Job Fraud: CV update for good job : CV update को लेकर ठगी, ऐसे दिया वारदात को अंजाम
Job Fraud: CV update for good job: Fraud regarding CV update
हरियाणा न्यूज : हाल ही में साइबर क्राइम पोर्टल पर एक शिकायत आई कि हिसार में एक संस्थान के कर्मचारी के पास एक फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह शाइन डॉट कॉम से बोल रहा है। हम आपका सीवी अपडेट कर देगे ताकि आपको और भी अच्छे संस्थान में नोकरी मिल सके। इसके एवज में आपको सिर्फ 10 रुपए का भुगतान करना होगा।
पीड़ित व्यक्ति ने कॉलर की बात पर विश्वास कर उसे सीवी अपडेट करने के कहा। जिस पर फोन करने वाले युवक ने पीड़ित व्यक्ति के पास एसएमएस के माध्यम से लिंक भेज कर कहा कि इस पर 10 रुपए की ट्रांजेक्शन कर दो। जिस पर पीड़ित व्यक्ति ने इस लिंक पर 10 रुपए की दो ट्रांजेक्शन करनी चाही, जो असफल रही। फोन करने वालो युवक ने तीसरी बार में फिर से एक लिंक भेजा, जिस पर पीड़ित व्यक्ति ने बिना गौर लिए उसके पास बैंक से आया ओटीपी सबमिट किया। जिस पर पीड़ित व्यक्ति के बैंक अकाउंट से 14 हजार रुपए कट गए।
पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने बताया कि साइबर अपराधी ने जानबूझ कर पीड़ित व्यक्ति के पास भेजे गए लिंक पर पहली दो ट्रांजेक्शन 10 रूपये की करवाई, जिसे उसने खुद ही असफल किया और पीड़ित को बातो में उलझा तीसरी ट्रांजेक्शन 14 हजार रुपए की करवाई, जिसमे पीड़ित व्यक्ति ने बैंक से आए ओटीपी के मैसेज को ध्यान से नही पढ़ा और लिंक पर ओटीपी सबमिट किया। ओटीपी के सबमिट होते ही पीड़ित के बैंक अकाउंट से 14 हजार रुपए कट गए।
पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि अच्छी नोकरी दिलाने, पर्सनल लोन, KYC, बैंक ऑफर, गिफ्ट वाउचर या दूसरे लालच वाले SMS और फोन कॉल्स से सावधान रहे। जब भी आप कोई भी ट्रांजेक्शन करे तो बैंक को तरफ से आने वाले ओटीपी के एसएमएस को अच्छे से पढ़े और जिस अमाउंट की आप ट्रांजेक्शन कर रहे है इसे वेरिफाई करे। जल्दबाजी कदापि न करे। किसी भी प्रकार की ठगी होने पर बिना किसी देरी के साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 व नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दे।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment