Kaithal News : Attempt to grab woman’s land by making fake map
हरियाणा के कैथल जिले के गुहला उपमंडल के गांव खुशहाल माजरा की एक महिला सुनीता की जमीन हड़पने के प्रयास का मामला संज्ञान में आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए सात लोगों के खिलाफ फर्जी नक्शा बनाकर जमीन हड़पने का प्रयास करने का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
इस सम्बन्ध में गुहला थाना प्रभारी रामपाल ने बताया कि गांव खुशहाल माजरा में एक महिला ने 7 व्यक्तियों पर उसकी जमीन हड़पने के लिए जाली हस्ताक्षर कर अधिकारियों के सामने दस्तावेज पेश करने का आरोप लगाया है। सुनीता ने गुहला थाने में दी शिकायत में बताया कि वह उक्त जमीन पर वर्ष 2005 से खेती कर अपना जीवन यापन कर रही है। उसके नाम गांव में कुछ कृषि भूमि है। इसमें से 58 कनाल 17 मरला में वह खुद और उसकी बेटी हिस्सेदार है।
उन्होंने बताया कि जमीन सांझी खेवट की है और आरोप है कि इस फर्जीवाड़े में 2 महिलाएं भी शामिल हैं। महिला का आरोप है कि उक्त लोग उसकी जमीन को हड़पना चाहते हैं और इस संबंध में कोर्ट में केस भी चला हुआ है।
थाना प्रभारी रामपाल ने बताया कि महिला के अनुसार आरोपियों ने जमीन का फर्जी नक्शा बनवाकर, उसके व उसकी बेटी के जाली हस्ताक्षर करवाकर सीएलयू के लिए भी अप्लाई किया हुआ है। जब उन्होंने जिला नगर योजनाकार कार्यालय में इस बारे पता किया तो जानकारी मिली कि हस्ताक्षर फर्जी हैं और सभी शपथ पत्र भी झूठे हैं। वहीं सुनीता के अनुसार उसके बेटे को विदेश गए तकरीबन अढ़ाई साल हो चुके हैं और बेटी को भी चंडीगढ़ गए कई वर्ष बीत चुके हैं ऐसे में वे हस्ताक्षर कैसे कर सकते हैं। शिकायतकर्त्ता ने आरोप लगाया कि ऐसा कर आरोपित उसकी जमीन को हड़पने का प्रयास कर रहे हैं।
गुहला थानाध्यक्ष रामपाल ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर 7 आरोपियों सिमरनजीत सिंह, सुखदीप कौर, निर्मल कौर, सुखपाल सिंह, अजैब सिंह, अमर सिंह व कमलेश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आगामी कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी।
ये समाचार भी देखें : –
स्पा सेंटर व होटलों में पुलिस की रेड, 6 लड़के-लड़कियां हिरासत में,
UK Work Visa पर विदेश भेजने के नाम पर 15.30 लाख की ठगी,
गन कल्चर अश्लील गानों व देर रात तक डीजे बजाने पर खाप पंचायतें लामबंद, जींद एसपी से शिकायत,
महम में पंचायती जमीन पर कब्जा करने का मामला पहुंचा थाने,
पत्नी कर रही है इगनौर तो करें ये काम,
हांसी में परिजनों को सोता छोड़ युवती फरार,
Discover more from Daily Haryana News - Daily Haryana ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.