Dalmwala Village Jind Women Missing
जींद से विवाहिता 3 लाख और 5 तोले सोना लेकर फरार
हरियाणा के जींद जिले के गांव से एक विवाहिता अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। विवाहिता के पति का कहना है कि वह अपने साथ तीन लाख रुपए और 5 तोले सोने के देवराज भी अपने साथ ले गई है और उसे डर है कि कहीं कोई उसे दर्द धमकाकर तो नहीं अपने साथ ले गया साथ ही उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है।
जींद जिले के गांव दालमवाला निवासी राममेहर ने जींद सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती रात उसकी पत्नी सोनिया घर से बिना बताए कहीं पर चली गई। सुबह उसने अपनी पत्नी की पूरे गांव में आसपास तथा रिश्तेदारियों में तलाश की लेकिन कहीं से उसका कोई सुराग नहीं लगा।
राममेहर ने बताया कि जब उसने अपनी पत्नी के मोबाइल फोन पर बार-बार संपर्क किया तो उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है और वह अपने साथ जियो का मोबाइल नंबर भी साथ ले गई है। इसके अलावा उसकी पत्नी घर से 3 लाख रुपए और 5 तोले सोने के जेवरात भी लेकर गई है। उसने आसान कर जाते हुए कहा कि उसे ग्रह की कोई उसकी पत्नी को डरा धमका कर अपने साथ ना ले गया हो और उसके साथ कुछ गलत ना कर दे। पीड़ित युग ने बताया कि उसकी पत्नी का रंग सांवला, चेहरा गोल, हष्ट पुष्ट शरीर, नीले रंग के जूते पहने हुए हैं तथा लाल रंग का सूट तथा उसका पद 5 फुट 5 इंच है।
Share this content: