Dairy operator shot dead in Sonipat district on KMP, body found lying in car
हरियाणा न्यूज/सोनीपत: कुंडली-पलवल-मानेसर ( KMP ) मार्ग पर सोनीपत जिले के जेठड़ी गांव के पास कार सवार डेयरी संचालक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक डेयरी संचालक का शव कार में खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ मिला तो राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। (Murder in KMP)
मृतक की पहचान दिल्ली के स्वरूप नगर निवासी सुरेश कुमार के रूप में हुई है। सुरेश दूध का कारोबार करता था और उसने अपनी डैयरी बनाई हुई थी। वीरवार की रात को सुरेश अपनी कार में सवार होकर कुंडली-पलवल-मानेसर (KMP ) मार्ग से होते हुए कहीं पर जा रहा था कि जब वो सोनीपत जिले के जेठड़ी गांव के पास पहुंचा तो अज्ञात बदमाशों ने उसकी गोली मार दी। गोली लगने के कारण सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। ( Murder in Sonipat)
केएमपी पर हत्या की सूचना मिलते ही राई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया और सुरेश की हत्या की सूचना मृतक के परिजनों को दी। पुलिस जांच करने में जुटी हुई है कि सुरेश दिल्ली से केएमपी पर कैसे पहुंचा और उसके साथ कार में और कौन सवार था या फिर सुरेश अकेला ही कहीं पर जा रहा था। सुरेश की किसी से क्या दुश्मनी थी इसका पता उसके परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद ही पता चल पाएगा। ( Sonipat Haryana News)
पुलिस को दिए बयान में मृतक के बड़े भाई नरेश कुमार पुत्र स्व: किशन चन्द निवासी मकान न: A 41 गौपाल नगर आजाद पुर दिल्ली का स्थायी निवासी हूँ हम 4 भाई है मैरे से छोटा सुरेश था जो दुध बेचेने का काम करता था जिसने आजाद पुए मण्डी मे दूध कि डेयरी की हुई है और उसकी पत्नी के साथ 2 साल से घरेलू विवाद चल है ओर उसकी पत्नी बच्चो समेत अप्पने मायके मे ही रहती है और सुरेश डेयरी पर आकेला ही रहता है।
शुक्रवार की सुबह समय करीब 4 बजे मुझे सुचना मिली थी मेरे छोटे भाई सुरेश कि K.M.P. रोड़ सोनिपत हरियाणा मे गाडी नम्बर D.L-6-CT-1493 आल्टो में गोली मार कर मार दिया है सुचना मिलते ही मे आपने बडे भाई राकेश व अन्य परिवार जन सहित थाना राई पहुंचा जहां से मे घटना स्थल K.M.P. व सिविल अस्पताल पहुंचा। मेरे व मेरे परिवार के लोगो ने पुरी तसल्ली कर ली है कि कल दिनांक 27.06.24 का शाम को समय करीक 8-9 बजे के करीब अपनी डेयरी से जय पाल जो दूध का काम करता है और जिसका मौ. 8800887660 उसकी आल्टो कार नम्बर D.L-6-C-T 1493 को लेकर किसी काम के सौनिपत आया था। किसी आज्ञात व्यक्ति ने मेरे भाई सुरेश कि दिनांक 27- 28 कि रात्री को कोई रजिंश रखते हुए गाड़ी में गौली मार कर KMP रोड़ पर हत्या कर दी गयी है। हत्या करने वालो के खिलाफ कानूनी कारवाई की जाए। मैने आपको दरखासस सरकारी हास्पिटल में लिखकर दे रहा हूँ।
ये भी पढ़ें :-
हिसार के सेक्टर 15 में मोड़ पर व्यक्ति की हत्या, शुक्रवार की सुबह खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला शव,
हरियाणा कैबिनेट मीटिंग में लिए बड़े फैसले, किसान हित में लिया बड़ा फैसला, पुलिसकर्मियों की होगी बल्ले बल्ले,
कार सवार महिला व उसके परिजनों पर मिर्च का स्प्रे कर सामान व नकदी चोरी,
Hansi News: दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर कैंटर में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान,
हांसी पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को 30 घंटे में सुलझाया, जींद जिले के युवक की हत्या मामले में दो बाबा गिरफ्तार,
10 से 15 जुलाई तक रोहतक में होगी भर्ती रैली,
जींद के नगूरा में हादसा: ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई बाइक, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर,
खरखौदा में अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनियों पर चला पीला पंजा,
पेटवाड़ गांव से दो बच्चे गायब, 5 दिन बीत जाने के बाद भी सुराग नहीं, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन ,
Aadhar Card Update नहीं होने से परेशान लोग, अपडेट करने वाले कंपनी के कर्मचारियों के रवैया से नाराज लोगों ने की नारेबाजी ,
भूना में सड़क हादसे में पशु चिकित्सक की मौत, दहमान बैजलपुर के बीच में हुआ हादसा,
हांसी में नवविवाहिता जोड़े की हत्या के मास्टर माइंड काबू, पुलिस पूछताछ में किया खुलासा, पुलिस रिमांड पर भेजा,
विदेश भेजने के नाम पर नारनौंद के युवक से लाखों की ठगी, चार पर मामला दर्ज,
Hansi News: सीएचसी सोरखी में मरीजों के साथ दुव्यहार, ग्रामीणों में रोष,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.