रोहद, झज्जर के पास एनसीआर वाटर चैनल से शव बरामद।
Sonipat Kharkhoda Lakshya Murder :
KPS Haryana News : सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र के गांव पाई से एक किशोर अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गया था। करीब एक सप्ताह बाद किशोर का झज्जर जिले की एनसीआर वाटर चैनल नहर से शल बरामद किया गया। शव मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनके बच्चे लक्ष्य की हत्या कर उसके शव को नहर में फेंका गया है।
पाजामे के नाड़े से घोंटा गला, जूतों के फीते से बंधे मिले हाथ
मृतक के परिजनों ने बताया कि 17 वर्षीय बेटा लक्ष्य एक दिन पहले घर से बाइक लेकर निकला था, लेकिन अब तक वापस नहीं लौटा है। मंगलवार को रोहद, झज्जर के पास से होकर गुजरने वाली एनसीआर वाटर चैनल नहर में एक किशोर के शव पड़ा होने की सूचना मिली। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को बाहर निकाला तो किशोर के गले में पाजामे के नाड़े से फंदा लगा हुआ मिला, जबकि उसके जूतों के फीते से उसके हाथों के बांधा गया था। पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया तो शव की पहचान लापता पाई के रहने वाले लक्ष्य के रूप में हुई। पुलिस पता लगा रही है कि घर से निकलने के बाद लक्ष्य किस से मिला था और कौन उसे अपने साथ लेकर गया। लक्ष्य की बाइक भी अभी तक नहीं मिल पाई है।
इकलौता सहारा था लक्ष्य
लक्ष्य की मां देवी पति से अलगाव होने के वाद वह मायके में ही रह रही है और अपने इकलौते बेटे का पालन-पोषण कर रही थी, लेकिन उसे क्या पता था कि बीते बुधवार को घर से निकला लक्ष्य अब कभी वापस नहीं लौटेगा।
हरियाणा की बड़ी खबरें
हिसार जिले में बड़े स्कूल बस में लगी आग, सडक़ पर धू धूं कर जली स्कूल बस ( KPS Haryana) ,
Narnaund Girl Missing: नारनौंद से सट्टे गांव से युवती लापता,
Crime News : महिला व बेटे पर कष्ट बता आधे तोले की बाली ठगी,
हाई टेंशन टावर पर चढ़ा युवक, शादी से परेशान होकर बिगड़ा मानसिक संतुलन ,
हरियाणा न्यूज मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करें ,
हरियाणा की ताजा खबर अब गुगल न्यूज पर पढ़ें,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.