कुलेरी के बेटे ने टूर्नामेंट में Best Fielder Award जीता: इंडियन फाइटर टीम बनी दिव्यांग क्रिकेट प्रीमियर लीग की हीरो

0 minutes, 7 seconds Read

Kuleri village son won the best fielder award in the tournament: Indian Fighter team became the hero of Divyang Cricket Premier League

इंडियन फाइटर और इंडियन टाइगर के बीच मुकाबला

Hisar News : फिजिकल चैलेंज क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की आईपीएल तर्ज पर आयोजित दो दिवसीय प्रथम नॉर्थ जोन दिव्यांग क्रिकेट प्रीमियर लीग टी 20 का फाइनल मुकाबले में इंडियन फाइटर टीम ने मुकाबला जीत कर लीग की हीरो बन गई। यह मुकाबला इंडियन फाइटर और इंडियन टाइगर के बीच में खेला गया।


जिसमें इंडियन फाइटर ने इंडियन टाइगर के समक्ष 20 ओवर में 117 रन का टारगेट रखा। जिसको इंडियन टाइगर पूरा नहीं कर पाई और ऑल आउट हो गई। जिसके चलते यह मुकाबला इंडियन फाइटर ने 41 रनों से जीत लिया। कम स्कोर होते हुए यहां पर इंडियन फाइटर और इंडिया टाइगर के बीच में कड़ा मुकाबला चला।


गांव कुलेरी निवासी अमीन ने ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए दो ओवर में 8 देकर एक विकेट लिया और बैटिंग के दौरान 14 बोलों पर 23 रन ठोक दिए। जिसके बदौलत उन्हें बेस्ट फिल्टर का अवार्ड भी मिला और इनके कैच नें फाइनल मैच अहम जीताने में भूमिका निभाई। फाइनल मुकाबले में हार जीत के बाद तीनों टीमों को एक-एक लाख रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया तथा मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले खिलाडिय़ों को 5100 रूपये का पुरस्कार दिया गया।

वहीं मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी को 11000 का नगद पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा बेस्ट कैच और चौके छक्के द्वारा अच्छी परफॉर्मेंस करने वाले खिलाडिय़ों को 2100,1100 व 500 रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया। अमीन इस प्रदर्शन से गांव कुलेरी में व परिवार में खुशी की लहर उनके मित्र अमित पंवार, सुनील क्रांतिकारी, विकास, अमनदीप, बांगड़,सीली, प्रवीन,पोटा, गुरमीत, सरपंच प्रतिनिधि राजीव सहारण,प्रिंगल लोहचब, विनोद भाकर नें शुभकामनाएं दीं।


Discover more from Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading