Kisan Protest : नारनौंद में हजारों किसानों ने भरी हुंकार:13 फरवरी को एमएसपी की मांग को लेकर किसानों का दिल्ली कूच

0 minutes, 23 seconds Read

 Kisan Protest: Thousands of farmers shouted in Narnaund: Farmers march to Delhi on 13 February demanding MSP

हरियाणा पंजाब का आंदोलन नहीं पूरे देश के किसानों का दिल्ली में होगा एमएसपी कानून को लेकर आंदोलन – जगजीत सिंह दल्लेवाल

सुनील कोहाड़।

हरियाणा न्यूज हिसार : देश के किसानों को बचाने के लिए सरकार को एसपी की गारंटी का कानून बनना होगा अन्यथा किसान एकजुट होकर 13 फरवरी को दिल्ली में आंदोलन करने का काम करेंगे उक्त शब्द भारतीय किसान यूनियन (सिंधुपुर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कस्बे की सब्जी मंडी में किसान रैली को संबोधित करते हुए कहे।

 उन्होंने कहा कि यह आंदोलन हरियाणा पंजाब का ना होकर पूरे देश के किसानों का है और इस आंदोलन में देशभर से किसान भाग लेने के लिए 13 फरवरी को ट्रैक्टर ट्रालियों लेकर पहुंचने का काम करेंगे। आंदोलन शांतिपूर्वक रखा जाएगा। पहले आंदोलन में सरकार ने कहा था कि एमएसपी की मांग को लागू कर दिया जाएगा लेकिन आज तक लागू नहीं किया गया। बल्कि बाहर से आने वाली गेहूं पर इंपोर्ट ड्यूटी खत्म करने क्या काम किया है ताकि हमारे देश के किसानों की गेहूं पूंजीपति लोग सस्ते रेटों पर खरीद सके। 

सरकार किसानों की जमीन पूंजीपतियों को देना चाहती है लेकिन किसान ने अपनी जमीन को मां बेटी के रूप में देखा है और वह अपनी इज्जत नीलाम होने नहीं देगा। आज किसान व मजदूर एकजुट होकर सरकार के खिलाफ लड़ाई लडक़र एमएसपी गारंटी का कानून, किसानों के कर्ज माफ और शहिद किसानों को न्याए दिलाना की हमारी प्रमुख मांग है। 

भारतीय किसान नौजवान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि 13 फरवरी को देश भर के किसानों के ट्रैक्टरों का मुंह दिल्ली की तरफ होगा। आंदोलन की लड़ाई में खून का आखिरी कतरा किसानों के लिए न्योछावर है। भाजपा सरकार पूंजीपतियों के कर्ज तुरंत प्रभाव से माफ करती है लेकिन जब किसान की बारी आती है तो उसे अनदेखा किया जाता है। किसान जाग चुका है। किसान अपने ट्रैक्टरों में सवार होकर 6 महीने का राशन साथ लेकर आंदोलन में पहुंचने का काम करेंगे। हमारी मांगे जल्द ही नहीं पूरी की गई तो आगामी चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का काम करेंगे। 

13 फरवरी से पहले अगर सरकार ने किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया तो पूरे देश का एक-एक किसान अपने आपको नेता मानकर आंदोलन में पहुंचने का काम करें। आज की किसान रैली की गूंज दिल्ली तक पहुंची है। उड़ीसा से आए किसान नेता सचिन महापात्रा ने कहा कि सरकार इस आंदोलन को हरियाणा पंजाब का आंदोलन ना समझे यह पूरे देश के किसानों को आंदोलन है। 

उड़ीसा से सैकड़ो किसान ट्रेन में सवार होकर दिल्ली पहुंचने का काम करेंगे। सरकार ने रोकने की कोशिश की तो वहीं पर बैठकर आंदोलन करेगें। भाजपा सरकार हमारी जमीन पूंजीपतियों को बेचने के फिराक में है। सरकार का यह सपना किसान कभी पूरा नहीं होने देंगे। इस अवसर पर किसान नेता बलवान लोहान, शीलू लोहान, दशरथ मलिक, हर्षदीप गिल, विशाल, कृष्ण माजरा, जंगी लोहान, संदीप पेटवाड़, राजू खरड़,  परमवीर इत्यादि विशेष तौर पर मौजूद थे।

हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – सुनील कोहाड़ पत्रकार, 7015156567

ये खबरें भी पढ़ें :-

Google News Hayana Link

Haryana News Today 

Haryana News WhatsApp group

Sonipat News Today: सोनीपत में बदमाशों का एनकाउंटर : दो को लगी गोली, तीसरा काबू

Hansi Delhi National Highway Accident : हांसी दिल्ली मार्ग पर स्कूल जा रहे भाई बहन को कार ने मारी टक्कर, बहन की मौत, भाई की हालत गंभीर

Hisar Crime News : कनौह गांव की सुमन का शव गांव के बाहर अधजला मिला, पति, सास, ननंद और नंनदोई के खिलाफ मामला दर्ज

हिसार-अयोध्या धाम आस्था स्पेशल ट्रेन | Hisar-Ayodhya Dham Aastha Special Train 

Hisar News Today: हिसार के जवाहर नगर में युवक ने लगाया फंदा 

 किसान नेताओं द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति

आज नारनौंद में संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनैतिक) के सदस्य संगठन भारतीय किसान नौजवान बैनर तले में किसान रैली का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेशभर से हजारों किसानों और देशभर के किसान नेताओं सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल, क़ुर्बुरु शांताकुमार, अमरजीत मोहड़ी, रमनदीप सिंह मान, सूरजभान गुर्जर, सरदार जरनैल सिंह चहल, सरदार इंदरजीत सिंह कोठबुढा, सरदार सुखजिंदर सिंह खोसा, अभिमन्यु कोहाड़, लखविंदर सिंह सिरसा, आत्माराम झोरड़, ज़फर मेवाती, सुखजीत सिंह आदि ने भाग लिया। हिसार की यूनियन की जिला कमेटी से दशरथ मलिक, हर्षदीप सिंह गिल, बलवान सिंह लोहान, शीलू लोहान, जंगी लोहान, विशाल सिंह, जगदीप सांगवान, परमवीर श्यामसुख, हवासिंह खरब, बबलू बेरवाल, राजू खरड़, बिंदर खोखा, सन्दीप पेटवाड़, संदीप चनैत, दलबीर खरब, जोगिंदर मान, जगबीर मलिक, जगबीर माजरा आदि शामिल रहे। आज अलग-अलग गाँवों से किसानों के बड़े-बड़े जत्थे, ट्रैक्टरों व जेसीबी मशीनों के साथ रैली स्थल पर पहुंचें। आज किसानों ने ऐलान कर दिया कि 13 फरवरी के दिल्ली कूच आर-पार का होगा, किसान नेताओं ने मंच से कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो सबसे पहले कुर्बानी देशभर के किसान नेता देंगे, उन्होंने ये भी कहा कि किसान अपने ट्रैक्टर ट्रॉलियों में 6-6 महीने का राशन तैयार कर लें। 

13 फरवरी दिल्ली कूच की प्रमुख मांगें – 

1). सभी फसलों की MSP पर खरीद की गारंटी का कानून बनाया जाए एवम MSP स्वामीनाथन आयोग के C2+50%  फॉर्मूले के अनुसार फसलों का MSP तय किया जाए। 

2). देश के किसानों एवम मजदूरों का पूर्ण कर्ज़ माफ किया जाए। 

3). 2013 का भूमि अधिग्रहण कानून पुनः दोबारा लागू किया जाए। 

4). लखीमपुर खीरी के शहीद एवम घायल किसानों को न्याय दिया जाए। 

5). भारत WTO से बाहर आये और सभी मुक्त व्यापार समझौतों पर रोक लगाई जाए। 

इसके अलावा अन्य 7 माँगें भी 13 फरवरी के दिल्ली कूच के एजेंडे में शामिल हैं।

सधन्यवाद:

भारतीय किसान नौजवान यूनियन।

Mob. 9813230360

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading