Khul Ja Sim Sim for Naresh Selwal, Anup Dhanak is facing disappointment , uklana assembly election updateनरेश सेलवाल बोले ना उकलाना के लोगों को पीने को नीला पानी मिला और ना ही विकास हुआ, गांव दर गांव अनूप धानक का विरोधHaryana News Today : उकलाना विधानसभा चुनाव को लेकर धीरे-धीरे स्थिति स्पष्ट होने लगी है लेकिन चुनाव है कुछ कह नहीं सकते कि किस करवट कब बदल जाए। हाल ही में कांग्रेस उम्मीदवार नरेश सेलवाल को उकलाना हलके की जनता सर आंखों पर बैठ रही है और हलके के अधिकतर गांवों में उनके लिए स्वागत के द्वार खुल जा सिम सिम की तरह खुल रहे हैं तो भाजपा प्रत्याशी अनूप धानक हलके के गांव से मायूस होकर लौट रहे हैं। मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी नरेश सेलवाल अपने ननिहाल किरोडी गांव पहुंचे तो पूरा गांव उनके स्वागत में उमड़ पड़ा। सुबह से दोपहर हो गई लेकिन आगे से आगे गांव में कार्यक्रम मिलते गए और अगले गांव पहुंचने में दोपहर बाद हो गई।
अपने ननिहाल के लोगों को संबोधित करते हुए नरेश सेलवाल ने कहा कि वह इस गांव की गलियों में खेल कूद कर कितने बड़े हुए हैं और यहां के लोगों का आशीर्वाद हमेशा ही उसके ऊपर बना रहा है। उन्होंने भाजपा जजपा की गठबंधन सरकार के दौरान उकलाना हलके से जजपा विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी अनूप धानक पर बिना नाम लिए निशाना चाहते हो कहा कि हलके के लोग पिछले 10 सालों से पीने के लिए स्वच्छ पानी की मांग कर रहे हैं। लेकिन गठबंधन सरकार के मंत्री एवं हलके के विधायक बार-बार भाखड़ा का नीला पानी उकलाना में पहुंचने की झूठी खबरें छपवाकर वह वाही लूटने रहे और आज तक हल्के में पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं कर पाए।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण आज प्रदेश की जनता महंगाई बेरोजगारी की मार तो जेल ही रही है साथ ही हरियाणा अपराध के मामले में भी नंबर वन हो गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में हरियाणा विकास के मामले में पूरे देश में नंबर वन हुआ करता था लेकिन भाजपा ने प्रदेश को विकास के मामले में इतना पीछे धकेल दिया कि हरियाणा में आज चारों तरफ बदहाली देखी जाती है। उन्होंने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के सड़कों पर बैठे रहे लेकिन भाजपा की गूंगी बहरी सरकार देख कर भी अनजान बनी रही।
भाजपा की गलत नीतियों के कारण किसान से लेकर मजदूर तक, कर्मचारी से लेकर अधिकारियों तक और देश की सीमाओं पर रक्षा करने वाले नौजवानों के परिजन भी धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। क्योंकि भाजपा पूंजी की पार्टी है और पूंजीपतियों के फायदे के लिए ही भाजपा सरकार नीतियां बनाते हैं जिसे आम आदमी इस महंगाई के चक्की में लगातार पिस्ता जा रहा है। अब जनता को मौका मिला है कि वोट की चोट से वह भाजपा को उसका असली चेहरा दिखाने का काम कर सत्ता से बाहर कर देगी। जैसे ही कांग्रेस की सरकार हरियाणा में बनेगी तो पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बहेगी और बेरोजगारी दूर करने के लिए अनेक ठोस कदम उठाए जाएंगे।
ये समाचार भी देखें :-
Haryana election: जस्सी पेटवाड़ ने कर दिया खेला, रात को बदले चुनावी समीकरण, टैंशन में आए नेता जी,
हरियाणा में अमित शाह ने कहा कांग्रेस भ्रष्टाचारियों का टोला, भाजपा को बताया देशभक्त,
आदमपुर में ऐसे बिगड़ी बात, कुलदीप बिश्नोई ने पंचायत में मांगी माफी, जाने पूरा घटनाक्रम,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.