गांव पीरावली से तीन व्यक्ति काबू, 92.91 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद
Latest Hisar News : नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने गांव पीरावली से तीन व्यक्तियों को काबू कर 92.91 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया है।
टीम प्रभारी उप निरीक्षक इंदर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर गांव पीरावली से तीन व्यक्तियों को काबू किया। नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम गांव पीरावली निवासी विजय, रविकुमार और अजय कुमार बताया।
नियमनुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मोजुदगी में तलाशी लेने पर विजय कुमार के कब्जे से 62.84 ग्राम, रवि कुमार के कब्जे से 19.96 ग्राम और अजय कुमार 10.08 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ। बरामद हेरोइन/चिट्टा को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त तीनों आरोपियों विजय कुमार, रवि कुमार और अजय कुमार के खिलाफ थाना सदर हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर इन्हे गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से आगामी गहन पूछताछ जारी है।
कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और समाज के मसीहा श्री छत्रपाल सोनी जी का देहांत होने पर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रतिपक्ष नेता चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी और लोकसभा सांसद श्री दीपेंद्र सिंह हुड्डा जी शोक प्रकट करने उनके निवास स्थान पर पहुंचे हुड्डा साहब ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और कहा की सोनी साहब हमारे पारिवारिक सदस्य थे और उनका समाज में बड़ा योगदान था।
ट्रक चालक से नकदी लूटने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद
Hisar Crime News : थाना बरवाला पुलिस ने गांव सुलखनी के पास ट्रक चालक से नकदी लूटने के मामले में दो आरोपियों घिराए निवासी नवीन और प्रवीण उर्फ पीनू को गिरफ्तार किया गया है।
मामले में जांच अधिकारी एएसआई उपेंद्र सिंह ने बताया कि थाना बरवाला में 18 फरवरी 2025 को धांसू निवासी रामनिवास की शिकायत पर नकली आरटीओ बता, नकदी लूटने के बारे में अभियोग अंकित किया गया। दी गई शिकायत में धांसू निवासी रामनिवास ने बताया कि वह ट्रक ड्राइवरी करता है। वह 17 फरवरी की शाम टोहाना से अपने गांव लौट रहा था। रात लगभग 10 बजे जब वे धिराय होते हुए सुलखनी फिरनी पहुंचा, तो एक काले रंग की स्कॉर्पियो ने उसकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया।
स्कार्पियो से एक युवक उतरा। उसने कहा कि गाड़ी में आरटीओ अधिकारी बैठे हैं और कागज दिखाने को कहा। जब ट्रक चालक रामनिवास ने कारण पूछा, तो वह युवक बहस करने लगा। वह शराब के नशे में था। इसी दौरान वह ट्रक के पायदान पर चढ़ा और उसका गला पकड़कर मारपीट की और जेब से नकदी छीन स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठ गया और गाड़ी की घिराए की तरफ भगा ले गए।
जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता रामनिवास द्वारा दी गई शिकायत पर थाना बरवाला में सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर उपरोक्त दो आरोपियों नवीन और प्रवीण उर्फ पीनू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है। आरोपियों से आगामी गहन पूछताछ जारी है।
नगर निगम चुनाव को लेकर मतगणना स्थल सुनिश्चित
Hisar Election News : नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन लगातार पुख्ता प्रबंध कर रहा है। इसी कड़ी में मतगणना स्थल भी सुनिश्चित कर दिए गए हैं।
निकाय चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने बताया कि नगर निगम के चुनाव के मद्देनजर मेयर और पार्षद पद की मतगणना को लेकर अलग-अलग स्थान सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मेयर पद के लिए महाबीर स्टेडियम स्थित जिम्नेजियम हॉल (पश्चिमी भाग) तथा पार्षद पद के 1 से 20 वार्ड के सदस्यों के लिए जिम्नेजियम हॉल (पूर्वी भाग) को सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि मतगणना को लेकर तमाम अधिकारियों की ड्यूटियां भी प्रक्रिया के तहत सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव के निर्देशानुसार पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार हेतु सिफारिशें भेजने की अंतिम तिथि 21 फरवरी : उपायुक्त अनीश यादव
Hisar News Today : उपायुक्त अनीश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार हेतु नामांकन भेजने की अंतिम तिथि 21 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार सरकारी तंत्र में पारदर्शिता, जवाबदेही और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष तीन श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं।
प्रथम श्रेणी में 11 प्राथमिक क्षेत्रीय कार्यक्रमों (जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, ग्रामीण विकास) के तहत जिला स्तर पर उत्कृष्ट समग्र प्रदर्शन करने वाली पाँच परियोजनाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। यह श्रेणी सतत विकास लक्ष्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अग्रणी भूमिका निभाने वालों के लिए है। द्वितीय श्रेणी के तहत पाँच पुरस्कार उन परियोजनाओं को दिए जाएंगे, जिन्होंने वित्तीय प्रबंधन, संसाधनों का युक्तिसंगत उपयोग और जनभागीदारी के माध्यम से ग्रामीण विकास में नई मिसाल कायम की है।
तृतीय श्रेणी के तहत केंद्रीय मंत्रालयों, राज्य सरकारों और जिला प्रशासनों द्वारा किए गए छ: नवाचारी प्रयासों को इस श्रेणी में सम्मानित किया जाएगा। इसमें तकनीकी समाधान, प्रक्रियागत सुधार या जनसेवा में गुणात्मक परिवर्तन लाने वाले कार्य शामिल हैं। नामांकन प्रक्रिया हेतु सिफारिशें ऑनलाइन पोर्टल https://pmawards.gov.in के माध्यम से भेजी जा सकती हैं। नामांकन हेतु परियोजना का विस्तृत विवरण, प्रमाणिक आंकड़े और प्रभाव का विवरण देना अनिवार्य है। तकनीकी सहायता या प्रश्नों के लिए 011-23367966 पर संपर्क किया जा सकता है।
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों के तहत ईवीएम और वीवीपीएटी की द्वितीय रेंडमाइजेशन 20 फरवरी को
Hisar News in Hindi : राज्य स्तरीय दिशा समिति की बैठक में विभिन्न पहलुओं को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में बैठक हुई है। इस बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उपायुक्त अनीश यादव भी जुड़े। इस दौरान उपायुक्त अनीश यादव ने हिसार जिले से संबंधित विभिन्न प्रोजेक्ट्स को लेकर जानकारी दी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बैठक के दौरान प्रदेश में चल रही विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की। जनप्रतिनिधियों द्वारा अनुमोदित प्रोजेक्ट्स पर स्टेटस अपडेट भी लिया। साथ ही, विभिन्न परियोजनाओं पर भी चर्चा की।
लुवास में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
आज दिनांक 19 फरवरी को लुवास के पशुधन उत्पाद प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा पशुचिकित्सा महाविद्यालय के नेतृत्व में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एन.डी.बी.बी.) के सहयोग से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया|
इस अवसर पर के राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के वरिष्ठ जनरल मैनेजर डॉ. आर ओ गुप्ता मुख्य अतिथि तथा लुवास के आई.पी.वी.एस निदेशक डॉ. पवन कुमार सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे
कार्यशाला की अध्यक्षता पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.गुलशन नारंग द्वारा की गई|
कार्यक्रम की शुरुआत में एल.पी.टी. विभाग, लुवास के अध्यक्ष डॉ संजय यादव ने राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के पदाधिकारियों का विश्वविद्यालय में स्वागत किया उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड पशुधन विकास की अनेक योजनाएं चल रहा है जिसकी विश्वविद्यालय के छात्रों एवं अध्यापकों को जानकारी होनी आवश्यक है | उन्होंने आज के कार्यक्रम में पधारे हुए अधिकारी गण, विभागाध्यक्षों, प्राध्यापकों एवं छात्रों का कार्यशाला में पहुंचने पर धन्यवाद प्रकट किया |
अपने मुख्य भाषण में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के वरिष्ठ जनरल मैनेजर डॉ. आर. ओ. गुप्ता ने बोर्ड की कार्य प्रणाली एवं उसके द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा क्रियान्वित किया जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी छात्रों को प्रदान करने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया, तथा विभिन्न मुद्दों पर विभिन्न वक्ताओं द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने अपने क्षेत्र में किए गए काम की विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी ।
इस अवसर पर उपस्थित वक्ता डॉ. सिद्धार्थ ने जानवरों में भ्रूण प्रत्यारोपण तकनीक के बारे में जानकारी दी तथा वक्ता डॉ. निलेश नाये ने ब्रीडिंग हस्तक्षेप द्वारा उत्पादकता संवर्धन कैसे किया जाए उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
इसके साथ ही कार्यक्रम के अन्य वक्ता डॉ. पंकज सुरेशीय ने पशु पोषण की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्रदान कर उपस्थित विशेषज्ञों, विद्यार्थियों से विचार विमर्श किया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ मोनिका द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर लुवास के छात्र कल्याण निदेशक एवं संपदा अधिकारी डॉ. सज्जन सिहाग, स्नातकोत्तर अधिष्ठाता डॉ. मनोज रोज, मानव संसाधन एवं प्रबंधन निदेशक डॉ. राजेश खुराना, विभिन्न विभागों के अध्यक्ष एवं वैज्ञानिक तथा वेटरनरी कॉलेज के पी.जी. एवं इंटर्नशिप के छात्र, उपस्थित रहे।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.