Site icon KPS Haryana News

काकड़ोद कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, फाइनल मुकाबले में 35-15 से हराकर चैंपियन बनी टीम

Screenshot 2025 0311 062502.png

Jind Uchana Kakarod National style Kabaddi competition Players showed their strength

मटका दौड़ में काकड़ोद की कविता, बुजुर्ग दौड़ में सतपाल रहा प्रथम

लड़कियों की तृतीय नैशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता काकड़ोद गांव में आयोजित की गई। इस सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में डाहर (पानीपत) की टीम गुलिया (कैथल) को 35-15 से हरा कर चैंपियन बनी। तीसरा स्थान संयुक्त रूप से काकड़ोद एवं राजस्थान के सेरड़ा की टीम रही। विजेता को 20 हजार, द्वितीय को 16 हजार एवं तृतीय स्थान पर रही टीमों को 6600-6600 रुपए देकर सम्मानित किया।

Uchana News : ककड़ोद सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों के साथ मुख्य अतिथि।

मटका दौड़ में काकड़ोद गांव की कविता पत्नी नरेंद्र प्रथम रही। द्वितीय स्थान पर काकड़ोद गांव की सुदेश रही। बुजुर्गों की रेस में काकड़ोद गांव का सतपाल प्रथम स्थान पर रहा। विजेता को हुक्का पुरस्कार के रूप में दिया गया। द्वितीय स्थान पर सूबे सिंह रहे।

इस प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर  के तौर पर यशवंत सिंह, प्रो-कबड्डी कोच हरियाणा मनप्रीत पहुंचे और सरपंच अशोक कुमार ने अध्यक्षता की। यशवंत सिंह ने कहा कि कबड्डी ग्रामीण अंचल का परंपरागत खेल माना जाता है। इस खेल में बेटियों की रूचि बह रही है जो भविष्य के लिए अच्छे संकेत हैं। अभिभावकों को चाहिए कि वो बेटियों को भी बेटों की तरह शिक्षा के साथ-साथ खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें। ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।

ग्रामीण स्तर पर खिलाड़ियों की इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से आगे आने के अवसर मिलते हैं। इस मौके पर अकादमी कोच मंजीत सिंह, संजय फौजी, कैप्टन बलवान श्योकंद, संजय फौजी, विशाल लाठर, रूपेंद्र गोयत, रामसरूप प्रेम सिंगरोहा, नरेंद्र सिंगरीहर, मंजीर, देवीलाल, परमजीत, ऋषि शर्मा, जसबीर, संजू सुभाष मौजूद रहे।

Uchana Jind News, Hansi Hisar News,

Jind Haryana News, हिसार राष्ट्रपति न्यूज,

Share this content:

Exit mobile version