Jind Haryana News : Khap Panchayats mobilized against gun culture, obscene songs and playing DJ till late night
एसपी से मिलीं खाप पंचायतें, गांवों में डी. जे. बजाने पर सख्ती की मांग
विवाह शादी और पार्टी के कार्यक्रमों में डीजे पर बजाए जाने वाले गन कल्चर, अश्लील गानों व देर रात्रि तक ऊंची आवाज में डीजे बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर जींद जिले की खाप पंचायत है लामबंद हो गई है। खाप पंचायतों के मौजिज लोग बुधवार को इकट्ठा होकर जींद पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्रवाई करने की मांग की है। जींद एसपी ने भी खाप पंचायत प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया है कि वह ऐसे मामलों में ठोस कार्रवाई करने के लिए हमेशा तत्पर हैं।
खाप पंचायत प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया कि अश्लील गानों व गन कल्चर गानों पर जो गांव देहात में ऊंची आवाज में डीजे पर बजाएं जाते हैं उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं जिन गांवों में शादी व अन्य कार्यक्रमों में देर रात डीजे बज जाता है उनके खिलाफ भी ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।

कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला, माजरा खाप पंचायत प्रधान गुरविंद्र सिंह संधू, जुलाना बाराह खाप पंचायत प्रधान बसाऊ लाठर ने कहा कि खाप पंचायतों ने सुझाव दिया है कि डीजे बजने के लिए डीजे मालिक को जिम्मेदार ठहराया जाए। यदि ऊंची आवाज या अश्लील गाना गन कल्चर गानों को बजाते हैं तो डीजे मालिक से एक शपथपत्र दाखिल करवाया जाए जो इन शर्तों का उल्लंघन करते हैं तो डीजे जब्त कर के ठोस कार्रवाई की जाए। इन गानों से व ऊंची आवाज से पशुओं, बच्चों, गर्भवती महिलाओं पर नकारात्मक असर पड़ता है। प्रैस प्रवक्ता समुन्द्र सिंह फोर, पूनिया खाप के प्रैस प्रवक्ता जितेन्द्र छातर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने खाप पंचायतों की बातें ध्यान से सुनीं और फौरन कार्रवाई करने के आदेश दिए गए।
खाप पंचायतों ने पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार का धन्यवाद किया। इसके साथ-साथ खाप पंचायतों ने प्रार्थना की है कि प्रायः देखा जाता है कुछ मुकद्दमों में महिलाएं कानूनों का दुरुपयोग करती हैं। 75-80 साल के बुजुर्गों पर भी छेड़छाड़ व अश्लीलता का झूठा आरोप लगा कर उन्हें जेल भेजने का काम करती हैं।
ऐसे मामलों की किसी उच्च अधिकारी द्वारा जांच-पड़ताल करवाई जाए। बाद में आरोपी बरी हो जाते तो सामाजिक प्रतिष्ठिता उनकी धूमिल हो जाती, ऐसे केसों में पुलिस को अवश्य ध्यान रखना चाहिए। गांवों में डी जे बजाने वालों पर सख्ती की मांग की गई। गन कल्चर और अश्लील गानों को लेकर कंडेला खाप पंचायत जींद, माजरा खाप पंचायत जींद, पूनिया खाप पंचायत, जुलाना बाराह खाप पंचायत के पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक जींद से मिलने पहुंचे।
ये समाचार भी देखें : –
स्पा सेंटर व होटलों में पुलिस की रेड, 6 लड़के-लड़कियां हिरासत में,
UK Work Visa पर विदेश भेजने के नाम पर 15.30 लाख की ठगी,
बेटा विदेश में, बेटी चंडीगढ़ और फर्जी नक्शा बनाकर जमीन हड़पने का प्रयास,
महम में पंचायती जमीन पर कब्जा करने का मामला पहुंचा थाने,
पत्नी कर रही है इगनौर तो करें ये काम,
हांसी में परिजनों को सोता छोड़ युवती फरार,
Discover more from Haryana News In Hindi - Haryana ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.