Latest Hisar News : समाधान शिविर में आई 33 शिकायतें, प्रॉपर्टी टैक्स, सफाई की ज्यादातर शिकायतें / Haryana News Today

Latest Hisar News : समाधान शिविर में आई 33 शिकायतें, प्रॉपर्टी टैक्स, सफाई की ज्यादातर शिकायतें

0 minutes, 8 seconds Read

Latest Hisar News: 33 complaints came in the solution camp, most of the complaints were about property tax and cleanliness

समाधान शिविर में शिकायतों का मौके पर किया गया समाधान : निगमायुक्त
Haryana News Today : प्रदेश सरकार के आदेशानुसार नगर निगम से सम्बन्धित सभी समस्याओं के समाधान के लिए समाधान शिविर लगाया गया। समाधान शिविर में निगमायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। समाधान शिविर में शहरवासियों ने प्रॉपर्टी टैक्स, सफाई, तहबाजारी, जन्म-मृत्यु व तकनीकी शाखा से सम्बन्धित शिकायतें दी। निगमायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों के समाधान हेतू समाधान शिविर एक माह के लिए प्रतिदिन लगेगा। जिसकी शुरूआत मंगलवार को की गई। समाधान शिविर में दी गई शिकायतों के समाधान के लिए सभी अधिकारी मौजूद रहें।


निगमायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि समाधान शिविर के पहले दिन 33 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से 18 प्रॉपर्टी टैक्स, 4 सफाई, 2 जन्म-मृत्यु, 1 तहबाजारी व 8 तकनीकी शाखा से सम्बन्धित शिकायतें हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त शिकायतों में से 4 प्रॉपर्टी टैक्स शाखा से सम्बन्धित शिकायतों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। शेष शिकायतों के समाधान हेतू अधिकारियों जल्द समाधान हेतू दिशा-निर्देश दिये गये हैं।


इस अवसर पर अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा, सयुंक्त आयुक्त डॉ. प्रीतपाल सिंह, उप-निगम आयुक्त वीरेन्द्र सहारण, एक्सईएन संदीप धुंधवाल, एसडीओ साहिल, एई सुमित कुमार, सचिव संजय शर्मा, सचिव दीपक कुमार, जेई रामदिया शर्मा, जेई कुशल, कानूनगो होशियार सिंह राणा, एक्सपर्ट बिंदू ढाण्डा, एक्सपर्ट सत्यपाल तनेजा सहित सभी शाखाओं के कर्मचारी मौजूद रहें।

 


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading