Karnal News Today: student who bunked school and went to take bath in the canal drowned
करनाल नहर में छात्र केशव की तलाश करते परिजन। |
हरियाणा न्यूज करनाल : करनाल में तीन छात्र स्कूल से बंक मार कर दोपहर को नहर में नहाने के लिए चले गए जहां पर तीनों छात्र डूबने लगे तो दो छात्रों को तो बचा लिया गया जबकि तीसरा छात्र डूब गया। उसके बचाव के लिए गोताखोरों वपुलिस की टीमों सहित मौके पर छात्र के परिजन पहुंचे लेकिन छात्र का समाचार लिखे जाने तक कोई अता-पता नहीं चला। नहर में डूबने वाला छात्र अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
छात्र के नहर में डूबने की सूचना पर पहुंची पुलिस। |
मिली जानकारी के मुताबिक करनाल के कैथल रोड़ स्थित स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले करनाल के छात्र केशव नितेश और अक्षित शुक्रवार को स्कूल जाने की बजाय उन्होंने स्कूल से बंक मार लिया और पहले तीनों छात्र करनाल की कर्ण लेक में घूमने के लिए चले गए। दिन भर यहां पर मौज मस्ती करने के बाद तीनों छात्र गर्मी में दूर भगाने के लिए डबरी गांव स्थित नहर में नहाने के लिए चले गए। जब तीनों छात्र नहर में नहा रहे थे तो तीनों ही छात्र पानी के तेज बहाव में बहने लगे। वहां पर मौजूद लोगों ने नितेश और अक्षित को तो बचा लिया परंतु केशव देखते ही देखते पानी में ओझल हो गया।
केशव के डूबने की सूचना पर नहर पर लगी लोगों की भीड़। |
तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद और वहां पर मौजूद ग्रामीणों की सहायता से नहर में सर्च अभियान चलाया गया परंतु देर शाम तक केशव के बारे में कोई सुराग नहीं लगा। अपने बेटे इकलौते बेटे के नहर में डूबने की सूचना मिलते ही केशव के परिजन भी डबरी गांव स्थित नहर पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से केशव की तलाश शुरू कर दिए।
समझ में जांच अधिकारी विकास ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों छात्रों ने शुक्रवार को स्कूल से बंक मरा हुआ था। तीनों छात्र पहले करनाल की कर्ण लेक में घूमने गए और बाद में डबरी गांव स्थित नहर में नहाने चले गए। छात्रों की उम्र 15 से 17 वर्ष के बीच बताई जा रहे हैं और और तीनों छात्र एक ही कक्षा में पढ़ने वाले सहपाठी हैं। पुलिस केशव की तलाश के लिए गोताखोर और ग्रामीणों की मदद से सर्च अभियान चलाए हुए है।
करनाल का रहने वाला दसवीं कक्षा का छात्र केशव अपने पिता जोगिंदर से जेब खर्च के लिए डेढ़ सौ रुपए लेकर स्कूल ड्रेस में स्कूल जाने के लिए अपने दोस्त नितेश और अक्षत के साथ बाइक पर सवार होकर घर से निकले थे। जोगिंदर की माने तो केशव उसका इकलौता बेटा है और शुक्रवार के दोपहर बाद पुलिस से उन्हें सूचना मिली कि उसका बेटा नहर में डूब गया है।
खास खबर भी पढ़ें :-
Hisar News Today: हिसार बंद के बाद व्यापारियों ने किया हरियाणा बंद का ऐलान , असर : प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों को मिला आप नेता सहित अनेक संगठनों का समर्थन,
Narnaund News: किसानों को मुआवजा नहीं मिला तो किसान जल्द करेंगे बड़ा आंदोलन, अधिकारियों को चेताया,
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे अब इन जातियों के लोग, पीएम आवास योजना के लिए कौन कौन होंगे पात्र,
Read More News Todayon Google News ,
Hisar News Today: हिसार एसपी दीपक सहारण ने पुलिस से संबंधित सुनी 15 समस्याएं,
Share this content: