JJP Office in Narnaund opening : नारनौंद हलके के विकास के लिए पूरा रोड मैप तैयार; जल्द मिलेगी बाईपास की सौगात – दुष्यंत चौटाला
दुष्यंत चौटाला ने नारनौंद की अनाज मंडी में किया जेजेपी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन
JJP Office in Narnaund opening : कस्बे की अनाज मंडी में मंच पर बैठे हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व जिला प्रधान अमित बुरा। |
सुनील कोहाड़।
हरियाणा न्यूज नारनौंद : नारनौंद हल्के में 92 करोड रुपए की लागत से अलग-अलग सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। विकास की गति का पहिया और तेज घुमाया जाएगा और जल्द ही बाई पास की सौगात देकर कस्बे की दशा बदलने का काम किया जाएगा। उक्त शब्द प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कस्बे की अनाज मंडी में जेजेपी पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करने के उपरांत कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहे।
उन्होंने शुक्रवार का दिन कार्यालय में जुलाना हल्के से विधायक अमरजीत ढांडा को बैठने की ड्यूटी लगाते हुए साथ में जिलाध्यक्ष अमित बुरा बाकी दिन कार्यालय को संभाल कर लोगों की समस्याओं का निवारण करने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यकाल में डेढ़ सौ करोड रुपए की लागत से सड़के और अलग-अलग बिल्डिंग बन चुकी है। विकास कार्यों के लिए 105 करोड रुपए के एस्टीमेट बन चुके हैं। जिन पर जल्द काम शुरू हो जाएगा। गांव डाटा में महिला कॉलेज की बिल्डिंग जल्द बननी शुरू होगी। जिसकी प्रशासनिक मंजूरी मिल चुकी है। अगले साल जनवरी तक 70 हजार से एक लाख नौकरियों की भर्ती की जाएगी।
बारिश के समय खेतों में जमा होने वाले पानी की निकासी का स्थाई समाधान करवाने का भी आश्वासन दिलवाया। प्रदेश को उन्नत बनवाने में जेजेपी पार्टी का अहम रोल है। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि संगठन कार्यकर्ताओं की वजह से है जब वह कार्य करेंगे तो हमारी और ज्यादा ताकत बढ़ेगी चुनाव नजदीक है इसलिए सभी कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों का प्रचार करने का काम करें।
इस अवसर पर पार्टी के अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, विधायक अमरजीत ढांडा, जिला अध्यक्ष अमित बुरा, हलका प्रधान ईश्वर सिंघवा, सुभाष बेरवाल, धर्मवीर सिहाग, अमरजीत मालिक, अनिल दुहन,कुलबीर ढिल्लू, संदीप काला, ओम प्रकाश खरबला, सेवापति, सजनी देवी, योगेश गौतम, एडवोकेट प्रदीप लोहान, रविंद्र सैनी, सरपंच बलजीत, रामकुमार भट्ट, सहदेव यादव, इत्यादि विशेष तौर पर मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : Hisar news Today
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment