Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

Latest Hisar Haryana News : हिसार इवनिंग न्यूज बुलेटिन, हिसार के संक्षिप्त समाचार

Img 20250315 wa0019.jpg

 

दहशत फैलाने के इरादे से हवाई फायर करने के मामले में पांच आरोपी गिरफ़्तार, वारदात में प्रयुक्त गन और गाड़ी बरामद
थाना आजाद नगर पुलिस ने राजगढ़ रोड नहर पुल पर दहशत फैलाने के इरादे से हवाई फायर करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान धीरणवास निवासी आत्मप्रकाश, गीता कॉलोनी निवासी विनय, कापड़ों निवासी सचिन, गीता कॉलोनी निवासी सागर और सेक्टर 14 हिसार निवासी अमर उर्फ चिंटू के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त गन और गाड़ी बरामद की है।


उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों ने 14 मार्च की शाम करीब 4 बजे राजगढ़ रोड नहर पुल पर दहशत फैलाने के इरादे से हवाई फायर किया। आरोपी स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार हो फवारा चोक की तरफ से आए और नहर पुल पर पहुंचने पर आरोपी विनय में हवाई फायर किया। जिसके बारे में थाना आजाद नगर हिसार में राजगढ़ रोड स्थित पुलिस नाका इंचार्ज मुख्य सिपाही नर सिंह की शिकायत पर अभियोग अंकित किया गया। पुलिस ने अभियोग में कार्रवाई करते हुए उक्त पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त गन और स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है। आरोपियों को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

शुगर मिल से संबंधित बैठक में होगी चर्चा

हिसार, 15 मार्च।

Latest Hisar Haryana News : अगर आप भी शुगर मिल के अंशधारी सदस्य है, तो 25 मार्च को होने वाली बैठक में शामिल होना सुनिश्चित करें। यह बैठक दी महम सहकारी चीनी मिल लिमिटेड महम में होगी। दी महम सहकारी चीनी मिल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एचसीएस मुकुंद ने महम शुगर मिल से जुड़े सभी अंशधारियों से बैठक में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने बताया कि महम शुगर मिल के अंशधारी सदस्यों की होने वाली बैठक में 2 सितंबर 2024 को हुई सामान्य सभा द्वारा अनुमोदित करने बारे विचार-विमर्श करके तमाम निर्णय लिए जाएंगे। बैठक का समय सुबह 10 बजे का रहेगा।

 

 

मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार
बालशमंद चौकी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी गांव रावलवास कलां निवासी विकास को गिरफ्तार किया है ।पुलिस ने आरोपी से चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद की है। चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संस्करण ने बताया कि बालसमंद पुलिस चौकी में हनुमान गढ़ राजस्थान निवासी भगत सिंह ने 4 फरवरी 2024 को गांव रावलवास बस स्टैंड से मोटरसाइकिल चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी।

 

जिस पर थाना सदर हिसार में सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। पुलिस ने अभियोग में उपरोक्त आरोपी विकास को गिरफ्तार कर चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी पर हरियाणा और राजस्थान में हत्या प्रयास सहित लड़ाई झगड़े सहित 20 के लगभग अभियोग अंकित है जो मामले न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपी लड़ाई झगड़े के दो मामलों में उदघोषित अपराधी भी है। आरोपी को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य आएंगी हिसार, होगी जनसुनवाई

हिसार 15 मार्च।

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी तथा हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया तीन दिनों के लिए हिसार आ रही है। इस दौरान वो जन सुनवाई भी करेंगी। नगराधीश हरिराम ने बताया कि उनका दौरा 18 मार्च से प्रस्तवित है। उन्होंने बताया कि महिलाओं से जुड़े मामलों तथा शिकायतों के समाधान के लिए हिसार में जन सुनवाई का आयोजन किया जाएगा। इसी के तहत राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी 18,19 और 20 मार्च को हिसार में होंगी। इस दौरान उनके साथ हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया भी मौजूद होंगी। दोनों ही मिलकर जन सुनवाई करेंगी, तथा इस बीच संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार के प्रथम तल पर बने हॉल में यह जन सुनवाई होंगी।

 

हिसार के बरवाला में पत्नी ने किया पति का मर्डर,

 

 

अवैध खनन रोकने के लिए टास्क फोर्स करेगी मंथन

हिसार 15 मार्च।

उपायुक्त अनीश यादव के निर्देशों पर खनन विभाग लगातार अवैध खनन रोकने की दिशा में काम कर रहा है। इसी कड़ी में उपायुक्त अनीश यादव 18 मार्च को जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक लेंगे। जिला खनन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बैठक में अवैध खनन मामलों को रोकने के लिए किस प्रकार की ठोस रणनीति की जरूरत रहेगी तथा विभाग द्वारा इस दिशा में अब तक की गई प्रगति रिपोर्ट भी उपायुक्त के समक्ष रखी जाएगी। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त अनीश यादव करेंगे। बैठक लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में होगी। बैठक में जिला के तमाम पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

 

 

सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए होगी 18 को मंत्रणा

हिसार, 15 मार्च।

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 18 मार्च को होगी। बैठक का उद्देश्य जिला में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना रहता है। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण सचिव संजय बिश्नोई ने बताया कि जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त अनीश यादव करेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में हिसार और हांसी के पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहेंगे। इनके अलावा शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मार्केटिंग बोर्ड, बिजली विभाग, वन विभाग, रेडक्रॉस, मार्केटिंग बोर्ड, लोक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी शामिल होंगे। बैठक में खास तौर पर सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए किस प्रकार से रणनीति बनाई जाए तथा जिला की सड़क मार्ग में किस प्रकार से सुधारीकरण की जरूरत है, ताकि हादसे ना हो इन तमाम पहलुओं को लेकर मंथन होगा।

 

मंत्री अनिल विज के जन्मदिन पर हवन
-मंत्री के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए दी उन्हें जन्मदिन की बधाई

Hisar News : मंत्री अनिल विज के जन्मदिन दिन पर हवन यज्ञ।

हिसार। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल विज के जन्मदिन के अवसर पर यहां पर परिवार की तीन पीढ़ियों ने एक साथ हवन करके उनकी लंबी आयु की कामना की। शहर के बिदानी परिवार की तीन पीढ़ियों ने हवन का आयोजन किया और मंत्री के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

 


हिसार शहर का बिदानी परिवार लंबे समय से आरएसएस व भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ है। पार्टी के हर आयोजन में भाग लेने वाले बिदानी परिवार ने आज एक अनूठी मिसाल पेश की। प्रदेश के परिवहन एवं बिजली मंत्री अनिल के शनिवार को जन्मदिन के उपलक्ष्य में डॉ. योगेश बिदानी, उनके पुत्र डॉ. वैभव बिदानी व पौत्र यूनिक बिदानी ने एक साथ हवन में हिस्सा लिया और मंत्री अनिल विज की लंबी आयु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।


तीन पीढ़ियों के एक साथ बैठकर हवन किया और वरिष्ठ नेता डॉ. योगेश बिदानी ने श्रद्धाभाव से स्नेहीजनों के साथ बैठकर यज्ञ में आहुतियां डाली। यज्ञ ब्रह्मा आचार्य सूर्यदेव वेदांशु ने मंत्री अनिल विज से दूरभाष पर बात करते हुए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्रीति बिदानी, डॉ. नेहा बिदानी, उनैसा बिदानी, प्रो.कृष्णलाल रिणवा, डॉ. तिलकराज आहुजा, एडवोकेट आत्म रहेजा व अंकुश चराया सहित अन्य ने हवन में हिस्सा लेते हुए मंत्री अनिल विज के उत्तम स्वास्थ्य व लंबी आयु की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।

 

हरियाणा इवनिंग न्यूज बुलेटिन,

Share this content:

Exit mobile version