Kisan Andolan : किसान आंदोलन को लेकर भारी संख्या में किसान खेड़ी चोपटा से खनौरी हुए रवाना

0 minutes, 9 seconds Read

large number of farmers left for Khanauri for the Kisan Andolan

 Narnaund News : किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन को तेज करने जा रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय किसान नौजवान यूनियन 12 जनवरी को खेड़ी चोपटा से खनौरी बॉर्डर के लिए रवाना हो गए। किसान नेता हर्षदीप गिल, दशरथ मलिक, बलवान लोहान, राजू खरड़, कुलदीप खरड़,मांगेराम भाकर, जगदीप सांगवान, जगबीर माजरा, जगबीर ढंडेरी, मंजीत पान्नू, संदीप पेटवाड़, बलवान कापड़ो, दीपक पंडित, कैलाश मलिक इत्यादि ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा गैर-राजनीतिक  एवम किसान मजदूर मोर्चा ने मांगों पर 13 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया है।

fb_img_17366839710592039197869178766655 Kisan Andolan : किसान आंदोलन को लेकर भारी संख्या में किसान खेड़ी चोपटा से खनौरी हुए रवाना
आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल।

इसी को लेकर हिसार जिले से भारी संख्या में किसान खेड़ी चोपटा से रविवार को खनौरी के लिए रवाना हुए हैं।। हमारी मांगे पुरी नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। बताया कि पूरे देश के किसानों के लिए सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनाया जाए और डॉ. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार फसलों के भाव तय किए जाए। किसानों और मजदूरों की पूर्ण कर्ज़मुक्ति किया जाए। भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को पूरे देश में पुनः लागू किया जाए और भूमि अधिग्रहण से पहले किसानों की लिखित सहमति एवम कलेक्टर रेट से 4 गुणा मुआवज़ा देने के प्रावधान लागू किया जाए।

 

img-20250112-wa00077156960519709581 Kisan Andolan : किसान आंदोलन को लेकर भारी संख्या में किसान खेड़ी चोपटा से खनौरी हुए रवाना
खनौरी बॉर्डर रवाना होने से पहले किसान बैठक करते हुए ‌

लखीमपुर खीरी नरसंहार के दोषियों को सजा एवम पीड़ित किसानों को न्याय दिया जाए एवम 2020-21 के किसान आंदोलन के सभी मुकदमे वापिस लिए जाए। भारत विश्व व्यापार संगठन से बाहर आए एवम सभी मुक्त व्यापार समझौतों पर रोक लगाई जाए।

 किसानों और खेत मजदूरों को 10 हजार रुपये महीना पेंशन दी जाए। पीएम फसल बीमा योजना में सुधार किए जाएं, फसलों में नुक्सान होने पर एक एकड़ को यूनिट मानकर मुआवजा दिया जाए एवम प्रीमियम सरकार द्वारा भरा जाए। विद्युत संशोधन विधेयक 2023 को रद्द किया जाए। मनरेगा के तहत प्रति वर्ष 200 दिन का रोजगार, 700 रुपये का मजदूरी भत्ता दिया जाए एवम मनरेगा को खेती के साथ जोड़ा जाए।

 

img-20250112-wa00063742549900019569609 Kisan Andolan : किसान आंदोलन को लेकर भारी संख्या में किसान खेड़ी चोपटा से खनौरी हुए रवाना
रणनीति बनाकर किसान खनौरी बॉर्डर जाते हुए ‌

नकली बीज, कीटनाशक दवाइयां एवम खाद बनाने वाली कंपनियों पर सख्त दंड और जुर्माना लगाने के प्रावधान तय किये जायें एवम बीजों की गुणवत्ता में सुधार किये जायें। मिर्च, हल्दी एवम अन्य मसालों के लिए राष्ट्रीय आयोग का गठन किया जाए। संविधान की 5 सूची को लागू किया जाए एवम जल, जंगल, जमीन पर आदिवासियों के अधिकार सुनिश्चित कर के कम्पनियों द्वारा आदिवासियों की ज़मीन की लूट बन्द करी जाए। किसान आंदोलन – 2 के दौरान निहत्थे व निर्दोष किसानों पर गोलियां चलाने एवम अत्याचार करने वाले अधिकारियों पर सख्त कारवाई की जाए।

 

 

13 जनवरी को हिसार के सभी ब्लाक व तहसील स्तर पर कृषि बाजार निति की प्रतियां जलाएंगे किसान मजदूर संगठन

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 13 जनवरी को राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति के मसौदे की प्रतियां तहसील मुख्यालयों पर जलाएंगे। निरस्त किये गये तीन राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति मसौदे का नया और खतरनाक स्वरूप, इन्हें निरस्त कराने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया है मोर्चा जब भी कोई आह्वान करेगा। हिसार का संयुक्त किसान मोर्चा तैयार रहेगा।बीजेपी सरकार किसानों को तबाह करना चाहती है। कल पूरे देश के अंदर ब्लाक व तहसील स्तर पर कृषि बाजार निति की प्रतियां जलाई जाएगी। सभी किसान मजदूर संगठनों के प्रतिनिधि अपने-अपने ब्लाक व तहसील स्तर पर पहुंच कर *कृषि बाजार निति की प्रतियां जलाएंगे।


संयुक्त किसान मोर्चा किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की जान बचाने की अपील करता है। बीजेपी सरकार जल्द MSP सहित किसानों की सभी मांगे मानकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की जान बचाएं।जगजीत सिंह दल्लेवाल की जान बचाने के लिए केंद्र सरकार तुरंत परस्पर विरोधी संगठनों से बातचीत शुरू करे। संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने केंद्र सरकार को साफ चेतावनी दी कि अगर जगजीत सिंह दल्लेवाल को कोई नुकसान हुआ तो मोर्चा सख्त कार्रवाई करेगा।

ये खास समाचार भी पढ़ें : 

हिसार में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सुनी समस्याएं, किसान आंदोलन को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

हिसार में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक को लगी गोली, दो बदमाश फरार
Jind Road Accident: कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, तीन महीने पहले हुई थी शादी
उकलाना में बेकाबू होकर कार खेतों में पलटी, कार चालक महिला गंभीर
सीएम के एक्शन से कर्मचारियों में हड़कंप
गुगल न्यूज टूडे
Jind ki viral News
 

 

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading