Latest Hansi News Today live update : Hansi News in Hindi ; हांसी के दिन भर के संक्षिप्त समाचार फोटो सहित / Haryana News Today
हांसी के ताजा समाचार

Latest Hansi News Today live update : Hansi News in Hindi ; हांसी के दिन भर के संक्षिप्त समाचार फोटो सहित

0 minutes, 13 seconds Read

हांसी की ताजा खबरें : Latest Hansi News Today live update : Hansi News in Hindi


प्राचार्या ऋतु सिंह मैथमेटिक्स डे पर शिक्षा में नवाचार के अवार्ड से सम्मानित                    

   
राष्ट्रीय मैथमेटिक्स डे के अवसर पर सरकारी मान्यता प्राप्त आरपी स्किल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के तहत मैनेजमेंट ऑफ़ इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ वैदिक मैथ एंड अबेकस द्वारा दिल्ली में आयोजित 13 वें राष्ट्रीय गणित दिवस एवं एक्सीलेंस इन एज्यूकेशन अवार्ड में एसडी मॉडर्न पब्लिक स्कूल की प्राचार्या ऋतु सिंह को सम्मानित किया गया। यह अवार्ड उन्हें समर्पण, नेतृत्व की क्षमता और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को और उनके द्वारा शिक्षा में नवाचार को ध्यान में रखते हुए दिया गया।

प्राचार्या ऋतु सिंह पुरस्कार प्राप्त करते हुए।

उन्होंने कहा कि शिक्षा में नवाचार के अंतर्गत शिक्षा प्रणाली में नए और रचनात्मक तरीकों को अपनाने की प्रक्रिया शामिल है, जिससे छात्रों की सीखने की क्षमता में सुधार हो सके और उन्हें भविष्य के लिए तैयार किया जा सके। इस अवसर पर प्राचार्या ऋतु सिंह ने बताया कि इस उपलब्धि का श्रेय वास्तव में उनके मार्गदर्शन में काम कर रहे कर्मठ अध्यापकों व होनहार विद्यार्थियों को जाता है।

सबके सहयोग, समन्वय, कर्तव्यनिष्ठा अदम्य उत्साह, काम के प्रति समर्पण भावना का ही फल है। वह तो केवल टीम का नेतृत्व कर रही है, सब मिलकर एक परिवार की तरह साथ निभा रहे हैं। प्रबंधक समिति के प्रधान सज्जन अग्रवाल, मैनेजर नकुल अग्रवाल, सेक्रेटरी रजत अग्रवाल व चन्द्रभान गर्ग ने प्राचार्या की विशेष प्रशंसा की व समस्त विद्यालय परिवार को इस विशेष उपलब्धि पर शुभ कामनाएं दी।

तीन दिन से लापता युवक का तालाब में मिला शव
-19 वर्षीय युवक अपने मामा के यहां रहते हुए हादसे का शिकार हुआ

हिसार जिले के गांव डाटा में एक 19 वर्षीय युवक के दो दिन से लापता होने के बाद गांव के ही तालाब में शव मिला है। Read More News


मानवती आर्य कन्या उच्च विद्यालय में मनाया स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस


मानवती आर्य कन्या उच्च विद्यालय, हाँसी में स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस मनाया गया। स्वामी श्रद्धानंद के बलिदान को धर्म रक्षा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। स्वामी श्रद्धानंद के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य पर शास्त्री सत्यदेव आर्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण से विद्यालय में हवन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधान वेद प्रकाश नारंग द्वारा देवयज्ञ से किया गया।

मानवती आर्य कन्या उच्च विद्यालय हांसी में हवन-यज्ञ में आहुति डालते स्कूल के अध्यापक व छात्राएं

उन्होंने कहा कि स्वामी ने राष्ट्रहित के लिए बलिदान दिया था, उनका मानना था कि अपने हित के लिए कभी कोई ऐसा कार्य न करें जो राष्ट्र के हित में न हो। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान वेद प्रकाश नारंग, प्रबन्धक राम शरण दास धमीजा उपस्थित रहे। विद्यालय की मुख्याध्यापिका डॉ. तमन्ना ने सभी बच्चों को स्वामी जी के बहुमूल्य जीवन के बारे में बताया। स्वामी ने अपना पूरा जीवन मानव कल्याण के लिए समर्पित किया। स्वामी का पूरा नाम मुंशी राम था। उन्होंने जीवन भर अधर्म, अज्ञान, जातपात का विरोध किया व सभी बच्चों को कहा उनके महान आदर्शो से प्रेरणा लेकर उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिए।

आधी रात हादसा हुआ, एक ही परिवार के चार में 3 महीने की नवजात भी शामिल

हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव बुडाना में रात को सो रहे मजदूरों पर दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। घायलों को हिसार के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा आधी रात को हुआ। Read More


एसडीएम राजेश कोथ ने की आमजन से सर्दी के मद्देनजर सावधानी बरतने की अपील

हांसी के एसडीएम राजेश कोथ ने आम नागरिकों से शीतलहर व सर्दी से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी सावधानी बरतकर ठंड से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संबंध में राज्य सरकार द्वारा भी हिदायते जारी की गई है। नागरिकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा है कि शीतलहर से बचाव के लिए इन बातों की पालना जरूर करें।

एसडीएम राजेश कोथ।

एसडीएम ने बताया कि मौसम पूर्वानुमान के लिए रेडियो/टीवी/समाचार पत्र जैसे सभी मीडिया प्रकाशन का ध्यान रखें ताकि यह पता चल सके कि आगामी दिनों में शीत लहर की संभावना है या नहीं। यथा संभव घर के अंदर रहें, ठंडी हवा से बचने के लिए केवल आवश्यक यात्रा ही करें। भारी कपड़ों की एक परत के बजाय हल्के, ढीले, विंडप्रूफ ऊनी कपड़े पहनें। बाहर निकलते समय अपने सिर, चेहरे, हाथों और पैरों को भी उपयुक्त गर्म कपड़े से ढकें।

उन्होंने कहा कि शरीर में ऊष्मा का प्रवाह बनाए रखने के लिए पोष्टिक आहार जैसे कि विटामिन सी से भरपूर आहार, फल एवं सब्जियों का सेवन करें। शरीर का तापमान बनाए रखने के लिए नियमित रूप से गर्म तरल पदार्थ पिएं। अपने शरीर को सूखा रखें। यदि गीले हो जाएं, तो शरीर की गर्मी को बचाने के लिए शीघ्रता से कपड़े बदलें। बुजुर्गों और बच्चों की ठीक से देखभाल करें और अनावश्यक घर से बाहर न जाने दें। शराब का सेवन न करें। यह आपके शरीर के तापमान को कम करता है। कंपकपी को नजरअंदाज न करें।

उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण पहला संकेत है कि शरीर गर्मी खो रहा है और प्रभावित व्यक्ति को तुरंत घर के अंदर ले आना चाहिए। लंबे समय तक ठंड के संपर्क में आने से त्वचा का रंग पीला, सख्त हो सकता है और अंगूठे, पैर की अंगुलियां, नाक या कान की लोब जैसी शरीर की खुली जगहों पर काले घाव हो सकते हैं। यदि ऐसा हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। इसके अलावा कम तापमान में अपने पालतू जानवरों का ध्यान रखें और उन्हें घर के अंदर रखें। यदि कोई स्वास्थ्य समस्या उत्पत्र हो, तो पशु चिकित्सक से संपर्क करें।

महिला यू-ट्यूबर के साथ सहयोगी यूटयूबर ने किया दुष्कर्म
-शादी का झांसा देकर किया गर्भवती, अश्लील बनाकर दबाव बनाने का लगाया आरोप
हिसार में एक महिला यूट्यूबर ने अपने ही साथी यूटयूबर पर दुष्कर्म करने व अश्लील वीडियो बनाकर दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Read More

संगठन द्वारा जरूरतमंद लोगों को कम्बल बांटे
जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचने के लिए श्री जयभारत मण्डल, उमरा गेट, हांसी में क्रांतिकारी संगठन द्वारा कम्बल बांटे गए। यह जानकारी देते हुए प्रधान कृष्ण ईलावादी ने बताया कि यह कार्यक्रम कंवल सलूजा, फतेह सिंह गुर्जर, सुदर्शन सचदेवा, रमेश भुटानी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

संगठन के पदाधिकारी कम्बल बांटते हुए।

उन्होंने बताया कि क्रान्तिकारी संगठन समय-समय पर सामाजिक कार्य करता रहता है, जिसमें मैडिकल कैम्प, कम्बल वितरण, जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई लिखाई आदि। क्रान्तिकारी संगठन एक गैर राजनीतिक संगठन है। इसमें सभी बिरादरी के लोग सदस्य है। सभी मिल जुलकर सामाजिक कार्यो में भाग लेते है।

इस अवसर पर सुभाष भुजेजा, रामनाथ, प्रवीण ईलावादी, मुनीश कालडा, सतीश कालड़ा, राकेश भाटिया, सोनू ठकराल, सुमित कथूरिया, मीनू कथूरिया, वेद नारंग, बजरंग बंसल, जसवन्त राय वासुदेव, सुरेन्द्र कुमार, जवाहर वधवा, जवाहर भुटानी, महेन्द्र शर्मा, कृष्ण लाल शर्मा, सुरेन्द्र खुराना, के.एल. ग्रोवर, शंटी भुजेजा, राजू बतरा, राकेश भ्याणा, विनोद सेठी, संदीप खेडा, अशोक पसरीजा, नवीन चन्दन, सतीश धमीजा, शमां मल्होत्रा, कमलेश रंगा, वीना चौधरी आदि उपस्थित थे।

 

https://www.haryana-news.in/farmers-protested-in-hisar-and-burnt-effigies-of-amit-shah-and-ramchandra-jangra/

अन्य ताजा खबरों के लिए लाइन पर टच क्लिक करें और शेयर करें

 

बाबा बंदा बहादुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया कुटुम्ब वार्षिक महोत्सव 

   बाबा बंदा बहादुर पब्लिक स्कूल हांसी के प्रांगण में कुटुम्ब वार्षिक महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  पूजा मित्तल (हाँसी शहर के प्रसिद्ध पेड़ा वयापारी लाला दुनी चन्द छबील दास की पौत्रवधु समाज सेविका) व दीपक मित्तल ने शिरकत की।  पूजा दीपक ऐन.जी.ओ. के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत है।  इस अवसर पर प्रबंधन समिति के चेयरमैन सरदार रणजीत सिंह , प्रधान  आर. पी. परुथी, गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सदस्य सतवंत सिंह घई व बिट्टू ढींगड़ा जी उपस्थित रहे।

Baba Banda Bahadur public School Hansi.

कार्यकर्म का शुभारंभ विद्या की देवी सरवस्ती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया।  इसमें कक्षा नर्सरी से तीसरी के विद्यार्थियों ने भाग लिया।  विद्यार्थियों ने सरवस्ती वंदना, स्वागत गीत, भंगड़ा नृत्य, नाटक व अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी। 

इस अवसर पर छात्रों के अभिभावकगण व शहर के गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम को देखने के लिए समारोह स्थल पर पहुँचे और आनंद उठाया।  कोरोना काल के भव्य वार्षिक महोत्सव मनाया जा रहा है।  आज हर किसी के जीवन में अकेलापन है।  बच्चे बड़ो से दूर होते जा रहे है, अत: बच्चो को अभिभावकों से जोड़ने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 

विद्यालय में गत वर्ष बोर्ड परीक्षा – परिणाम शत – प्रतिशत रहा।  बारहवीं कक्षा की छात्रा तन्नू ने वाणिज्य संकाय में शहर भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।  कक्षा नौवीं के छात्र उदय सिंह ने बॉक्सिंग   में अन्तराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।  इस उपलब्धि पर उदय को विद्यालय की ओर से छात्रवृति प्रदान की गई।  इसके अत्तिरिक्त सी.बी.एस.ई की ओर से नार्थ जॉन फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए बाबा बंदा बहादुर पब्लिक स्कूल का चयन किया गया।  बारहवीं के छात्र माधवन ने आई.आई. टी (रूड़की) में दाखिला प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। 

शैक्षणिक कॉर्डिनेटर  पवन रावल ने बताया कि आगमी सत्र में कक्षा ग्यारहवीं के तीनों संकायों में मनोविज्ञान को ऐच्छिक विषय के रूप में पढ़ाया जाएगा व कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के छात्रों के लिए ओलिंपियाड व शैक्षणिक स्तर पर कमज़ोर विद्यार्थियों को मुफ्त कक्षाओं की सुविधा दी जाएगी।  प्री नर्सरी, नर्सरी व के.जी. कक्षाओं के दूर – दराज से आने वाले विद्यार्थियों के लिए बस सुविधा में विशेष छूट प्रदान की जायेगी।  आगामी शिक्षण सत्र 2025-2026 के लिए 9 फरवरी 2025  को छात्रवृति (स्कालरशिप) व प्रवेश परीक्षा रखी गई है।  इसके अत्तिरिक्त 16 फरवरी 2025 से विद्यालय में दाखिले प्रारम्भ होंगे।

 पूजा दीपक मित्तल ने कहा कि विद्यालय में विद्यार्थियों को विशवस्तरीय एजुकेशन देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।  वार्षिक महोत्सव विद्यालय की प्रगति और उन्नति का परिचायक है।  मित्तल ने छात्रों को मोबाइल फोन छोड़कर परिवार की महता को समझने और चहुँमुखी उन्नति की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। 

विद्यालय की प्रधनाचार्या लवली चावला ने अपने वक्तव्य के माध्यम से बताया कि बच्चो को एक अच्छा नागरिक बनाने में माता – पिता के बाद शिक्षण संस्थान का अहम् योगदान होता है। छात्रों को अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित करके कड़ी मेहनत करनी चाहिए।

कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या  लवली चावला ने मुख्य अतिथि  को स्मृति चिह्न व शॉल  देकर सम्मानित किया व कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यापकगणों की प्रशंसा की।

हरियाणा की ताजा खबरें गुगल न्यूज पर पढ़ें :-

Link Google News

 


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



author

sunilkohar

Haryana News website is a Hindi language daily news publishing website published in India, which was founded in 2021. News of the states of the country including Haryana state and two union territories are posted on it, which is a news website that has become the first choice of 50 lakh readers in a short time, covering all the districts of Haryana. You can read news in any language on this news website. Along with news, sports, education, entertainment, science and technology, food safety, employment, weather information, ways to avoid fraud, fitness tips, health tips, social work etc. are published. Wikipedia

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading