Site icon KPS Haryana News

KPS Haryana News : हिसार व नारनौंद में किसान बैठे भूख हड़ताल पर, जाने वजह

Screenshot 2025 0305 151204.png

KPS Haryana News : Hisar News ; Farmers sit on hunger strike in Hisar and Narnaund

MSP गारंटी कानून व अन्य माँगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) व किसान मजदूर मोर्चा के आह्वान पर 13 फ़रवरी, 2024 से शुरू हुए किसान आंदोलन-2 में खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल जी के 26 नवंबर से जारी आमरण अनशन के 100 दिन पूरे होने पर आज देश भर में किसानों ने एकदिवसीय सांकेतिक अनशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी सिलसिले में हिसार के जिला सचिवालय के सामने व नारनौंद के उपमंडलाधीश कार्यालय के सामने जिले के किसान सैंकड़ों की संख्या में सुबह 9 बजे से 5 बजे तक सांकेतिक अनशन पर बैठे और सरकार से मांग की कि आंदोलनकारी किसानों की मांगों को तुरंत पूरा किया जाए और एमएसपी गारंटी कानून जल्द से जल्द लागू करके जगजीत सिंह डल्लेवाल जी का आमरण अनशन समाप्त करवाया जाए।

KPS Haryana News : हिसार व नारनौंद में किसान बैठे भूख हड़ताल पर, जाने वजह

किसानों ने कहा कि एक तरफ तो सरकार यह कह रही है कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेबाज के लंबे अनशन की वजह से उनकी गिरती सेहत के कारण सरकार चिंतित है और उन्हें अपना अनशन समाप्त करने के लिए बार-बार उनसे आग्रह कर रही है वहीं दूसरी तरफ सरकार वार्ता के लिए लंबी-लंबी तारीखें दे कर अपने द्वारा लिखित में किये वादों को पूरा करने से मुकर रही है। अगर सरकार वास्तव में डल्लेवाल जी की सेहत व एक साल से ज़्यादा समय से बॉर्डरों पर कठिन हालातों में डटे हुए किसानों की परेशानियों को लेकर चिंतित है तो उन्हें वार्ता के लिए लंबी-लंबी तारीख देने की बजाय जल्द से जल्द किसानों की माँगों को पूरा करने की घोषणा करे।


इस अवसर पर किसान नेता सूरजभान डाया, हर्षदीप गिल, मांगेराम भाकर, जयपाल सिंधू, राजपाल रापड़िया, अनिल भादू, मुकेश डाया, राजिंदर पाबड़ा, विजेंदर हुड्डा, रणधीर बामल, कृष्ण सिंह पाली, प्रेम खरड़, प्रशांत, संजीव भोजराज, मनोज कड़वासरा, जगदीप सांगवान, राजेश किरमारा, विजय जागलान आदि उपस्थित रहे।

Share this content:

Exit mobile version