Kisan Andolan Part Two Update: Farmers made strategy on Khanauri border, will solution be found in the fourth round of talks?
हरियाणा न्यूज जींद : दातासिंह वाला बार्डर पर पंजाब के किसानों की चौथे दिन बहुत ज्यादा भीड़ थी, तो प्रशासन भी अलर्ट मोड में दिखाई दिया था। लेकिन शनिवार को पांचवे दिन किसानों की संख्या में लगातार बढ़ रही है और चौथे दौर की वार्ता में सरकार को घेरने के रणनीति बनाई गई है।
दातासिंह वाला के सरकारी स्कूल में फोर्स ठहरी, तो चौपाल में लगी कक्षाएं
गांव दातासिंह वाला बार्डर के पास सरकारी तंल के अलावा किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा है। इसके लिए दातासिंह वाला के सरकारी स्कूल में फोर्स को ठहराया गया है। जिसके बाद स्कूल के बाहर ही फोर्स हाइवे की सड़कों पर खड़ी हुई है। ग्रामीणों में भी प्रशासन का डर बना हुआ है, जिससे वो घरों के अंदर बैठने पर मजबूर हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि फोर्स द्वारा उनको पूछा जा रहा है, कि कहां व क्यों जा रहे हैं। उनको खेतों में भी सीधे रास्ते से नहीं जाने दिया जा रहा है। जिससे उनको काफी लंबा रास्ते से जाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल में फोर्स को ठहरा देने से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। वहीं नौंवी व दसवीं की कक्षा भी गांव की चौपाल में लगानी पड़ रही है।
वालंटियर्स ने सड़कों की सफाई कर कचरे को उठाया
लंगर सेवा निरंतर चलने से डिस्पोजल गिलास, प्लेटें सड़क पर इधर-उधर फेंक दी जाती है। जिससे गंदगी का आलम हो जाता है। उसको देखते हुए वालिटियर्स ने गंदगी को देखकर सड़कों की सफाई करनी शुरू कर दी। जिससे देखते ही देखते सड़क पूरी तरह साफ हो गई। वालिटियर्स ने बताया कि वो किसी भी संगठन से नहीं जुड़े है, उनकी जहां भी ड्यूटी लगा दी जाती है, वे सेवा करने लग जाते हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान सफाई की थी, तो अब वे यहां भी कर रहे हैं। डेकोरेट ट्रैक्टर बना रहा पूरे दिन आकर्षण का केंद्र दातासिंह वाला बार्डर पर युवा किसान मंहगे से मंहगे ट्रैक्टर ले आ रहे हैं। जिनको देखने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है।
वहीं शनिवार को पंजाब के युवा किसान डेकोरेट ट्रैक्टर लेकर आया। उसके द्वारा ट्रैक्टर पर 2 लाख रूपये का लाउडस्पीकर लगवाया हुआ था, तो वहीं टायरों पर मंहगे एलाय वील लगाए हुए थे। उस युवा किसान ने बताया कि ट्रैक्टर की डेकोरेट पर 7 लाख रूपये लगाए गए हैं। यही नहीं किसान द्वारा तेज आवाज में तीन घंटे बेरिकेड्स की ओर गाने बजाये गए हैं। लोग ट्रैक्टर के साथ सेल्फी लेते नजर आए।
इसका कारण यह हो सकता है कि रविवार 18 फरवरी की शाम 6 बजे चंडीगढ़ में किसान नेताओं की केंद्रीय मंत्रियों के साथ चौथे दौर की बातचीत होनी है। जिसके बाद बैठक में क्या फैसला हो सकता है, उसके बाद ही किसान दातासिंह वाला बार्डर पर पहुंचने शुरू होंगे। वहीं दातासिंह वाला बार्डर पर रूके हुए किसानों व बाहर से आने वाले लोगों को भोजन करवाने के लिए पहले की तरह लंगर सेवा चलती रही।
गिरफ्तार किसान नेताओं को रिहा करने की मांग को लेकर किसान संगठनों ने किया प्रदर्शन
हरियाणा न्यूज जींद : संगीन धारा लगा कर गिरफ्तार किए गए किसान नेता समेत तीन को रिहा करने तथा मुकदमें को रद्द करने की मांग को लेकर किसानों ने लघु सचिवालय में रोष प्रदर्शन किया। मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। किसानों ने जिला प्रशासन को सोमवार तक का अल्टीमेटम दिया है। रविवार को खटकड टोल प्लाजा पर धरना देने, उसे फ्री करवाने ओर सोमवार को बड़ा कदम उठाने की चेतावनी दी गई है। किसान संगठन जनता सरकार मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को किसान लघु सचिवालय के बाहर भारतीय किसान संर्घष समिति के प्रदेशाध्यक्ष विकास सिंसर के नेतृत्व मे एकजुट हुए।
उन्होंने कहा कि सरकार के साथ किसानों की तरफ से बातचीत में शामिल किसान नेता गांव कथूरा निवासी अक्षय नरवाल, उसके साथी गांव मदीना निवासी प्रवीण, गांव कोयल निवासी वीरेंद्र को गढी थाना पुलिस संगीन धारा लगा कर जेल में डाल हुआ है। जबकि उन्होंने कोई हिसक कदम नही उठाया है। रविवार को खेडी चौपटा हिसार से किसानों के ट्रैक्टर ट्राली लेकर खटकड टोल प्लाजा पर पहुंचने का आह्वान किया गया। जिसके बाद सभी कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और मांगों से संबधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567
ये खबरें भी पढ़ें :-
आस्ट्रेलिया वर्क वीजा कैसे लगवाएं और वर्क वीजा के नाम पर ठगी से कैसे बचें
JJP preparations for Lok Sabha elections
आप नेता बोले : इंटरनेट बंद करके व्यापारियों और आम जनता को नुकसान पहु
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.