Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

Karnal Crime News: चोरी करते पकड़ने पर चोर ने पेचकस से किया मां-बेटी पर हमला

Karnal Crime News: When caught stealing, the thief attacked mother and daughter with screwdriver

हरियाणा न्यूज कस्नाल : सेक्टर-6 करनाल स्थित मकान में दिनदहाड़े चोरी कर रहे दो में से एक युवक को दंपती ने पकड़ लिया। बचने के लिए चोर ने महिला और उसकी बेटी पर पेचकस से वार किया। छूटकर भाग रहा चोर कई बार गिर पड़ा। जिसके बाद लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया गया। जबकि चोर का एक साथी भाग निकला। वह करीब तीन लाख रुपये के गहने ले गया। पुलिस ने चोर को हिरासत में लिया है। उससे उसके साथी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

सेक्टर-6 निवासी रवि ने बताया कि वह मंगलवार सुबह को मकान का ताला लगाकर अपनी पत्नी और बेटी के साथ बाहर गए थे। दोपहर के समय वापस लौटे और मुख्य दरवाजे का ताला खोलकर अंदर चले गए। दूसरे गेट पर पहुंचे तो ताला खुला मिला। उन्होंने पत्नी से ताला न लगाने के बारे में पूछा तो पत्नी ने बताया कि वह ताला लगाकर गई थी। अंदर पहुंचे तो लाइट जली हुई थी। तभी कमरे से निकलकर दो युवक भागने लगी। रवि ने एक युवक को पकड़ लियया। जबकि दूसरा भाग निकला। चोर ने बचने के लिए महिला और उसकी बेटी पर पेचकस से वार किया, लेकिन वह दोनों बच गए। रवि के शोर मचाने पर पड़ोसी बाहर आए और चोरों के पीछे भागने लगे। चोर का साथी तीन लाख रुपये मूल्य के गहने लेकर भाग निकला। उधर, सेक्टर 32-33 थाना पुलिस का कहना है कि पकड़े गए चोर से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दूसरे चोर की तलाश की जा रही है।

आज की ताजा खबर हरियाणा: – 

चौबारे मे चल रही थी गैंग, गैंग का सरगना सहित 14 काबू, लूट की योजना बनाते, भारी मात्रा में अवैध हथियारों व नगदी समेत काबू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में हरियाणा देश में सबसे ऊपर, अमित शाह ने हरियाणा के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा

नारनौंद में खेत में ट्रैक्टर लेकर जा रहे व्यक्ति के साथ मारपीट, 9 पर केस दर्ज

Haryana News Today: दुर्घटनाग्रस्त टैंकर चोरी करने और उसे खरीदने के दोनों आरोपित गिरफ्तार, दो दिन के रिमांड पर भेजे

Hisar News: हिसार जेल में बंदियों के गुट भिड़े, कई घायल

Hansi News: हांसी ऑटो मार्केट में पुलिस कर्मियों से मारपीट का मामले नारनौंद के युवक सहित तीन काबू ,

Haryana fraud News Today: कनाडा में रह रहा रिश्तेदार बनकर ठगे 5.55 लाख रुपये

Rohtak News Today: अवैध हथियार सहित युवक काबू, एक पिस्तौल व दो कारतूस बरामद

Share this content:

Exit mobile version