Tractors march on state and national highways on March 26- SKM
किसानों के पक्का मोर्चा पर बैठे किसान नेता। Hisar |
हिसार, 25 फरवरी : संयुक्त किसान मोर्चा हिसार का पक्का मोर्चा धरना आज 54वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता जयबीर सरपंच व जसबीर सूरा ने संयुक्त रुप से की और संचालन राजू भगत सरसौद व अनिल बैंदा ने किया।
जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एसकेएम के आह्वान पर 26 फरवरी को डब्ल्यूटीओ छोड़ो दिवस के रुप में मनाया जायेगा। उसी दिन डब्ल्यूटीओ सम्मेलन अबू धाबी में शुरु होने जा रहा है। डब्ल्यूटीओ भारत सरकार को किसानों को एमएसपी न देने के लिए मजबूर करने के साथ-साथ धन के रुप में लाभ के सीधे हस्तांतरण का तर्क देकर पीडीएस को वापस लेने के लिए जिम्मेदार है। दोनों प्रस्ताव किसानों, गरीबों और भारत की खाद्य सुरक्षा और संप्रभुता के लिए हानिकारक हैं। एसकेएम ने देश के किसानों से सरकार की नीति का विरोध करने के लिए राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर अपने ट्रैक्टर खड़े करने की अपील की है।
एसकेएम के आह्वान पर हिसार में हजारों की संख्या में किसान प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक ट्रैक्टरों के साथ ट्रैक्टर मार्च करते हुये अपने ट्रैक्टरों को राज्य व राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े करेंगे। जिस गांव के आसपास मुख्य स्थान पर जो राज्य व राष्ट्रीय राजमार्ग लगेगा, वहीं पर अपने अपने ट्रैक्टरों को दिल्ली की तरफ मुंह करके खड़े करेंगे। ये दिल्ली जाने से पहले की रिहर्सल होगी। संयुक्त किसान मोर्चा जब दिल्ली जाने का आह्वान करेगा तो किसान हिसार से हजारों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर दिल्ली कूच करेंगे तथा डब्ल्यूटीओ के पुतले जलाए जाएंगे।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
Uklana News : ऑक्सफोर्ड स्कूल उकलाना का छात्र लापता; छात्र के परिजनों ने स्कूल पर लगाए गंभीर आरोप
हरियाणा के बजट में मुख्यमंत्री ने हिसार व भिवानी जिले के लोगों के लिए खोला सौगातों का पिटारा
Share this content: