई जगहों पर लगी आग ने दमकल विभाग को सांसें ऊपर नीचे कर दी। हालांकि अबकि बार विभाग ने महम, कलानौर, लाखनमाजरा और सांपला क्षेत्र में फायर बिग्रेड टीम को तैनात किया है। ताकि कोई भी घटना हो तो तुरंत दमकल टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाए। फसल कटाई को देखते हुए प्रशासन ने दमकम कर्मियों की छुट्टी भी रद कर दी हैं।

राजा वाली गोहर के पास ईंख में भी आग

सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया है, लेकिन कई एकड़ की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। दमकल केंद्र महम के कर्मचारी नरेंद्र रांगी ने बताया कि राजा वाली गोहर के पास ईंख के खेत में भी आग लगी हुई थी। सूचना पर महम अग्निशमन केंद्र के कर्मचारियों ने वहां मौके पर पहुंचकर आग को काबू पाया। दमकल कर्मियों का मानना है कि शायद किसान ने वहां पर ईख काटने के बाद बचे हुए ईख के पत्तों में आग लगाई थी, जो आगे फैल गई। लेकिन इसमें न तो ईख जला है और न ही अन्य नुकसान हुआ। यदि आग बुझाई नहीं जाती तो नुकसान अधिक बढ़ सकता था। कलानौर दमकल केंद्र में तैनात कर्मचारी नीरज सिंहमार ने बताया कि उनके इलाके में भी कई एकड़ जमीन में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। नीरज ने बताया कि तेज हवा चलने और गेहूं पकने से पूरे रोहतक जिले में ही कई जगहों पर आग लगने की घटनाएं हुई हैं।

ये खबरें भी पढ़ें:- 
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्जसुनल कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
Haryana News Today: हरियाणा में मौत के स्कूल वाहन, घर से स्कूल आने जाने तक सुरक्षित नहीं हैं आपके बच्चे, महेन्द्रगढ़ के बाद यमुनानगर में हादसा ,
Southwest Monsoon 2024 update ! दक्षिण पश्चिमी मानसून , जाने हरियाणा पंजाब सहित अन्य राज्यों में कैसी होगी मानसून की बारिश 

News Today: जींद में युवक ने जहरीला पदार्थ निगल दी जान, परिजनों का आरोप – लड़की के पिता के दबाव में उठाया कदम 

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading