Jind trailer hit car, the trailer went out of control and entered school, angry people blocked Jind-Karnal road
Jind Breaking News : जींद-करनाल एन.एच. 709 पर स्थित अलेवा, नगूरां एवं हसनपुर बस अड्डों पर ब्रेकर, सांकेतिक बोर्ड व अन्य व्यवस्थाओं का अभाव लोगों पर भारी पड़ रहा है तथा ग्रामीणों की ब्रेकर की डिमांड पर जिला प्रशासन एवं नैशनल हाईवे अथारिटी के लोग कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा पाए हैं। ऐसे में ब्रेकर व अन्य समुचित व्यवस्था न होने से तेज स्पीड से आने वाले वाहन निरंतर हादसे का सबब बनते जा रहे हैं।

लोडिंग ट्राले ने कार को किया क्षतिग्रस्त, घटना के बाद ग्रामीणों ने जींद-करनाल मार्ग पर लगाया जामः
बुधवार को एक बार फिर हसनपुर बस अड्डा चौक पर सुबह 9 बजे एक हादसा सामने आया। जींद की तरफ से जा रहे एक लोडिंग ट्राले ने मांडी की तरफ से आ रही एक कार को साइड मार दी। टक्कर लगने के बाद कार पलट गई और ट्राले ने कार को क्षतिग्रस्त करते हुए आरोही स्कूल की दीवार भी ढहा दी।

बताया जा रहा है कि मांडी खुर्द की तरफ से आ रही कार में चालक सहित 7 व्यक्ति सवार थे। हादसे में घायल कार चालक व अन्य को चिकित्सीय उपचार के लिए जींद भेज दिया गया हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ब्रेकर की मांग के लेकर चौक पर जाम लगा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही अलेवा थाना पुलिस एवं नगूरां चौकी पुलिस मौके पर पहुंची तथा स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान असंध व राजौंद की तरफ से आने वाले वाहनों को पुलिस ने अन्य रास्तों से डायवर्ट किया।
गत माह गांव के एक बाइक सवार युवक की चौक के नजदीक हुई थी दर्दनाक मौत: हसनपुर गांव के बस अड्डे के साथ मिडल एवं आरोही मॉडल स्कूल स्थित हैं। आरोही स्कूल में खंड के विभिन्न गांवों से शिक्षा ग्रहण करने के लिए बच्चे आते हैं तथा उन्हें सड़क क्रास करनी पड़ती है।
ऐसे में तेज गति से आने वाले वाहनों की वजह से बच्चों की जान को लेकर खतरा बना रहता है। वहीं गत माह बस अड्डे के चौक पर एक स्थानीय बाइक सवार युवक की तेज रफ्तार कार की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई थी तथा उस दौरान हादसे से आहत होकर मृतक के परिजनों एवं गांव के गण्यमान्य लोगों ने जींद-करनाल मार्ग बाधित कर दिया था तथा मौके पर पहुंचे तत्कालीन अलेवा थाना प्रबंधक बनवारी लाल व नायब तहसीलदार अलेवा हरीश चंद्र बिजारनिया ने आलाधिकारियों को उनकी ब्रेकर की मांग से अवगत करा जाम खोलने पर सहमत कर लिया था लेकिन बावजूद इसके ब्रेकर व अन्य व्यवस्था पूरी करवाने में प्रशासन नाकाम रहा।
सी.एम. को अवगत कराने के बावजूद भी ठंडे बस्ते में पड़ी मांग
वहीं, अपने पहले कार्यकाल दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अलेवा कस्बे से गुजरते वक्त दुकानदारों एवं आम लोगों से रू-ब-रू हुए थे। इस दौरान दुकानदारों द्वारा सी.एम. के समक्ष खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को दुरुस्त करवाने व चौक पर ब्रेकर बनवाने के बारे में अवगत कराया गया था जिस पर मुख्यमंत्री महोदय द्वारा समस्या का सकारात्मक रूप से संज्ञान भी लिया गया लेकिन बावजूद इसके मांग ज्यों की त्यों बरकरार है।
ब्रेकर बनने तक चौक पर हो बैरिकेट्स की व्यवस्था : ग्रामीण
बुधवार को हसनपुर चौक पर जाम लगा रहे ग्रामीणों को एन.एच.ए. के अधिकारियों ने 2 दिन में ब्रेकर बनाने के लिए आश्वस्त किया तो ग्रामीणों ने कहा कि चौक पर बैरिकेट्स की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। उक्त घटना के संदर्भ में जब अलेवा थाना प्रबंधक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने 2 बजे जाम खोल दिया है। आवागमन सुचारू ढंग से शुरू करवा दिया है।