Verification: b1e7fd82dbe5d790

Karnal kaithal Road Accident: ट्रक के पहिए के नीचे आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Karnal Kaithal Road Accident: bike rider died painful death after coming under the wheels of truck

Karnal Haryana News : करनाल कैथल रोड़ पर पिंगली चौक के समीप बाइक सवार दो युवक ट्रक की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल करवाया गया। घटना की सूचना मिलते ही राम नगर पुलिस थाने की टीम मौके पहुंची और शव को करनाल मोर्चरी में रखवाया। हादसे की सूचना मिलते ही रोते बिलखते परिजन भी अस्पताल पहुंचे। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

बुढनपुर निवासी राहुल 22 वर्षीय अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर करनाल किसी काम से आ रहा था। जब वह पिंगली चौक के समीप पहुंचा तो वह आगे चल रहे ट्रक से आगे निकल रह था। इस दौरान ट्रक चालक ने उससे टक्कर मार दी। जिससे राहुल ट्रक की तरफ गिर गया , जिसके कारण ट्रक का पहिया राहुल के ऊपर से निकल गया। जबकि  उसक दोस्त सड़क की दूसरी ओर गिर गया। इससे उसकी की मौके पर ही मौत हो गई और उसका दोस्त घायल हो गया। उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया। राहुल मजदूरी क काम करता था।

Leave a Comment