Verification: b1e7fd82dbe5d790

Karnal News : पार्क की दीवार के पास संदिग्ध हालात में व्यक्ति का शव बरामद

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Karnal News : person’s body was found under suspicious circumstances near the park wall

Karnal Haryana News Today : करनाल की काछवा नहर पुल के नजदीक पार्क की दीवार के पास संदिग्ध हालात में व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक के चेहरे व शरीर पर चोटों के निशान बताए जा रहे है। सुबह पार्क में आसपास के लोग घूमने आए तो एक व्यक्ति (35) का शव पार्क में पड़ा देखा।

मृतक पार्क की दीवार से सटा हुआ था और औंधे मुंह पड़ा हुआ था। सिर पर भी चोट है और मुंह पर भी चोट है। उसके कपड़े भी फटे हुए है। दीवार व जमीन पर भी खून के निशान पा गए है। ऐसा लग रहा है कि व्यक्ति के साथ पहले मारपीट की गई और मारपीट के कारण उसकी मौत हुई है। फोरेंसिक एक्सपर्ट ने मौके से साक्ष्य जुटाए और शव को 72 घंटे के लिए पहचान को रखवा दिया। शिनाख्त न होने पर दाह संस्कार करवा दिया जाएगा।

रामनगर थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि काछवा नहर पुल के नजदीक पार्क में शव मिला है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान है और कपड़े फटे हुए है। एक पहचान पत्र किसी ठेकेदार का कपड़ों से मिला है। शिनाख्त के लिए मोर्चरी हाऊस में शव को भिजवा दिया है।

Leave a Comment