Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

सीवन में आग लगने से लाखों रुपयों का नुकसान

Kaithal Haryana News : Fire in Sewan causes loss of lakhs of rupees

Sewan Kaithal News: कैथल जिले के सीवन कस्बे में एक जरनल स्टोर में आग गई गई, जिस कारण दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। आगजनी से दुकानदार का लाखों का नुकसान होना बताया गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया।

वहीं, दुकानदार के भाई ओमप्रकाश ने बताया कि इससे पहले भी उनकी दुकान में दो बार आग लग चुकी है और दो ही बार चोरी भी हुई है। अब तीसरी बार आग लगी है। घटना दिवाली की रात 11 बजे की बताई जा रही है। दुकानदार अपना काम निपटा घर जा चुका था, तभी पड़ोस के एक युवक ने उसकी दुकान में आग लगी देखी। जिसने तुरंत दुकानदार मलिक को फोन कर इसकी सूचना दी, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

दुकानदार के भतीजे भूपेंद्र मिढ़ा ने बताया कि उसके चाचा लवली की लवली जरनल स्टोर के नाम से दो मंजिला दुकान है। आगजनी पहले दुकान के फर्स्ट फ्लोर पर हुई, उसके बाद नीचे फैल गई। ऊपरी हिस्से में आग से पूरा सामान जलाकर राख हो गया, जबकि नीचे वाले हिस्से में कुछ सामान बच गया है। भूपेंद्र ने बताया कि इस घटना से पहले उनकी दुकान में दो बार चोरी हो चुके हैं। जिसमें चोरों ने लाखों रुपयों का सामान व नकदी चुराई थी।

उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी थी, परंतु दोनों मामलों में पुलिस आज तक किसी भी चोर को नहीं पकड़ पाई। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि लवली जरनल स्टोर के आसपास काफी दुकान हैं। जिनमें आज तक किसी में भी चोरी या आगजनी की घटना नहीं हुई। लेकिन हर बार उनकी दुकान में ही बार-बार ए घटनाएं होने से कहीं ना कहीं संदेह पैदा करता है कि वारदात को किसी ना किसी व्यक्ति द्वारा अंजाम दिया जा रहा है।

Share this content:

Exit mobile version