Kaithal Bus Accident: Bus fell into a ditch on Kaithal, dozens of passengers injured
Kaithal News : हरियाणा के कैथल से जींद आ रही एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। बस के खाई में गिरने के कारण बस में सवार दर्जनों यात्री घायल हो गए। हादसा होते ही घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई और इसकी सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई। गंभीर रूप से घायलों को तुरंत ही उपचार के लिए एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में पहुंचाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 9 बजे एक बस कैथल से असंध जा रही थी। जब बस संकरी रास्ते पर पहुंची तो सामने से बैल गाड़ी आ गई। बैलगाड़ी को निकालने के चक्कर में बस चालक ने बस को जैसे ही कच्चे में उतारा तो पहिए के नीचे जमीन धंस गई। जिसके कारण बस सड़क किनारे एक खेत में पलट गई । अचानक हुए हादसे से बस में चीख पुकार मच गई। बस को पलटा देख सड़क से गुजर रहे लोग तुरंत अपने साधनों को रोककर पलटी हुई बस के पास पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाल साथ ही इसकी सूचना पुलिस को भी दी।
सूचना मिलते ही पुलिस एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए कैथल के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। इस बस हादसे की सूचना मिलते ही घायलों के परिजन भी अस्पताल की तरफ दोड़ पड़े। जिसके कारण अस्पताल में इमरजेंसी में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। डॉक्टर ने तुरंत ही घायलों का उपचार शुरू कर दिया और जिन्हें मामूली चोटे आई थी उनकी मरहम पट्टी कर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जबकि जिन लोगों को ज्यादा चोटें लगी थी उन्हें अस्पताल में एडमिट कर लिया गया। अभी तक इस मामले में ज्यादा गंभीर होने की किसी की सूचना नहीं मिल रही है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है कि आखिरकार यह हादसा कैसे हुआ।
Share this content: