Kharkhoda News: Bulldozer ran on the house under construction
![]() |
खरखौदा में निर्माणाधीन मकान की चार दिवारी को गिराते हुए जेसीबी। |
हरियाणा न्यूज खरखौदा : खरखौदा नगर पालिका ने रोहतक मार्ग पर अंबेडकर पार्क के पीछे निर्माणाधीन एक मकान की चार दिवारी को जेसीबी से गिरा दिया। वहां पर जो निर्माण हुआ है उसके वैधता और अवैधता को लेकर नगर पालिका के पास शिकायत थी। जिसके आधार पर नगर पालिका ने दीवार एक तोड़ी गई थी कि इस समय मकान का मालिक वहां आ गया और उसने विरोध जताया। नगर पालिका अधिकारियों व कर्मचारियों से नोटिस दिखाने की बात की गई और ड्यूटी मजिस्ट्रेट का नाम पूछा तो उन्होंने उसे नहीं बताया। काफी वाद विवाद के बाद नगर पालिका कर्मचारी वहां से चले गए।
निर्माणाधीन मकान मालिक विनोद कुमार का कहना है कि उसके पिता को वर्ष 1993 में डीसी साहब के माध्यम से इस जगह पर 160 वर्ग गज की जमीन पर कब्जा बहाल करने के निर्देश दिए थे। इसी आधार पर यहां पर मकान का निर्माण किया गया और बाद में खून के रिश्ते के तहत इसी अलॉटमेंट लेटर के मुताबिक यह जमीन उनके नाम आई है।
यही नहीं इस जमीन की प्रॉपर्टी आईडी नगर पालिका ने बनाई हुई है। इसका टैक्स जमा किया हुआ है। साथ ही मरम्मत या जो डेवलपमेंट चार्ज है वह भी नगर पालिका ने जमा करवाया हुआ है। लेकिन इसके बाद भी नगर पालिका कर्मचारी इस मकान को तोड़ने के लिए पहुंच गए। जिसके कारण वहां पर काफी विवाद हो गया। नगर पालिका कर्मचारियों को आधी अधूरी कार्रवाई के बाद ही वापस लौटना पड़ा। विनोद कुमार का कहना है कि इस बारे में उन्होंने खरखौदा एसडीएम श्वेता सुहाग से भी मुलाकात की थी। उन्होंने आश्वासन दिया था कि पहले मामले की जांच की जाएगी। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित विनोद कुमार ने आरोप लगाया है कि जो कर्मचारी उसका मकान गिराने आए थे, उन कर्मचारियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाए। उधर नगर पालिका अधिकारियों का कहना है कि नियमों के हिसाब से कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
आज की ताजा खबरें:–
महिन्द्रा शोरूम पर फायरिंग मामला, एसटीएफ को मिले महत्वपूर्ण सुराग, 50 से अधिक से पूछताछ ,
Hansi News: नारनौंद में PNB Bank ATM तोड़ने के मामले में आरोपित गिरफ्तार,
हांसी में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, मृतक की नहीं हुई पहचान,
Sirsa Haryana News: खुईयांनेपालपुर में 2 भाइयों के घर चोरी, भाई के निधन पर परिवार बैठा था दूसरे घर,
Sirsa News in Hindi: ओढां में कार सवारों ने 2 युवकों पर बोला धारदार हथियारों से हमला,
दूसरी शादी के लिए झूठा शपथपत्र तैयार करवाया, पहली पत्नी को लगी भनक,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.