JP won Hisar Lok Sabha election
सुनील कोहाड़।
हरियाणा न्यूज/हिसार : हिसार लोकसभा सीट पर पिछली दफा भाजपा की टिकट पर बृजेन्द्र सिंह ने भारी मतों से जीत हासिल की थी। लेकिन Lok sabha election 2024 में इस बार कांग्रेस के जयप्रकाश उर्फ जेपी ने भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह को आसपास भी फटकने नहीं दिया और 63381मत्तों से जीत दर्ज की। कांग्रेस के उम्मीदवार जयप्रकाश उर्फ जेपी को कुल 570424 वोट मिले। यहीं नहीं जेपी ने पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु और भाजपा के कद्दावर नेता कुलदीप बिश्रोई के गढ़ में भी सेंध लगाते हुए नारनौंद और आदमपुर से लीड दर्ज कर संदेश दिया कि हिसार की जनता ने जुमलों पर नहीं बल्कि जनहित के मुद्दों पर वोट किया है। वहीं हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री बिसम्बर वाल्मीकि के हल्के सहित डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के नलवा हल्के में भी जेपी ने बढ़त बनाई।
हिसार लोकसभा सीट से कांग्रेस कार्यकत्र्ता कांटें की टक्कर मान रहे थे और नारनौंद, उचाना और उकलाना हल्के से ही अपनी जीत मान रहे थे। परंतु चुनावी परिणामों में हिसार की जनता ने सबको चौंका दिया। क्योंकि हिसार लोकसभा सीट को छोडक़र भाजपा प्रत्याशी कहीं पर भी बड़ी बढ़त बनाते दिखाई नहीं दिए। हालांकि चुनाव परिणाम आने से पहले भाजपा नेता एक लाख के आसपास जीत का दावा कर रहे थे। लेकिन वो ये नहीं बता रहे थे कि वो हिसार लोकसभा सीट पर हार रहे हैं।
भाजपा नेता और कार्यकर्ता हिसार, हांसी, आदमपुर, बरवाला, नलवा, बवानी खेड़ा से अपनी जीत के दावे कर रहे थे और कह रहे थे कि हिसार की लीड को नारनौंद, उकलाना और उचाना हलके के मतदाता नहीं तोड़ पाएंगे। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को नारनौंद, उकलाना और उचाना से तो रिकार्ड तोड़ वोट मिले ही साथ ही आदमपमुर की जनता ने इस चुनाव में कुलदीप बिश्नोई का साथ ना देकर जेपी के पक्ष में मतदान किया। वहीं डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के नलवा हल्के की जनता ने भी जेपी को दिल खोलकर वोट किए। इसके अलावा हांसी विधानसभा सहित बवानी खेड़ा और बरवाला हल्के की जनता में भी भाजपा सरकार के प्रति नाराजगी देखी गई।
भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह को जीताने के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी हिसार में रैली कर उनके लिए वोट मांग चुके थे। जबकि उनके चुनाव प्रचार में उनकी पत्नी इंदिरा देवी, बेटा, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, जजपा विधायक रामकुमार गौतम, जोगीराम सिहाग भी उनके लिए वोट मांग चुके थे। जबकि जेपी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान को छोडक़र किसी ने प्रचार नहीं किया। बल्कि एसआरके गुट ने चुनाव से दूरी बनाई तो कुछ कार्यकत्र्ता जेपी की मौय मौय करवाने की बात करते नजर आए। परंतु चुनाव परिणामों ने उन स बके मुंह पर ताला लगा दिया और आखिरकार हिसार के जनता के मुद्दों की जीत हुई।
कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश को हिसार लोकसभा सीट से 570424 वोट मिले, जबकि उनका मुकाबला करते हुए भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह को मात्र 507043 मत मिले। ऐसे में कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश उर्फ जैकी से भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह 63381 वोटो से पराजित हो गए। वही बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार देशराज को हिसार लोकसभा सीट से 26015 वोट मिले। वही पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मां एवं जजपा प्रत्याशी नैना चौटाला को मात्र 22032 वोट मिले। इसके अलावा इनेलो प्रत्याशी सुनैना चौटाला को 22303 वोट मिले। ऐसे में देवरानी जेठानी नैना सुनैना अपनी जमानत भी नहीं बचा पाई। पोस्टल वोटो में भी कांग्रेस के जयप्रकाश भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह प्रभारी पड़े। पोस्टल बैलट वोटो में कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश को 3230 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी को मात्र 2099 कोठी मिले। वहीं देशराज को मात्र 123 वोट, सुनैना चौटाला को 132 वोट और नैना चौटाला को 122 वोट मिले।
हिसार लोकसभा सीट से किस उम्मीदवार को कितने मिले वोट :-
जयप्रकाश जेपी कांग्रेस 570424
रणजीत सिंह भाजपा 507043
देशराज बसपा 26015
सुनैना चौटाला इनेलो 22303
नैना चौटाला जेजेपी 22032
प्रदीप दहिया निर्दलीय 3608
जयप्रकाश जेपी निर्दलीय 3273
जिलेसिंह निर्दलीय 3196
पूनम मोर निर्दलीय 1241
ईश्वर झाझड़िया निर्दलीय 1122
आत्माराम बिश्नोई निर्दलीय 1097
कुलबीर निर्दलीय 1041
चंद्रमोहन निर्दलीय 998
प्रदीप सिंहमार निर्दलीय 876
अजीत सिंह निर्दलीय 796
देवगिरी निर्दलीय 726
दिनेश कुमार निर्दलीय 703
मास्टर बिजेंद्र निर्दलीय 657
राजेंद्र कुमार निर्दलीय 486
नीरज कुमार निर्दलीय 423
मंदीप निर्दलीय 405
जगतसिंह निर्दलीय 382
प्रजापति राकेश निर्दलीय 374
रणधीर सिंह निर्दलीय 353
सुरेंद्र कुमार निर्दलीय 326
सुरेंद्र निर्दलीय 308
विजय सिंह निर्दलीय 272
योगेश निर्दलीय 269
नोटा 3366
ये भी पढ़ें :-
Share this content: