Latest News Haryana : किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच को लेकर हिसार में अलर्ट : सिरसा और सिवानी में किसानों ने किया प्रदर्शन

0 minutes, 16 seconds Read

 Latest News Haryana: Alert in Hisar regarding march to Delhi by farmer organizations

उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया नाकों का निरीक्षण

21%20HSR%2023 Latest News Haryana : किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच को लेकर हिसार में अलर्ट : सिरसा और सिवानी में किसानों ने किया प्रदर्शन
पुलिस द्वारा दिल्ली सिरसा हाईवे पर की गई नाकेबंदी। 

हरियाणा न्यूज हिसार : किसान संगठनों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद हिसार में अलर्ट जारी कर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। इसको लेकर उपायुक्त उत्तम सिंह व पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच के आह्वान के मद्देनजर बुधवार को पंजाब सीमा से लगने वाले नाकों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

21%20HSR%2022 Latest News Haryana : किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच को लेकर हिसार में अलर्ट : सिरसा और सिवानी में किसानों ने किया प्रदर्शन

 नाकों का निरीक्षण करते उपायुक्त उत्तम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा।

 

उपायुक्त ने कहा कि जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कोई भी शरारती तत्व माहौल को खराब ना कर पाए। सुरक्षा के दृष्टिगत सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। प्रशासन का प्रयास रहेगा कि आने वाले दिनों में आमजन को आवागमन में कोई असुविधा न हो, इसके लिए वैकल्पिक मार्ग को भी चिह्नित किया गया है, ताकि मुख्य मार्ग पर बैरिकेटिंग होने से रूट को डायवर्ट किया जा सके। जिले में किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए हर प्रकार के प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि वे कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। जिले में धारा-144 लागू है, इसलिए कोई भी व्यक्ति धरना प्रदर्शनों का हिस्सा ना बनें।

पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने मौके पर पुलिस बल को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी में किसी प्रकार की ढील न बरतें और यह सुनिश्चित करें कि कानून एवं शांति व्यवस्था प्रभावित न हो। इस अवसर पर हिसार एसडीएम जयवीर यादव सहित अनेक पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

21sirsa07 Latest News Haryana : किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच को लेकर हिसार में अलर्ट : सिरसा और सिवानी में किसानों ने किया प्रदर्शन
सिरसा: सांसद के आवास की ओर कूच करते प्रदर्शनकारी किसान।

सांसद आवास के बाहर किसानों ने किया प्रदर्शन, फूंका पुतला


सिरसा: संयुक्त किसान मोर्चे भारत के आह्वान पर बुधवार को किसानों ने भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल के आवास के समक्ष प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय किसान मंच जिंदा नानूआना ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को जिलेभर के किसान शहीद भगत सिंह स्टेडियम में एकत्रित हुए और वहां से जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन करते हुए सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल के आवास के समक्ष पहुंचे। किसानों ने रोष प्रदर्शन करते हुए पुतले का दहन किया। नानूआना ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दो साल पूर्व स्वयं जनता के सामने लाइव आकर किसानों से वादा किया था कि उनकी मांगों को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा, लेकिन प्रधानमंत्री अपने वादे से मुकर गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कारपोरेट जगत को फायदा पहुंचाने के लिए किसान व किसानी को खत्म करने पर तुले हुए हैं। बार-बार किसान हितैषी होने का राग अलापने वाली सरकार अपने ही वायदों से मुकर रही है। 








उन्होंने कहा कि देश के करोड़ों भारतीयों का पेट भरने वाले अन्नदाता के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। रास्तों को बंद कर दिया गया है। सडक़ों में कीलें बिछा दी गई, कई सडक़ोंको खोद डाला गया। कुल मिलाकर जनता के खून पसीने की कमाई को सरकार के इशारे पर अधिकारियों ने अपनी कमाई समझकर नुकसान पहुंचाया है, जिसकी भरपाई इस संपत्ति को नष्ट करने वाले लोगों से ही करवाई जानी चाहिए। आम आदमी अगर कहीं सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाता है तो उस पर तुरंत केस दर्ज किया जाता है तो अब केस दर्ज करने वाले लोग कहां हंै? नानूआना ने कहा कि देश की जागरूक जनता जाग चुकी है और इस सरकार के मंसूबों को भी भली भांति समझ चुकी है।




सिवानी में मुआवजे की मांग को लेकर किसान सभा ने किया प्रदर्शन

IMG-20240221-WA0296 Latest News Haryana : किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच को लेकर हिसार में अलर्ट : सिरसा और सिवानी में किसानों ने किया प्रदर्शन

सिवानी : अखिल भारतीय किसानस सभा ने ओलावृष्टि से बरबाद फसलो़ के मुआवजा की मांग को लेकर थरना दिया। थरने की अध्यक्षता किसान सभा के नेता राजमल देहडू ने की व संचालन अंतर कस्वां ने किया| धरने को  सम्बोधित करते हुए किसान सभा के नेता दयान्द पूनिया ने कहा की कल सिवानी तहसील के कुछ गांव मे़ ओलावृष्टि से सभी फसलों में बहुत ज्जादा नुकसान हुआ है परन्तु अभी तक सरकार व प्रशासन ने खराब फसलों का मुआयना नहीं किया है। उन्होंने बोलते हुए कहा की तुरन्त स्पेशल गिरदावरी करवा कर 50000 हजार रूपये प्रति एकड मुआवजा दिया जाये। 
एसडीएम ने धरने पर आकर मांग पत्र लिया और किसानों को विशवास दिलाया की 2 दिनों में खराबे की गिरदावरी करवा कर सरकार को भेज दी जाएगी। किसानों  ने फसला किया की अगर स्पेशल गिरदावरी 2 दिनों में  नहीं की तो सोमवार से अनिष्चितकालीन धरना सिवानी कोर्ट में शुरु कर दिया जाएगा। धरने को किसान सभा के नेता बिल्लू गोदारा, जंगबीर ढाण्डा, कुलदीप बडवा, सुभाष जवंर, दलिप देहडू, मांगे राम देहडू, राजेन्द्र, सुनिल देहडू, सुरेन्द्र गिल, औमप्रकास सिहाग, हंसराज, सुभाष, भगवाना राम सतीष, राजमल आदि। धरने पर देश मे चल रहे किसान आन्दोलन का समर्थन किया व केन्द्र सरकार की निंदा की और धरने पर यह फैसला किया की जल्दी ही आन्दोलन में शामिल होंगे।

 

हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com

ये खबरें भी पढ़ें :-

Google News Hayana Link

Haryana News WhatsApp group

Haryana Breaking News Today 

जाने हरियाणा में सोलर पैनल पर किन किन लोगो को मिलेगी 75% सब्सिडी 

कृषि मेले की‌ झलकियां : टीटीसी में कृषि दर्शन प्रर्दशनी ; जाने इस कृषि मेले में क्या रहा खास ! krishi philosophy exhibition

यंग लड़कियों में बढ़ रहा है सर्वाइकल कैंसर, जाने कैसे हो सकता है सर्वाइकल कैंसर से बचाव 

Kisan Andolan : अब तक तीन किसानों की बलि ले चुकी भाजपा सरकार

किसानों ने खेड़ी चोपटा में की आंदोलन की रूपरेखा तैयार, खेड़ी चोपटा से किसानों ने कर दिया बड़ा ऐलान

Hisar Accident : हिसार में स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवारों को कुुचला ; महिला व युवक की मौत, रोडवेज विभाग में कार्यरत थी मृतका

आस्ट्रेलिया वर्क वीजा कैसे लगवाएं और वर्क वीजा के नाम पर ठगी से कैसे बचें

किसान आंदोलन के समर्थन में भाकियू ने बनाई रणनीति, क्या सरकार होगी चित

किसान आंदोलन पार्ट टू अपडेट 

आप नेता बोले : इंटरनेट बंद करके व्यापारियों और आम जनता को नुकसान पहुंचा रही सरकार

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading