Latest Hisar News: Tantrik cheated and stole 1.5 lakh rupees and jewellery
घर में सुख समृद्धि और बड़ी समस्या का हल करने के नाम पर एक तांत्रिक द्वारा हिसार विधुत नगर हिसार के रहने वाले एक व्यक्ति से धोखाधड़ी कर करीब डेढ़ लाख रुपए व जेवरात की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति इसकी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में विद्युत नगर हिसार के रहने वाले राममेहर ने बताया कि मेरे किसी दोस्त के द्वारा मेरी मुलाकात फोन पर एक गाँव-धनौरी निवासी कृष्ण बाबा जोकि अपने को जिन्न माता तान्त्रिक बताता है हुई, उसने कहा कि आपके घर में बङी समस्या है उसका इलाज करना पङेगा उसके लिए मुझे आपके घर आना पङेगा, सर 10 दिन पहले वो मेरे सरकारी quarter पर आया,आकर उसने सारे घर में ध्यान लगा के बोला कि बङी समस्या है, इस घर में उसके लिए पहरा लगाना पङेगा जोकि 31900 का लगेगा, और जितना घर मे सोना है वो पहरे मे रखना पङेगा, सवा मीटर कपङा लगेगा, एक काले बैंग में डाल के ये बैग आपके घर एक अलमारी मे ही रहेगा और 10 दिन बाद यह बैग खोलना है। और सारी समस्या का समाधान हो जाऐगा।
ए उसमें मैने 32000 रु इसके A/C में डाल दिए और इसने कैस करवा के, तीन जोङी सोना के कान के झुमके उनको दे दिए, उसने कुछ तान्त्रिक क्रिया करके वो बैग मुझे दे दिया, और बोला कि 10 दिन बाद मेरे से बात करके ये बैग खोल लेना। सर इसके अनुसार मैनै 10 दिन बाद बैग के लिए बात की तो बाबा कृष्ण कुमार बोलता है कि हाजरी के पैसे 25100 और भेजो तब दुआ लगाउंगा तब बैग को हाथ लगाना है, नही तो बङी समस्या आ जाऐगी, मैने उस के कारण 25100 उसके A/C में डलवा दिए, परन्तु फिर कहता है कि 9300 और करवाओ मैने वो भी डलवा दो नहीं तो दिक्कत होगी,मैने वो भी करवा दिए, फिर कहता है मुझे ही आना पङेग।
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि फिर दोबारा ये मेरे घर आया फिर कहता है कि 25100 रु. दो मै बैग पे को वारना पङेगा, जब दुआ से खुलेगा मैने वो भी दे दिए, फिर ये बाबा कहता है कि मै दो दिन बाद फोन करुगां। सर दो दिन बाद मैने फोन किया कि बाबा ये पहरा जो मेरे घर है ये उठा दो और मेरे गहने और पैसे दे दो. तो बाबा कहता है कि नही मुझे आना पङेगा एक बार फिर ये मेरे घर आया फिर इससे 28100 रु. वारने के लिए मांगे सर बङी समस्या की धमकी देकर फिर मैने इनको दे दिए परन्तु फिर बाबा कहता है कि हाजरी देनी पङे़गी पीर बादशाह की और 18100 रु वार के इस बैग के पास जो गिलास ले आओ उसमें चावल डाल के ले आओ।
मैनें उनको दे दिया उसने बोला ये यही रहेगा, इसको तीन बार बैग से वारना है और फिर मेरे से बात कर लेना, सर फिर हमने 2 दिन बाद वो बैग खुद ही तंग आकर खोला तो उसमें बच्चों के चिल्ड्रन बैंक के 500,100 के नोट मिले और उसमें नकली गहने मिले और सर जो हमने पैसे व गहने दिए थे वह वो लेकर फरार हो गया, सर अब तक उसने घमकी देकर मेरे से 142000 रु व तीन जोङी सोने के कानो के झुमके का फ्राड किया, सर आपसे नम्र निवेदन है कि इसके खिलाफ धोखाधङी का मामला दर्ज किया जाए. व इसके खिलाफ सख्त कानुनी कार्यवाही की जाए ताकि यह कृष्ण कुमार बाबा किसी अन्य व्यक्ति के साथ ऐसा गंदी हरकत न कर सके।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.