Latest News Haryana: Demonstration in Haryana regarding hailstorm: Memorandum submitted in Haryana including Hisar, Jind, Rohtak at sub-division level.
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए किसान |
हरियाणा न्यूज : संयुक्त किसान मोर्चा, के आह्वान पर हरियाणा के किसानों ने तेज बारिश व ओलावृष्टि से हजारों एकड़ फसल खराबे को लेकर प्रदर्शन कर बरवाला, आदमपुर, जींद, उचाना सहित हरियाणा के अनेक उपमंडल स्तर पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। संयुक्त किसान मोर्चा,बाडोपट्टी टोल कमेटी के अध्यक्ष सरदानन्द राजली ने बताया कि आज तेज बारिश और ओलावृष्टि को लेकर एसडीएम कार्यालय बरवाला पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
बाडोपट्टी टोल कमेटी एंव बरवाला उकलाना के किसानों ने एसडीएम बरवाला कार्यालय पर इकठ्ठा हुए धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।ओलावृष्टि से हजारों एकड़ फसल पूर्ण रुप से बर्बाद हो गई है। ओलावृष्टि इतनी तेज थी कि फसलों में 100 प्रतिशत खराबा हुआ है। किसानों ने ज्ञापन सौंपकर मांग कर प्रशासन से मांग कि है ड्रोन द्वारा स्पेशल गिरदावरी की जा जाएं और प्रति एकड़ 50 हजार रुपये मुआवजा जारी किया जाए वरना बाडोपट्टी टोल कमेटी व बरवाला उकलाना के किसान बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। किसान नेता चंदगी राम सिहाग ने बताया कि बरवाला उकलाना के सैंकड़ों गांव में तेज बारिश और ओलावृष्टि से हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो गई। तेज हवाओं के कारण फसलों को बिल्कुल बिछा दिया है। फसलों में जल भराव होने से फसले खराब हो रही है। प्रशासन जल्द समाधान करें।
एसडीएम बरवाला ने बताया कि क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलने के लिए हमने एप्लिकेशन लिख दी है जल्द ही क्षतिपूर्ति पोर्टल खुल जाएगा। क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फसल खराबे को अपलोड करें उसके बाद प्रशानिक अधिकारी फसल चैक करने आऐंगे। जिसने *मेरी फसल मेरा ब्यौरा* पर पंजीकरण करवा रखा है वही किसान योग्य होगा। केवल पांच एकड़ का ही मुआवजा मिलेगा। सभी किसान *फसल मेरा ब्यौरा* पर पंजीकरण करवाएं और क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फसल खराबे को अपलोड करें।
किसान नेताओं ने कहा कि ये किसानों के साथ धोखा है प्रसाशन लिपापोती करने का काम कर रहा है। किसानों कि फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है।पोर्टल की आड़ लेकर किसानों को तबाह किया जा रहा है। ना पोर्टल चल रहा ना फसल खराबा अपलोड हो रहा है ये धोखाधड़ी है।केवल पांच एकड़ का ही मुआवजा मिलेगा यह किसी भी तरीके से ठीक नहीं है यह किसानों के साथ भद्दा मजाक है। कल संयुक्त किसान मोर्चा,हिसार कि मीटिंग होगी उसमें विचार विमर्श करके कड़ा फैसला लिया जाएगा।
आज धरना प्रदर्शन में राजू भगत सरसौद, नरेश भ्याण, सत्यवान खेदड़, राजू पहलवान, बलवान बैनीवाल, ईश्वर बाडोपट्टी पट्टी,मास्टर धूप सिंह,बलजीत सिहाग,अभेराम जांगड़ा, कोहरसिहं,रमेश कुमार, धर्मपाल प्रेमनगर,मंगतु बरवाला, लेखराम,जगदीश, सुरेश बैणीबादशाहपुर,पवन,कर्ण सिंह, सोनू बोबुआ, विक्रम खरकड़ा,कमल,राजू, संजय भनभौरी,राकेश ,सुभाष, सतीश,नरेश कुम्भाखेड़ा,बलजीत, अशोक कुमार, रणधीर, जयप्रकाश गुराना, मोहनलाल भैणी,मनोज लम्बोरिया,बलजीत, जगदीश आदि शामिल रहे।
उचाना क्षेत्र के किसानों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
उचाना के लगभग सभी गामों के हजारों किसानों की ओर से एस डी एम उचाना की मार्फत मुख्य मंत्री हरियाणा सरकार,चंडीगढ़ को जींद जिले में विशेकर उचाना तहसील के समस्त गांव की तेज आंधी , अत्यधिक वर्षा और ओला वृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की स्पेशल गिरदावरी करवाने बारे ज्ञापन दिया गया और मांग की गई 50,000 रुपए प्रति एकड़ मुआवजा तुरंत कास्तकार को दिया जाए और 2021/22 तथा 2022 / 23 का बकाया मुआवजा भी शीघ्र अति शीघ्र किसानों के खाते में डाला जाए और पोर्टल के चक्कर में किसानों को ना उलझाया जाए और 5 एकड़ की शर्त को हटाया जाए । क्योंकि 5 एकड़ से अधिक खेती करने वाले किसानों के साथ बेइंसाफी होगी और उनके अधिकारों का अतिक्रमण भी होगा ।
उल्लेखनीय है कि उचाना तहसील के अनेकों गांव मांडी ,थूआ ,लोहदरy अलीपुरा , करसिंधु खेड़ा , पहलवां, खरक ,सपा खेड़ी ,खेड़ी मसानिया ,सुदकैन कलां व खुरद,सुरबरा,कुचराना, छातर,बडौदा खेडी मसानिया, सेडा माजरा ,दरौली खेड़ा , उचाना खुर्द व कलां काकड़ोद ,सुरबरा , नाचार खेड़ा , दुर्जनपुर उदेपुर खटकड ,छापडा ,आदि गांव पूर्ण रूप से फसलें बर्बाद हो गई हैं तथा अन्य इलाकों में सरसों की फसलें भी पूर्ण रूप से बर्बाद हो गई हैं हजारों किसानों ने एस डी एम उचाना के माध्यम से मुख्य मंत्री को ज्ञापन दिया गया । एस डी एम महोदय द्वारा किसानों को आश्वासन दिया कि वे सपेशल गिरदावरी करा कर उचित कार्यवाही करेंगे ।
किसानों ने इस बात पर इतराज जताया कि पंजीकरण व पोर्टल के चक्कर में ना उलझाया जाए। क्योंकि यह किसानों के बस की बात नही है इसलिए स्पेशल गिरदावरी कृषि विभाग के अधिकारियों और गांव के आदमियों को साथ रख कर पारदर्शी रिपोर्ट तैयार की जाए। आज के प्रदर्शन में अनेकों गांव के सरपंचों ,गणमान्य लोग के इलावा उचाना धरना संयोजक आजाद पालवां,मास्टर बलबीर सिंह राज्य अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा ,बारुराम , फूल सिंह शयोकनद, बलजीत मोर, सतबीर सरपंच, सभा को सम्बोधित किया ।
उधर आदमपुर क्षेत्र के किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
हरियाणा न्यूज मंडी आदमपुर :
ओलावृष्टी ,तेज बारिश ,व तुफान से बर्बाद हुई फसलो की स्पेशल गिरदावरी करवाकर 40 हजार प्रति एकड़ मुआवजे की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी आदमपुर ने तहसीलदार के माध्यम से हरियाना सरकार को ज्ञापन दिया गया !!!प्रेस के नाम जारी एक ब्यान मे तहसील सचिव कपूर सिंह बगला ने कहा की 2 मार्च को तेज बारिश , ओलावृष्टी,तुफान से गेंहु ,चना ,सरसो ,सब्जिया ,और हरा चारा पूरी तरह से बर्बाद हो गया है !इसलिए बर्बाद फसलो की तुरंत प्रभाव से गिरदावरी करवा कर 40 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए !!जिला सचिव सतबीर सिंह धायल ने कहा की सरकार किसानो से पोर्टल पोर्टल खेलना बन्द करे और सीधे खेतो मे जाकर स्पेशल गिरदावरी करे !!अगर सरकार ढूल मुल रवैय़ा अपनाती है तो किसान आंदोलन करने से पीछे नही हटेगा !!तहसील उपाध्यक्ष संदीप बेँनिवाल से बताया की किसानो ने स्थानिय विधायक भव्य विशनोई को भी एक ज्ञापन किसानो की मांग पुरी करने के लिए सोंपा।
इस मौके पर पूर्व BDC सागरमल ,कुलदीप हिन्दूस्तानी , पंकज बगला ,नरेन्द्र वासन ,भूप सिंह बिजारनिया ,सुनील काजला ,सुरेश काजला ,सुरेश कोहली ,ओंमप्रकाश ,बसाईराम ,बलबंत सिवाच ,राजेन्द्र सहारण ,सुरत सिंह अहलावत ,राम सिंह गोदारा ,जयचन्द जागडा ,सुंदर ,ओंमप्रकाश फगेडिया ,ब्रिज लाल लाडवी ,जगत बैनिवाल ,संतलाल ,ह्नुमान धतरवाल ,इन्द्र सिंघ नाई ,सतपाल आदि किसान नेता मौजूद रहे।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
कंवारी गांव के सरपंच की सात गोली मारकर हत्या
हांसी सड़क हादसे में दो की मौत
शादी में डीजे पर बवाल, दुल्हा-दुल्हन पक्ष आपस में भिड़े, बिना दुल्हन के बैरंग लौटा दुल्हा
मिट्टी 90 रुपए की और चालान 4 लाख रुपए से ज्यादा का
Latest News Haryana : प्रसव पीड़ा के दौरान महिला की मौत, बच्चे को भी नहीं बचा पाए डॉक्टर
Barwala News : छात्र पर सुए से वार, एक नामजद सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज !
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.