Karnal courier office firing case update
हरियाणा के करनाल के बाजार में उसे समय हड़ताल मच गया जब एक कोरियर के दफ्तर में तीन युवक हथियारों सहित घुस गए और उन्होंने वहां पर काम करने वालों पर फायरिंग कर दी। फायरिंग कर तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना मिलते ही करनाल पुलिस और सीआईए पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के मुताबिक कॉलेज के छात्रों ने अपने पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए करनाल के बाजार में कोरियर का दफ्तर किया हुआ है। इस करियर के दफ्तर में छात्रों के साथ-साथ लड़कियां भी काम करती हैं। इस दफ्तर में मंगलवार की दोपहर को तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए जिनके हाथों में हथियार थे। बताया जा रहा है कि एक ही वक्त पिस्टल लिए हुए था जबकि दो युवक तलवार और चाकू लिए हुए थे।
जानकारी के मुताबिक युवक दफ्तर में घुसे और वहां पर काम करने वाले युवकों पर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कोरियर के दफ्तर में कई फायर किए। लेकिन अभी तक किसी के भी इस फायरिंग में हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आ रही है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि फायरिंग करने के बाद तीनों बदमाश भाग गए। बताया जा रहा है कि कोरियर ऑफिस चलने वाले छत्रों और फायरिंग करने वाले युवकों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, लेकिन बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था।
खबर में अपडेट मिलते ही अपडेट कर दिया जाएगा
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.