Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

हिसार में मामा भांजे पर हमला, डाटा गांव का रहने वाला है व्यक्ति, काम करने गया था बहन के घर

1732814928534.jpg

Kabrel village of Hisar Attack in mama bhanja

पुरानी रंजिश के चलते मामा भांजे पर हमला

Hisar News: मंडी आदमपुर क्षेत्र के गांव काबरेल में पुरानी रंजिश के चलते गांव के लोगों ने लाठी, डंडो व लोहे की राड़ से मामा भांजे पर हमला कर दिया। पुलिस ने घायल गांव डाटा निवासी रामचंद्र के ब्यान पर 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। फिलहाल सभी आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

पुलिस को दिये ब्यान में हांसी तहसील के गांव डाटा निवासी रामचंद्र ने बताया कि वह 15 दिन से अपने भांजा फूल कुमार के घर गांव काबरेल में काम करवाने आया हुआ था। शुक्रवार करीबन 3 बजे मेरे भांजे रविंद्र उर्फ फौजी को घर के सामने गांव के ही राजू, पटवारी, बलजीत, बीरू, औमी, वजीर व अजीत पीट रहें थे। जब वह अपने भांजे को छुड़वाने गया तो उन लोगों ने उसके साथ भी लाठी, डंडो व लोहे की राड़ से मारपीट की।

उसने शोर मचाया तो आस-पास के लोग आ जाने से सभी लोग उसको जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से अपने हथियारों सहित भाग गए। इसके बाद उसके भांजे फूल कुमार ने उनको नागरीक अस्पताल में दाखिल करवाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया। रामचंद्र ने बताया कि उक्त लोगों ने रंजिशन उनको चोटे मारी हैं। पुलिस ने रामचंद्र के ब्यान पर उक्त सभी लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं।

 

खरक रामजी मंदिर के महंत से मांगी 20 लाख की रंगदारी, व्हाट्सएप कॉल कर मांगी फिरौती, नहीं देने पर अंजाम रुकने के लिए तैयार रहना बाबा,

हिसार मॉर्निंग न्यूज़,

क्या आपका बच्चा प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है, क्या ट्यूशन भी जाता है, एक बार जरुर पढ़ेंगे खबर,

 

हिसार डीसी ने दिए आदेश, समय पर करें अधिकारी यह काम नहीं तो अनजान भुगतने के लिए रहना तैयार,

नारनौंद में अवैध रूप से भट्टी लगाकर शराब निकालते एक काबू,

Share this content:

Exit mobile version